बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन तो आपने कर ही दिया होगा और अब आप Bihar Labour Card Status चेक करना चाहते होंगे.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से बिहार लेबर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है?
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
Online Labour Card Status Bihar
Bihar Labour Card Status चेक करने के लिए आपको निचे दी गई चीजों की जरुरत है.
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- इंटरनेट & मोबाइल
Labour Card Status Check Bihar in 5 Steps
स्टेप-1 BOCW की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
स्टेप-2 View Registration Status पर क्लिक कीजिये.
स्टेप-3 मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालिये.
स्टेप-4 अंत में Show पर क्लिक कीजिये.
स्टेप-5 बिहार लेबर कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Steps को फॉलो करने में आपको परेशानी हो रही है और अभी भी आपसे बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक नहीं हो पा रहा है.
तो निचे दिए स्टेप बाई स्टेप गाइड को पढ़िए और लेबर कार्ड स्टेटस चेक कीजिये.
बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? Step by Step
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Bihar Building & Other Construction Workers की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप-2 क्लिक करते ही आप Labour Welfare Department of Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे. यहाँ पर आपको निचे View Registration Status बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे Mobile No. और Aadhaar Card Number पूछा जायेगा.
जो मोबाइल नंबर और आधार आपने Bihar Labour Registration के समय दिया था वही मोबाइल और आधार नंबर डालकर आपको निचे Show बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप-4 Show करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड स्टेटस आ जायेगा. जिसमे लिखा होगा की आप इस तारीख से रजिस्टर्ड है और आप यह काम करते है.
यहाँ पर आपको View Details क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप-5 View Details करते ही आपके सामने आपका Labour Card आ जायेगा, जिसमे आपकी सभी जानकारी होगी जो निम्नलिखित होगी.
बिहार लेबर कार्ड में उपलब्ध लेबर की जानकारी.
- नाम, उम्र, पिता का नाम, पता और फोटो.
- आवेदन संख्या और पंजीकरण तिथि.
- आधार कार्ड और मोबाइल नंबर.
- बैंक का नाम, IFSC कोड और अकाउंट नंबर.
- वैवाहिक स्थिति और नोमनी डिटेल्स इत्यादि.
तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल के जरिये बिहार लेबर कार्ड स्टेटस देख सकते है एवं लेबर कार्ड को भी देख सकते है.
आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले कर अपने मोबाइल में सेव कर सकते है या ऊपर दाहिने तरफ प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करके इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.
बिहार लेबर कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | |
बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे? | |
सरल पेंशन योजना अप्लाई कैसे करे? | |
PM किसान मानधन योजना आवेदन कैसे करे? |
Bihar Labour Card Status Check सम्बंधित सवाल जवाब.
Q1. लेबर रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद Labour Card Status दिखाने लगता है?
Ans: बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने के 1-2 महीने के बाद जब आप अपना स्टेटस चेक करेंगे तो आपको जरुर बिहार लेबर कार्ड स्टेटस दिख जायेगा.
Q2. Bihar Labour Card Status चेक करने पर Your application is not valid दिखाए तो क्या करे?
Ans: यदि स्टेटस चेक करने पर Your application is not valid दिखा रहा है तो इसका मतलब आपका आवेदन रद्द कर दिया गया है.
ऐसे में आपको पुनः आवेदन/रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके लिए आप अपने ब्लॉक में जा सकते है.
Q3. BOCW Bihar Application Status कैसे देखे?
Ans: BOCW बिहार एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए भी आपको ऊपर बताये गए सभी Step (स्टेप 1 से 5 तक) को फॉलो करना होगा.
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Labour Card Status चेक कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Bihar Labour Card Status, बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक, बिहार श्रमिक कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें, लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक बिहार, बिहार लेबर कार्ड चेक कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार लेबर कार्ड स्थिती चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
E sharam card nahin bata raha hai
Vilej jalalpur goh aurangabad
Raviranjan Jee E Shram Card status check karne ke liye aapko E Shram Card Status Check Onlien wala article padhna hoga. OK Aap google me search kijiye E Shram Card Status Check Kaise Kare Niraj For Help aur sabse upar wala article padhiye.
Sir mai v 15jan ko registration Kiya Aaj check kiye to ,
Application is not valid bata raha hai .to phir kya karna padega
Aapko kuchh nahi karna hia aap please wait kijiye. sayad aapne 15 january ko E Shram Portal par registration karwaya hoga. OK Thank You.
I am mine formen by DGMS but no service chance in present time i am unemployed mera labour card banega ya nahi
Jarur ban jayega aap apne block me jaa kar offline form bhar kar jama kijeye.
kyonki filhal aapke apas koi kaam nahi hai.
Abhi jo laber card par 5000 paise milta hai wah wala online kisha kar
Chhabil jee wo to filhal online nahi ho raha hai aur use Offline hi apply kar sakte hai. Aapko Block me jaa kar apply karna hoga. OK Thank You.
Filhal E Shram Card bhi ban raha hai aap usko bhi banwa lijiyega. Jyada jankari ke liye yah article pahdiye – E Shram Card Registration Kaise Kare