Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 नल-जल योजना शिकायत कैसे करे?

यदि आपके गाँव या घर में बिहार नल-जल योजना का पानी नहीं पहुँच पा रहा है अथवा इस योजन से सम्बंधित घोटाला, भ्रस्टाचार और अनियमितता आपको अपने आस-पास देखने को मिल रही है

तो इसे ठीक करने के लिए आप Bihar Nal Jal Yojan Complaint Online कर सकते है, नल-जल योजना शिकायत दार्ज करने एवं उसके निवारण के लिए बिहार साकार ने e-NISHCHAY Portal लंच किया है.

नल-जल योजन शिकायत कैसे करे Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online

ऐसे में यदि आप भी घर बैठ अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से ऑनलाइन बिहार नल जल योजना शिकायत दर्ज करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िये.

Nal Jal Yojana Bihar Complaint

आर्टिकलनल-जल योजना शिकायत
लाभार्थीबिहार के निवासी
कंप्लेंट मोडऑनलाइन
वेबसाइट e-NISHCHAY Bihar
हेल्पलाइनAvailable Soon

बिहार नल-जल योजना शिकायत कैसे करे? Quick Process

  • Step 1 बिहार ई-निश्चय पोर्टल पर जाइए – (Link Available Soon)
  • Step 2 ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे बटन पर क्लिक कीजिये.
  • Step 3 शिकायत फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर Proceed कीजिये.
  • Step 4 OTP के जरिये मोबाइल नंबर को वेरीफाई कीजिये.
  • Step 5 अंत में फाइनल Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

सबमिट करते ही आपका कंप्लेंट सम्बंधित विभाग एवं अधिकारी के पास पहुँच जायेगा और जल्दी ही आपक कंप्लेंट पर एक्शन ले कर आपके शिकायत का निवारण कर दिया जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर बिहार नल-जल योजान कंप्लेंट करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Bihar Nal Jal Yojana Online Complaint @ ई-निश्चय पोर्टल

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके e-Nischay Portal बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 आगे आपको निचे स्क्रॉल करना है और शिकायत दर्ज करे या Register Complaint पर क्लिक करना है.

स्टेप 3 अब आपके सामने नल जल योजना शिकायत फॉर्म खुल कर आ जायेगा, फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी बिलकुल सही-सही भरना है.

जैसे : नाम, पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि. उसके बाद बॉक्स में अपनी शिकायत लिखना है की आपको क्या समस्या है?

स्टेप 4 अंत में आपको कैप्चा भर कर Proceed बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा.

स्टेप 5 अंत में आपको बॉक्स में OTP डालकर और कैप्चा भर कर फॉर्म फाइनल Submit कर देना है.

स्टेप 6 शिकायत फॉर्म सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर मैसेज के जरिये आपको मिल जायेगा. जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत की स्थिति भी चेक कर सकते है.

जल्दी ही सम्बंधित विभाग दारा आपके कंप्लेंट पर सुनवाई होगी और आपकी शिकायत का निवारण किया जायेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से Bihar Nal Jal Yojan Complaint Online कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है.

e Nischay App डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे?

पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी ने पिछले सप्ताह ई निश्चय पोर्टल लंच करते हुए कहा की नल-जल योजन सम्बंधित शिकायत करने के लिए लोगो E Nischay App का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

अगले सप्ताह से ई निश्चय ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जायेगा जहाँ से इस ऐप को डाउनलोड करके उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

E Nischay App पर शिकायत दर्ज होते ही उसके निवारण के लिए सम्बंधित कर्मी आपसे संपर्क करेंगे और आपकी शिकायत को दूर किया जायेगा.

FAQ: Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1 e Nishcay Portal क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे?

Ans: बिहार राज्य में चल रही नल जल योजना एवं अन्य निश्चय योजनाओं से सम्बंधित कंप्लेंट कंप्लेंट करने के लिए e Nischay Portal को लंच किया गया है.
ऊपर आर्टिकल में बताये गए तरीके से आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Q2 Nal Jal Yojna Bihar Online Complaint Number क्या है?

Ans: वर्तमान में कोई भी टोलफ्री, कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर नहीं है जहाँ आप डायरेक्ट अपनी शकायत दर्ज करा सके. आपको ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही शिकायत दर्ज करना होगा.

Q3 बिहार नल-जल योजन ऑफलाइन शिकायत कहाँ और कैसे करे?

Ans: यदि आप ऑफलाइन शिकायत करना चाहते है तो आपको अपनी शिकायत एक कागज पर लिख कर अपने आस-पास के कुछ लोगो से उसपर हस्ताक्षर करवा कर अपने पंचायत कचहरी में सरपंच या मुखिया के पास जमा करना होगा.

बिहार में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु अन्य आर्टिकल

➤➤मुख्यमंत्री जनता दरबार में ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?
➤➤बिहार पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
➤➤Bihar Mukhyamantri Janta Darbar Complaint Status Check Online

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “नल-जल योजन शिकायत कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: e Nischay Portal, Bihar Nal Jal Yojana Complaint Kaise Kare e-NISHCHAY Complaint Online, ई निश्चय पोर्टल, Bihar Nal Jal Yojana Complaint, Nal Jal Yojna Bihar Complaint Number, नल जल योजना शिकायत नंबर बिहार, बिहार नल-जल योजन शिकायत कैसे करे? इत्यादि

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार नल जल योजना शिकायत ऑनलाइन करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए www.NirajForHelp.com पर रेगुलर विजिट करें.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

8 thoughts on “Bihar Nal Jal Yojana Complaint Online 2022 नल-जल योजना शिकायत कैसे करे?”

  1. आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी
    मैं संजय कुमार सिंह ग्राम सरैत पोस्ट भागर थाना सिसवन जिला सिवान राज्य बिहार का निवासी हूं हमारा पंचायत भागर पड़ता है हमारे मुखिया द्वारा हमारे गांव के दारुबाज आदमी दिनेंद्र सिंह को 500 देके सुबह शाम चलवाया जाता है लेकिन दिनेन्द्र सिंह समय पर पानी चलाता नही है अपना मनमौजी जब उसको आवश्यक होता है वो अपना काम से चलाता है जिससे पूरे गांव के लोग को पानी का किल्लत हो गया है दिनेंद्र सिंह पैसा लेके गांव में नल जल योजना का मोटर का उपयोग पटवन में कर रहा है और उस पैसा से दारू पी। रहा है

    Reply
  2. हेल्लो sr हमारे गांव में nal jal ka पानी बिजली चोरी कर के चलता है बिजली बिल नहीं भरता है और लगभग 3 महीना से पानी चला रहा है टाइम से पैसा भी ले रहा है हमलोग से

    Reply
    • Jageep jee aapke gaanv me jab time to time paani aata hi hai to badhiya baat hai
      Rahi baat bijli chori karne ki to uske upar main ek article jaldi hi likhne wala hun aap us article ko jarur padhiyega uske baad aap badi hi aasani se
      Bihar Bijli Bill Complaint Online kar payenge.

      Reply
  3. हेलो सर जी, हमारे गांव में नल जल का टंकी लग चुका है, पीछले 10 महीने से हम वार्ड में पानी दे रहे हैं, मगर हमें अभी तक एक पैसा नहीं मिला है, प्लीज़ आप हमारी मदत करें

    Reply
  4. Roza jalalpur wale gali ma kafi samay sa nal kharab ho rhi h or pani ki samasia sa bhaut he he pareshan h plz kripya kr ka nal sudha kar koy bhi nal ko shi nhi krba rha es karan sabhi bhaut he pareshani utha rha h dhanyavad my contact number 784007ZXXXX

    Reply

Leave a Comment