Saral Pension Yojana 2021 Apply & Full Details Hindi

यदि आप भी 1 बार प्रीमियम जमा करके जीवन भर पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो आपको Saral Pension Yojana (सरल पेंशन योजना) के लिए अप्लाई जरुरु करना चाहिए.

Saral Pension Yojana All Details Hindi by Nirajforhelp.com

सरल पेंशन योजना आवेदन करने के बाद आपको प्रीमियम के हिसाब से हर महीने पेंशन मिलना सुरु हो जायेगा.

साथ ही साथ आप जब चाहे अपने प्रीमियम की पूरी राशी एकमुश्त निकालकर इस योजना से बाहर हो सकते है. आपको आपके प्रीमियम का 100 प्रतिशत वापस मिल जायेगा.

Saral Pension Yojana 2021

आर्टिकल सरल पेंशन योजना
लाभार्थी सभी भारतीय (न्यूनतम आयु 40 वर्ष)
आवेदन सुरु1 अप्रैल 2021 से
न्यूनतम निवेश2 लाख रुपये

IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) ने सभी बिमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना की सुरुआत 1 अप्रैल से करने के लिए कहा है.

सरल पेंशन योजन की सभी शर्ते सभी बिमा कंपनियों के लिए एक जैसी ही होगी इसलिए उपभोक्ता किसी भी बिमा कंपनी के पास इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.

सरल पेंशन योजना क्या है?

नौकरी से रिटायर्मेंट के बाद नियमित आय जारी रखने के लिहाज से यह योजना काफी बढ़िया है.

यदि आप इस योजना के तहत 2 लाख रुपये जमा करते है तो पेंशन के रूप में प्रतिमाह आपको 1 हजार या 12 हजार रुपये वार्षिक के रूप से पेंशन मिलेगा.

सरल पेंशन योजना क्या है BY NirajForHelp.com

आपको ज्याद पेंशन चाहिए तो आपको ज्यादा पैसे जमा करने होंगे. जैसे 10 लाख जमा करने पर 5 हजार पेंशन प्रति महिना, 20 लाख जमा करने पर 10 हजार रुपये प्रति महिना इत्यादि.

सरल पेंशन स्कीम के लाभ

सरल पेंशन योजना के बहुत सारे लाभ है जिनमे से कुछ विशेष लाभ निचे दिए गए है.

  • बिमा खरीदने के लिए सिर्फ एक ही बार भुगतान करना है.
  • पेंशन का भुगतान तिन तरीको से होगा प्रतिमाह, छःमाही और वार्षिक
  • खरीद मूल्य की 100 % वापसी के साथ लाइफ एन्युटी.
  • बीमा धारक के देहांत के बाद जीवनसाथी को एन्युटी मिलेगी.
  • नॉमिनी को 100 % जमा राशी वापस मिलेगी.
  • पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद कभी भी आप लोन ले सकते है.

Saral Pensio Yojana के लिए योग्यता

आवेदक की आयु

योग्यतान्यूनतमअधिकतम
आयु40 वर्ष80 वर्ष
पॉलिसी खरीद2 लाख रुपयेकोई सीमा नहीं

सरल पेंशन योजन | कितना निवेश करने पर कितना पेंशन मिलेगा

निवेशित रकमप्रतिमाह मिलने वाली पेंशन राशी
2 लाख 1 हजार
3 लाख 1.5 हजार
5 लाख 2.5 हजार
10 लाख 5 हजार
20 लाख10 हजार

Saral Pension Yojana Apply कैसे करे?

सरल बिमा योजन का लाभ लेने के लिए आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है.

पहला तरीका: ऑफलाइन बिमा एजेंट के माध्यम से
दूसरा तरीका: ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से

ऑफलाइन सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

स्टेप #1. अपने नजदीक के किसी भी बिमा एजेंट के पास जाइए और उनसे सरल पेंशन योजना में निवेश करने के बारे में कहिये.

स्टेप #2. बिमा एजेंट आपको एक फॉर्म देंगे और आपसे जरुरी डॉक्यूमेंट का ज़ेरोक्स लेंगे, जैसे आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.

स्टेप #3. फॉर्म भर कर बिमा एजेंट आपको हस्ताक्षर करने के लिए कहेंगे. आपको एक बार फॉर्म को सही से पढ़ लेना है और सब कुछ सही होने पर हस्ताक्षर करके पेमेंट जमा कर देना है.

स्टेप #4. कुछ दिन बाद बिमा एजेंट आपको सरल बिमा पॉलिसी की ओरिजिनल हार्ड कॉपी आपको दे देंगे और अगले महीने से आपके खाते में पेंशन राशी आनी सुरु हो जाएगी.

ऑनलाइन सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Policy Bazar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. अब आप पॉलिसी बाज़ार की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.

स्टेप #2. आगे आपको अपनी मन पसंद बिमा कंपनी को सेलेक्ट करना है और Get Details पर क्लिक करना है.

स्टेप #3. अब आपसे आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डाल कर View Plans पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

ऑनलाइन सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे

स्टेप #4. अब आगे आपको अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे जन्मतिथि, पिताजी का नाम एड्रेस, ईमेल आईडी, और सभी जानकारी जो-जो आपसे पूछी जाए सभी जानकारी भर कर फॉर्म सबमिट करके ऑनलाइन पेमेंट कर देना है.

स्टेप #5. अब आपके ईमेल आईडी पर ईमेल के जरिये सरल पेंशन योजन / सरल बिमा योजन की रिसीविंग भेज दी जाएगी जिसका प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

तो इस प्रकार से आप दोनों तरीके से सरल पेंशन योजन के लिए आवेदन कर सकते है और प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर सकते है.

FAQ: Saral Pension Scheme से सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. सरल पेंशन योजना आवेदन के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

Ans: सरल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 40 साल और अधिकतम 80 साल होनी चाहिए.

Q2. सरल पेंशन योजन में पेंशन कितने दिन तक मिलेगा?

Ans: जब तक पॉलिसी धारक जिन्दा है तब तक उनको पेंशन मिलेगा. Policy Holder के मृत्यु बाद उनकी पत्नी जब तक जीवित रहेंगी उनको भी पेंशन मिलगा.

Q3. क्या सरल पेंशन योजन में पैसे निवेश करना सही होगा?

Ans: बिलकुल सही होगा ! सरल पेंशन योजन की सभी कार्यप्रणालियों पर भारत सरकार के IRDAI विभाग द्वारा कड़ी निगरानी राखी जाती है. जिससे इसमें पैसो के ऊपर जोखिम 100 प्रतिशत तक ख़तम हो जाता है. इसलिए आपको सरल पेंशन योजन में जरुर निवेश करना चाहिए.

भारत सरकार की अन्य योजनायें

New icon by NirajForHelp.comप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
New icon by NirajForHelp.comप्रधामंत्री किसान मानधन योजना
New icon by NirajForHelp.comप्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
New icon by NirajForHelp.comएक परिवार एक सरकारी योजन

विचार निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Saral Pension Yojana Apply & Full Details” बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे सरल पेंशन योजन से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: सरल पेंशन योजना क्या है, सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे, सरल पेंशन योजन के लाभ क्या है, सरल पेंशन योजन आवेदन के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है सरल पेंशन योजन से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

6 thoughts on “Saral Pension Yojana 2021 Apply & Full Details Hindi”

  1. इसको बिना गंभीर बीमारी के भी क्या सरेंडर कर पैसे पा सकते है? अगर हां तो कितनी अवधि बाद और कितने प्रतिशत

    Reply

Leave a Comment