UMID Medical Card Download PDF 2024 ऐसे करे रेलवे मेडिकल कार्ड डाउनलोड

यदि आप भी उम्मीद कार्ड डाउनलोड करना चाहते है और उसका प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रखना चाहते है तो यह आर्टिकल UMID Medical Card Download PDF आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

UMID Card Download PDF उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड डाउनलोड कैसे करे

इस आर्टिकल में हम जानेंगे रेलवे मेडिकल कार्ड डाउनलोड कैसे करे? और इसके क्या-क्या फायदे है?

UMID Railway ID Card Download PDF 2024

आर्टिकलUMID रेलवे मेडिकल कार्ड डाउनलोड
लाभार्थीसभी रेलवे कर्मचारी
लाभमुफ्त मेडिकल
वेबसाइटumid.digitalir.in
UMID फुल फॉर्मUnique Medical Identity CarD

UMID medical Card Download PDF @ umid.digitalir.in

  1. UMID Digital की वेबसाइट पर जाइए – umid.digitalir.in
  2. मेनू में Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  3. Employee P.F No. या Pensioner PPO No. और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये.
  4. आगे UMID (Employee/Pensioner) पर क्लिक कीजिये.
  5. अंत में View/Download Medical Card पर क्लिक कीजिये.

उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी हो जायेगा और आपके मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में UMID Card PDF Download हो जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

UMID रेलवे मेडिकल कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके UMID (Unique Medical ID Card) की ऑफिसियल वेबसाइट के लॉग इन पेज पर जाना है.

स्टेप 2 आगे आपको अपना Employee P.F No. या Pensioner PPO No. डालकर पासवर्ड लिखना है और कैप्चा भर कर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Login on UMID Portal for Umid Medical Card Download

स्टेप 3 अब आपके सामने आपक मास्टर डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको UMID (Employee/Pensioner) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UMID Portal Master Dashboard View

स्टेप 4 अब आपके सामने UMID Dashboard खुल कर आ जायेगा. यहाँ आपको आपका PF/PPO Number, Departmnet Name, SC Reason Code इत्यादि सभी चीज देखने को मिल जायेगा.

अब आपको बाएँ तरफ दिए गए मेनू में View/Download Medical Cards पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

View or Download UMID Railway Medical Card

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने आपके पुरे परिवार के सभी लोगो की लिस्ट खुल कर आ जाएगी. जिनका नाम UMID Portal पर रजिस्टर हुआ है.

आपको जिस व्यक्ति का UMID Medical Card Download करना है उसके नाम के सामने दिए गए Download बटन पर आपको क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

UMID Medical Card Download

स्टेप 6 अब आपके मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में उम्मीद मेडिकल कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा और ओपन करने पर आपके सामने कुछ इस प्रकार से खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

UMID Card Download Online

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से रेलवे उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

और इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है और जब चाहे जहाँ चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते है.

FAQ: UMID Card Download PDF सम्बंधित सवाल-जवाब

उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड करने में कितना समय लगता है?

ऑनलाइन UMID मेडिकल कार्ड डाउनलोड करने में मात्र 2-3 मिनट का समय लगता है.

How to Download UMID Card Online?

ऑनलाइन उम्मीद कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको https://umid.digitalir.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर लॉगिन करना होगा.

uMID Card एवं रेलवे मेडिकल कार्ड सम्बंधित आर्टिकल

UMID रेलवे मेडिकल कार्ड सम्बंधित आर्टिकल

➤➤UMID रेलवे मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
➤➤ UMID रेलवे उमीद मेडिकल कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
➤➤ UMID Medical Card Hospital List – Privet & Government

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखें

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UMID Card Download कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे UMID रेलवे मेडिकल कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है रेलवे कर्मचारी उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

6 thoughts on “UMID Medical Card Download PDF 2024 ऐसे करे रेलवे मेडिकल कार्ड डाउनलोड”

  1. सर मेरा umid card को डाउनलोड करने पर blank रहता है क्या करूँ जिससे मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का download हो सके।

    Reply
    • Sandeep jee kabhi kabhi UMID Card ki official website me error aane ki wajah se Blank Card show karta hai. Ya fir ye bhi ho sakta hai ki aapke card me aapke parivar ke logo ka naam juda hi nahi ho. Please aap apne department me kisi adhikari se baat kijiye. Wo aapki samasya ka samadhan jarur kar denge. OK Thank You.

      Reply
    • राजेश जी इसके लिए आपको विभागी कर्मचारी से संपर्क करना होगा तभी आपका कार्ड दोबारा एक्टिवेट होगा. मैं विभागीय कर्मचारी नहीं हूँ.

      Reply
    • K. Rajlaxmi jee I Think you are not following step by step process. Please try again the process is exact same as i written in this article. IF still you are facing problem then you can contact with us on Whatsapp @ 7250224070

      Reply

Leave a Comment