क्या आपने भी रेलवे उम्मीद कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और अब Online UMID Card Status Check करना चाहते है? तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल से रेलवे उम्मीद मेडिकल कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? और UMID Card एक्टिव है या इनएक्टिव कैसे जाने?
UMID Card Status Check 2024
आर्टिकल | उम्मीद कार्ड स्टेटस चेक |
लाभार्थी | रेलवे कर्मचारी |
चेकिंग टाइम | 2 मिनट |
डायरेक्ट लिंक | Check Now |
वेबसाइट | umid.digitalir.in |
होमपेज | NirajForHelp.com |
UMID Card Application Status Check – Quick Process
- UMID Medical की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मेनू में दिए गए Login बटन पर क्लिक कीजिये.
- Employee P.F No./Pensioner PPO No. एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये.
- UMID (Employee/Pensioner) पर क्लिक कीजिये.
- अंत में My Application Status पर क्लिक कीजिये.
उम्मीद मेडिकल कार्ड आवेदन की स्थिति आपके सामने होगी और आपको पता चल जायेगा की आपका उम्मीद कार्ड बनवाने के लिए आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट?
नोट: वैसे तो UMID Railway Medical Card Registration करने के 1-2 सप्ताह के भीतर आपका कार्ड बन जाता है, लेकिन कभी-कभी ज्यादा समय भी लग जाता है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके UMMID Medical Card Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को पढ़िए.
UMID कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? PF No. या PPO Number से
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उम्मीद डिजिटल इंडियन रेल की ऑफिसियल वेबसाइट के लॉग इन पेज पर जाना है.
स्टेप 2 आगे आपको अपना Employee P.F No./Pensioner PPO No. और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने उम्मीद एम्प्लोयी/पेंशनर का डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ आपको UMID (Employee or Pensioner) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो है.
स्टेप 4 आगे आपके सामने जो ऑप्शन खुलेगा उसमे से आपको My Application Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लीक करते ही आपके सामने UMID Card Status खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको देखने को मिल जायेगा की आपका उम्मीद कार्ड बना है या नहीं? जैसा निचे फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से उम्मीद मेडिकल कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका कार्ड बना है या नहीं?
FAQ: UMID Medical Card Status Check सम्बंधित सवाल-जवाब
Inactive UMID Card Status चेक कैसे करे?
वैसे उम्मीद मेडिकल कार्ड जो बहुत दिन से एक्टिव नहीं है सायद जो इनएक्टिव हो गए है उनका स्टेटस भी देखने के लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप को ही फॉलो करना है.
UMID Card Change Status कैसे देखे?
यदि आपने उम्मीद मीडियल कार्ड में चेंज या सुधार करने के लिए अप्लाई किया है और उसका स्टेटस देखना चाहते है तो भी आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप को ही फॉलो करना है.
uMID Medial Card सम्बंधित आर्टिकल
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखें
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UMID Card Status Check कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उम्मीद मेडिकल कार्ड स्टेटस चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है रेलवे कर्मचारी उम्मीद मेडिकल कार्ड स्टेटस देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
I am facing the issue where the application status is with the settlement officer and there is no further progress since past 45 days. Can you help also can u share the number of the customer care
Rahul jee, I already mentioned Customer Care number in the article.
And as you told that your application is in process since 45 days.
So I suggest you that please be patience and wait for some days more.
Because Its take time to verify your details. Some time It can be technical issue, or sometime it can be official officers issue.
How I can contact with Settlement Clerk. I apply for my UMID card on 12/11/2021 but card is rejected due to feed my date of birth as date of death, corrected on 9/12/2021 but again rejected due to my husband date of birth mismatch I went again and corrected it but no response till now.
Shail Shrama jee then you have should call on UMID Helpline number they will provide the best solution for your problem. I hop you get the solution as soon as possible.
I am facing the issue where the application status is with the settlement officer and there is no further progress since past 45 days. Can you help also can u share the number of the customer care
Dhiren Jee You have to wait for the application processed, I cant help to you. And as you wish the customer care number of UMID Card is 9007041639.
I hope this will help you