केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारी एवं उनके आश्रितों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए उम्मीद पोर्टल लंच किया है. यदि आप भी UMID Card Registration ऑनलाइन करना चाहते है
तो यह आर्टिकल रेल कर्मचारी उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
UMID ID Card Online Registration
आर्टिकल | उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | रेलवे कर्मचारी |
लाभ | मेडिकल सुरक्षा |
वेबसाइट | Umid.digitalir.in |
हेल्पडेस्क | क्लिक करें |
UMID Medical Card Registration कैसे करे? Quick Process
- Step 1 उम्मीद डिजिटल पोर्टल पर जाइए – UMID Digital
- Step 2 Register Here बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 Employee या Pensioner सेलेक्ट कीजिये.
- Step 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये.
- Step 5 अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
उम्मीद ID कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Documents for UMID Card Online Registration
- Aadhar Card
- PAN Card
- Employee Card
- Mobile Number
- Email ID
- Other Need Documents
उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यता
- आवेदक भारतीय भारत का नागरिक हो
- आवेदक भारतीय रेलवे कर्मचारी हो
- आवेदक के पास भारतीय रेलवे द्वारा जारी किया गया Employee कार्ड हो
UMID Card Registration कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके UMID Digital पोर्टल के UNIQUE MEDICAL IDENTITY CARD पेज पर जान है.
स्टेप 2 आगे आपको Register Here बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटे में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने User Registration करने के लिए पेज खुल कर आ जायेगा.
यदि आप एम्प्लोयी है तो आपको Employee पर क्लिक करना है और यदि आप पेंशनर है तो आपको Pensioner पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 आगे आपको अपना EMPLOYEE PF NO, PAN NUMBER और जन्मतिथि डालकर Validate Details बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपका Employee Name खुल कर आ जायेगा. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Verify OTP पर क्लिक करना है. पुनः आपको अपना पासवर्ड डालकर Register बटन पर क्लिक करना है.
इस प्रकार से आपका उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जायेगा. अब आगे आपको उम्मीद पोर्टल पर लॉगिन करना है.
UMID Medical Card के फायदे क्या-क्या है?
- रेलवे कर्मचारी देश के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा पाएंगे.
- वैसे रेलवे कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 47,600 रूपया है उनका एवं उनके परिवार का इलाज जनरल वार्ड में होगा
- वैसे रेलवे कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 47601 से 63,100 रुपये के बिच है उनका एवं उनके परिवार का इलाज सेमी प्राइवेट वार्ड में होगा.
- वैसे रेलवे कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 63101 रुपये से अधिक है उनका एवं उनके परिवार का इलाज प्राइवेट वार्ड में होगा.
उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद UMID Portal Login कैसे करे?
स्टेप 1 उम्मीद डिजिटल पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 2 आगे आपको अपना Employee P.F No. / Pensioner PPO No. डालकर पासवर्ड डालना है और कैप्चा भर कर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 इस प्रकार से आप उम्मीद पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे और आपके समाने आपका डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. जैस निचे फोटो में है.
यहीं से आपUMID (Employee) – Smart & Unique Medical Identity Card पर क्लिक करके सभी चीजे मैनेज कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से UMID Card Registration & Login बड़ी ही आसानी कर सकते है और UMID Card बनवा कर इस एमैनेज भी कर कर सकते है.
FAQ: UMID Card Registration & Login सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1 उम्मीद मेडिकल कार्ड सम्बंधित अधिकारी पोर्टल कौन सा है?
Ans: UMID Card Registration, Login, Download & Print सम्बंधित सभी कामो के लिए सरकार ने एक पोर्टल लंच क्या है जिसका नाम है UMID Digital इसका ऑफिसियल लिंक है umid.digitalir.in
Q2 Railway UMID Card Card के क्या लाभ है?
Ans: रेलवे उम्मीद कार्ड के जरिये रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सभी लोग देश के किसी भी हॉस्पिटल में इलाज करावा पाएंगे एवं सभी लोग मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में इस कार्ड में स्टोर भी कर पाएंगे.
Q3 एम्प्लाई कनेक्ट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन कब और कहाँ हुआ?
Ans: एम्प्लाई कनेक्ट 2.0 प्रोग्राम का आयोजान नई दिल्ली के स्टेट एंट्री रोड, रेलवे क्लब में जून 2019 में हुआ.
Q4 UMID का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: UMID का फुल फॉर्म है Unique Medical Identity carD जिसका हिंदी अर्थ है यूनिक चकित्सा पहचान पत्र.
योजना सम्बंधित सम्बंधित अन्य आर्टिकल
➤➤ | डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? |
➤➤ | UMID Card Download कैसे करे? |
➤➤ | ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
➤➤ | COVID Vaccine Registration Online कैसे करे? |
➤➤ | SAHAJ Portal Registration कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखें
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UMID Card Registration Online Kaise Kare” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UMID Card Registration, UMID Medical Card Apply, UMID Railway Medical Card Registration, UMID ID Card Online Registration, Umid Digital Portal Login Kaise Kare, रेल कर्मचारी उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है रेलवे कर्मचारी उम्मीद मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन या उम्मीद पोर्टल लॉगिन से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.