Bihar Character Certificate Download 2024 | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

यदि आप भी ऑनलाइन बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है और उसका प्रिंटआउट निकलना चाहते है, तो यह आर्टिकल Bihar Character Certificate Download आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Bihar Character Certificate Download Online बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे

बिहार चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के 14-15 दिन बाद आपका चरित्र प्रमाण पत्र बन जाता है और आपके मोबाइल + ईमेल पर मैसेज भी आ जाता है.

Character Certificate Download Bihar

आर्टिकलबिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड
लाभार्थीबिहार राज्य के निवासी
डाउनलोड मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटServiceOnline.bihar.gov.in
हेल्पलाइन ईमेलServiceonline.bihar@gov.in

नोट: Character Certificate को शुद्ध हिंदी में चरित्र प्रमाणपत्र भी कहते है. इसलिए आर्टिकल में मैंने Bihar Character Certificate और बिहार चरित्र प्रमाण पत्र दोनों शब्द का इस्तेमाल किया है.

बिहार कैरक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? Quick Process

  1. Service Online Bihar की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. नागरिक अनुभाग के निचे सर्टिफिकेट डाउनलोड करें पर क्लिक कीजिये.
  3. सर्विस में RTPS सेलेक्ट कीजिये और Application Number डालिए
  4. अंत में Applicant Name सही से डालकर Download Certificate button पर क्लिक कीजिये.
  5. Bihar Character Certificate Download हो जायेगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के जरिये घर बैठे बिहार चरित्र प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Character Certificate Download करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.

3 तरीके – बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के

बिहार में ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के 3 तरीके है तीनो तरीके बेहद ही आसान और सटीक है जो तरीके निम्नलिखित है

  1. Serviceonline.bihar.gov.in की वेबसाइट से.
  2. ईमेल आईडी पर प्राप्त ईमेल से.
  3. मोबाइल पर प्राप्त हुए मैसेज से.

Bihar Character Certificate Download from Serviceonline.bihar.gov.in

तीनो तरीकों में से सबसे बढ़िया यही तरीका है – सर्विस ऑनलाइन बिहार की वेबसाइट से चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का तरीका जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Service Online Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और नागरिक अनुभाग के निचे दिए गए ऑप्शन बने आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.

Bihar Character Certificate Download from RTPS Portal

स्टेप 3 आगे आपको Application Ref. Number के निचे बॉक्स में आवेदन संख्या डालना है और उसके Applicant Name बॉक्स के निचे अपना नाम अंग्रेजी में लिख कर Download Certificate बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Character Certificate Download Online

अब आपके मोबाइल फोन या लैपटॉप में आपका चरित्र प्रमाणपत्र का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जायेगा, जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर आप जब चाहे जहाँ चाहे इस्तेमाल कर सकते है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

Bihar Character Certificate Download from Email ID

आवेदन करते समय जो ईमेल आईडी आप फॉर्म में भरते है उसी ईमेल आईडी पर कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनने के बाद पीडीऍफ़ के रूप में ईमेल के माध्यम से आ जाता है.

जिसे आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा.

स्टेप 1 अपने मोबाइल या लैपटॉप में वही ईमेल खोलिए जो ईमेल आईडी आपने Bihar Character Certificate Apply करते समय फॉर्म में भरा था.

स्टेप 2 अब उसके सर्च बार में RTPS लिख कर सर्च कीजिए. उसके बाद RTPS-GAD Application Delivery और आपके आपका नाम वाला ईमेल पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 जैसे ही ईमेल खुलेगा इसमें आपको आपका नाम और आवेदन संख्या लिखा हुआ मिल जायेगा.

साथ ही साथ निचे आपका कैरक्टर सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ फ़ाइल में अटैच होगा. आपको इसी पीडीऍफ़ फ़ाइल को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है.

Bihar Character Certificate Download from Mobile Massage

बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट बनने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाता है जिसपर लिखा होता है की “आपका प्रमाणपत्र बन गया है इसे डाउनलोड करने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये”

आपको बस वह मैसेज खोलना है और उसमे दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करना है.

उसके बाद आपके मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र कुल जायेगा और उसमे एक पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगी. यह आपका चरित्र प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ फ़ाइल होगा.

अब आपको इसे ओपेन कर इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है या इसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है. आपका काम हो जायेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से ऊपर बताये गए तिन तरीको से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

FAQ: Bihar Character Certificate Download संबंधित सवाल-जवाब

बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट अप्लाई करने के कितने दिन डाउनलोड कर सकते है?

Ans: आवेदन करने के 14-15 दिन बाद आपका प्रमाणपत्र बन कर तैयार हो जाता है और आपके मोबाइल पर मैसेज भी आ जाता है. उसके बाद आप बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है

क्या बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड एवं प्रिंट करवाने के बाद इसपर अधिकारी से हस्ताक्षर करा कर मोहर भी लगवाना पड़ता है?

Ans: नहीं ! बिहार चरित्र प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ फ़ाइल पर पहले से ही डिजिटल हस्ताक्षर एवं मोहर किया हुआ रहता है जो नॉर्मली नहीं दिखाई देता है. आपको इसपर कुछ भी करवाने के जरुरत नहीं है.

बिहार सरकार द्वारा अन्य प्रमाणपत्र बनवायें

New icon by NirajForHelp.com Bihar Residence Certificate Apply Online
New icon by NirajForHelp.com Bihar Income Certificate Apply Online
New icon by NirajForHelp.com Bihar Caste Certificate Online Apply
New icon by NirajForHelp.comBihar EWS Certificate Apply Online

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Character Certificate Download करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Online Bihar Character Certificate Download, Download Bihar Character Certificate Online, Download Character Certificate in Bihar, Bihar Character Certificate PDF Download, Character Certificate Online Bihar Download, Download Police Character Certificate Bihar, बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड, बिहार पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र डाउनलोड, बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

हमारे साथ सोशल मिडिया ग्रुप में जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment