क्या आप बिहार राज्य से है और जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है? तो यह आर्टिकल Bihar Caste Certificate Online Apply आप ही के लिए है.

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की घर बैठे बिहार जाति प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? एवं इसके लिए आपको कौन-कौन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?
लेकिन इससे पहले जाती प्रमाणपत्र से सम्बंधित कुछ जानकारी जान लेते है.
जाती प्रमाणपत्र क्या है इसकी आवश्यकता क्यों होती है?
जाती प्रमाणपत्र सरकार के द्वारा जारी होने वाला एक दस्तावेज है जिसके जरिये किसी व्यक्ति विशेष की जाती के बारे में पता चलता है, की वह किस जाती का है.
जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता निम्नलिखित कार्यो के लिए हो सकती है.
- सरकारी नौकरी में आरक्षण के लिए.
- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए.
- सरकारी नौकरी के लिए आवेदन में आयु छुट के लिए.
- नौकरी के लिए फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्छुक में छुट के लिए.
- स्कुल या कॉलेजों में नामांकन के समय नामांकन शुल्क में छुट के लिए.
जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट
घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास निचे बताई गई सभी चीजे उपलब्ध होनी चाहिए.
- आधार कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बिहार जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई Quick Process
स्टेप #1. बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट ServicePlus पर जाइए. Click Here
स्टेप #2. लॉग इन पर क्लिक करके अपना Login ID और OTP/Password डालकर Login कीजिये.
स्टेप #3. अब Menu में बने Apply for services > View all available services ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #4. आगे Search में Caste लिख कर सर्च कीजिये और Issuance of Caste Certificate at CO level वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #5. अब आपके सामने Form- जाती प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र (अंचलाधिकारी स्तर से) खुलकर आ जायेगा.
स्टेप #6. फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
स्टेप #7. अंत में सभी जानकारी सही-सही चेक करके ठीक होने पर फॉर्म को Final Submit कर दीजिये.
आवेदन करने के 10 दिन बाद में आपका Caste Certificate बन जाएगा. उसके बाद आप इसी वेबसाइट से इसे डाउनलोड भी कर सकते है. आपको ब्लॉक या थाने में जाने की जरुरत भी नहीं होगी.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करने में आपको समस्या आ रही है तो अब आपको ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र बनवाने के निचे स्टेप बाई स्टेप पूरी गाइड को पढना होगा.
Bihar Caste Certificate Online Apply कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार की ServicePlus की ऑफिसियल वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको लॉग इन पर क्लिक करना है और अपना Login ID और Password डालकर लोगिन कर लेना है.

नोट: यदि आपके पास Login ID और पासवर्ड नहीं है इसका मतलब आपने सर्विसप्लस बिहार की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण नहीं किया है. लॉग इन आईडी और पास्वोर्ड प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके जल्दी से अपना ServicePlus Bihar Registration कर लीजिये. उसके बाद आगे के स्टेप फॉलो कीजिये.
स्टेप #3. यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आपके पास Login ID और पासवर्ड है तो दोनों डाल कर कैप्चा भरने के बाद LOG IN बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #4. लॉग इन करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा जिसमे आपको निचे बताये गए तरीके के अनुसार ServicePlus पर उपलब्ध सर्विस में से जाती प्रमाण पत्र सर्विस को ढूँढना है.
- a. ऊपर बाएँ तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक कीजिये.
- b. उसके निचे खुले ऑप्शन Apply for Services पर क्लिक कीजिये.
- c. उसके निचे खुले नये ऑप्शन View all available services पर क्लिक कीजिये.

अब आपके सामने ServicePlus Bihar की वेबसाइट पर जितनी भी सर्विस है जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है उन सभी सर्विस की लिस्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगी.
स्टेप #5. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा इसमें Search वाले ऑप्शन में Caste लिख कर सर्च करना है और 1 नंबर पार आने वाले ऑप्शन Issuance of Caste Certificate at CO level पर क्लिक करना है. जैस निचे फोटो में है.

स्टेप #6. क्लिक करते ही आपके सामने जाती प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है. जैसे निचे बताया गया है.
सबसे पहले आवेदक का विवरण में आपको लिंग, अभिवादन, नाम, माता-पिता का नामा, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पूरा एड्रेस भरना है. (आधार नंबर नहीं भरना है नहीं तो OTP पूछने लगेगा) इसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है.

स्टेप #7. इसके निचे आपको अन्य डिटेल्स में अपना पेशा, वर्ग और जाती सेलेक्ट करना है. यदि आपको अपना वर्जा और जाती पता नहीं है तो आप अपने अगल-बगल बड़े लोगो से पूछ सकते है.

स्टेप #8. अंत में आपको I Agree पर टिक करना है और कैप्चा कोड भर के Proceed बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

इसके बाद आपको Attach Annexure पर क्लिक करके आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है

स्टेप #9. आगे आपको दस्तावेज में आधार कार्ड चुनना है और Choose File पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को jpg या pdf में सेलेक्ट करके अपलोड करना है और Save Annexure पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #10. अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. फाइनल सबमिट होने के बाद आपको एक रिसीविंग मिलेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

Old Wayt To Apply Caste Certificate Online in Bihar
बिहार जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना है.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है RTPS Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगी.
यहाँ पर आपको बाएँ तरफ बने मेनू में Apply Online पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. आगे आपके सामने महत्वपूर्ण सूचना खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आपको सुचना सही से पढ़ लेना है. और मैं सहमत हूँ पर क्लिक करना है.

स्टेप #4. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको आप अपना प्रमाण पत्र कहाँ से प्राप्त करना चाहते हैं इसके निचे Block(प्रखंड) पर टिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. आगे आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर, नाम हिंदी और अंग्रेजी में और अपना मोबाइल नंबर डालना है.
इसी फॉर्म में आपको एक ऑप्शन मिलेगा Certificate यहाँ पर आपको जाती प्रमाण पत्र चुनना है और Next बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #6. अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. आगे इस ओटिपी को डालना है और Verify Code बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #7. वेरीफाई करने के बाद आपके सामने जाती प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र खुल कर आएगा जहाँ पर आपको अपना सभी डिटेल्स सही-सही भरना है.
जैसे अभिवादन, माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी में, अपना पूरा पता और आप किस जाती से है इत्यादि. जैसा निचे फोटो में है.

सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #8. अब आगे आपके सामने स्वयं सपथ पत्र आ जायेगा. यहाँ पर आपको मैं सहमत हूँ पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #9. सबमिट करते ही आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और आपको एक रिसीविंग मिल जाएगा. जिसपर आपके द्वारा दिया गया डिटेल्स होगा और यह भी लिखा होगा की जाती प्रमाणपत्र लेने के लिए आपको किस तिथि को अपने ब्लाक पर जाना है.

इसी Receipt में आपको सबसे ऊपर Application ID देखने को मिल जाएगा जिसके जरिये आप यह चेक कर सकते है की आपका जाती प्रमाणपत्र बना है नहीं.
बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए
डॉक्यूमेंट बनवाइए | जानने के लिए |
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
मतलब इसी एप्लीकेशन आईडी के जरिये आप अपने जाती प्रमाणपत्र का स्टेटस भी देख पायेंगे.
Bihar Caste Certificate Online Status Check
यदि आपने जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आपको Application ID और रिसीविंग मिल गया है तो आप बड़ी ही आसानी से आप अपने जाती प्रमाणपत्र का स्टेटस भी देख सकते है.
Caste Certificate Status Online Check करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
यहाँ पर बाएँ तरफ बने मेनू में आपको Application Status पर क्लिक करना है.

स्टेप #2. आगे आपको अपना Application ID डालना है और Status बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. क्लिक करते ही बिहार जाती प्रमाणपत्र आवेदन स्टेटस आपके सामने होगा.

इसे भी पढिये: बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे?
Bihar Caste Certificate Online Download & Print
यदि आपने जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन किया है. और आपका जाती प्रमाणपत्र बन गया है तो अब आप इसे घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप #1. सबसे पहले आप बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए और बाएँ तरफ मेनू में Download Digitally Certificates पर क्लिक कीजिए.

स्टेप #2. आगे आपको अपना Application ID और Application Date डालना है और उसके बाद Download Now बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोट में है.

डाउनलोड नाउ पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में आपका जाती प्रमाणपत्र डाउनलोड हो जाएगा. जिसका प्रिंट आउट निकलकर आप उसे कही भी और किस भी काम में लगा सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बिहार जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
बिहार जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस और डाउनलोड से सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. क्या ऑनलाइन जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लॉक में जाना होगा?
Ans: नहीं ! ऑनलाइन जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको ब्लॉक में जाने की जरुरत नहीं है. लेंकिन जब आपका बन जाएगा तो इसे ब्लॉक से जा कर लाना होगा.
नोट : आपको एक बार ब्लॉक में जाना ही होगा या तो आप बनवाते वक्त जाइए या बनने के बाद उसे लेने जाइए.
Q2. जाती प्रमाणपत्र की वैद्यता कितने दिनों तक होती है?
Ans: वैसे तो सामान्प्रयतः जाती प्रमाण पत्र की वैलिडिटी अनलिमिटेड होती है. लेकिन अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग तरीके से लिया जाता है. कही-कही इसकी वैध्यता 6 माह तो कही 1 साल तो कही अनलिमिटेड होती है.
यदि अभी भी आपको कोई सवाल या सुझाव है जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ या बता सकते है.
आपका कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल “Bihar Caste Certificate Online Apply, Status & Download | बिहार जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस और डाउनलोड कैसे करे?” को पढने के लिए आपका बहुत-बहत धन्यवाद. इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Jati avasiye
Yes Jaati Banwa sakte hai aap is prakar se. Aur Avasiye banwane ke liye aapko Nivas praman patr banwana hoga jiska link bhi aapko article me mil jayega.
bhai mai jab upjati chuz karta hun to select nahi hota hai kya karun
Aap Kis jaati se hai?
Aap jis jaati se hai us jaati ka list me jarur naam hoga aap ko sahi se dekhna hai.
Voter ID card or pan card kaise online kre
Santosh Kumar jee PAN card online banane ke liye maine ek article pahle hi likh rakha hai – Free में 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये? और वोटर आईडी कार्ड के लिए जल्दी ही मैं एक आर्टिकल लिखूंगा. सवाल पूछने के लिए धन्यवाद.