यदि आप बिहार राज्य से है और जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है? तो यह आर्टिकल Bihar Caste Certificate Online Apply आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
जाती प्रमाणपत्र की आवश्यकता हमें सरकारी नौकरी, छात्रवृति एवं एडमिशन लेते समय अक्सर होती है, बिहार में जाती प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा अब ऑनलाइन हो चुकी है अब इसे बनवाने के लिए आपको ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
मात्र 5 मिनट में आप जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 10 दिन बाद अपना जाती प्रमाणपत्र खुद से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते है.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे बिहार जाति प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? आवेदन के बाद जाती प्रमाणपत्र का स्टेटस चेक कैसे करे? डाउनलोड एवं प्रिंट कैसे करे? इत्यादि
जाती प्रमाणपत्र क्या है इसकी आवश्यकता क्यों होती है?
जाती प्रमाणपत्र सरकार के द्वारा जारी होने वाला एक दस्तावेज है जिसके जरिये किसी व्यक्ति विशेष की जाती के बारे में पता चलता है, की वह किस जाती का है.
जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता निम्नलिखित कार्यो के लिए हो सकती है.
- सरकारी नौकरी में आरक्षण के लिए.
- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए.
- सरकारी नौकरी के लिए आवेदन में आयु छुट के लिए.
- नौकरी के लिए फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्छुक में छुट के लिए.
- स्कुल या कॉलेजों में नामांकन के समय नामांकन शुल्क में छुट के लिए.
बिहार में ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट
घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास निचे बताई गई सभी चीजे उपलब्ध होनी चाहिए.
- आधार कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बिहार जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Quick Process
- स्टेप 1 सर्विसप्लस बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – ServicePlus Bihar
- स्टेप 2 Login ID और पासवर्ड डालकर LOG IN कीजिये.
- स्टेप 3 Apply for services > View all available services पर क्लिक कीजिये.
- स्टेप 4 Issuance of Caste Certificate at RO level पर क्लिक कीजिये.
- स्टेप 5 आवेदन फॉर्म भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये और Submit पर क्लिक कीजिये.
बिहार जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग देखने को मिल जायेगा. रिसीविंग का प्रिंट आउट आपको निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
आवेदन करने के 10 दिन बाद में आपका Caste Certificate बन जाएगा. उसके बाद आप Service Plus की वेबसाइट सेखुद से डाउनलोड भी कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर जाती जातीप्रमाण ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को पढ़िये.
Bihar Caste Certificate Online Apply कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार की ServicePlus की ऑफिसियल वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको लॉग इन पर क्लिक करना है और अपना Login ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है.
नोट 1 यदि आपके पास Login ID और पासवर्ड नहीं है सबसे पहले आपको Bihar Service Plus Registration करना होगा.
स्टेप 3 यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आपके पास Login ID और पासवर्ड है तो दोनों डाल कर कैप्चा भरने के बाद LOG IN बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 लॉग इन करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा जिसमे आपको निचे बताये गए तरीके के अनुसार ServicePlus पर उपलब्ध सर्विस में से जाती प्रमाण पत्र सर्विस को ढूँढना है.
- a. ऊपर बाएँ तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक कीजिये.
- b. उसके निचे खुले ऑप्शन Apply for Services पर क्लिक कीजिये.
- c. उसके निचे खुले नये ऑप्शन View all available services पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 अब आपके सभी सर्विस की लिस्ट खुल जाएगी यहाँ पर आपको Search वाले ऑप्शन में Caste लिख कर सर्च करना है और Issuance of Caste Certificate at RO level पर क्लिक करना है. जैस निचे फोटो में है.
स्टेप 6 क्लिक करते ही आपके सामने जाती प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको आवेदक का विवरण में आपको लिंग, अभिवादन, नाम, माता-पिता का नामा, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पूरा एड्रेस भरना है. (आधार नंबर नहीं भरना है नहीं तो OTP पूछने लगेगा) इसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है.
नोट 2 यदि आप बिना OTP के जातीप्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको आधार संख्या नहीं भरनी है.
स्टेप 7 इसके निचे आपको अन्य डिटेल्स में अपना पेशा, वर्ग और जाती सेलेक्ट करना है. यदि आपको अपना वर्जा और जाती पता नहीं है तो आप अपने अगल-बगल बड़े लोगो से पूछ सकते है.
स्टेप 8 अंत में आपको I Agree पर टिक करना है और कैप्चा कोड भर के Proceed बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 9 इसके बाद आपको Attach Annexure पर क्लिक करके आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है
स्टेप 10 अपलोड करने के लिए आपको दस्तावेज में आधार कार्ड सेलेक्ट करना है और Choose File पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को jpg या pdf में अपलोड कर Save Annexure पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 11 अंत में आपको फाइनल Submit बटन पर क्लिक करना है. फाइनल सबमिट होने के बाद आपको एक रिसीविंग देखने को मिल जायेगा. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बिहार जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सटके है.
Bihar Caste Certificate Online Status Check कैसे करे?
यदि आपने जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आपको रिसीविंग मिल गया है तो आप बड़ी ही आसानी से बिहार जाती प्रमाणपत्र का स्टेटस भी देख सकते है.
Bihar Caste Certificate Status Online Check करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट ServicePlus Bihar पर जाना है और नागरिक अनुभाग के निचे आवेदन की स्थिति देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 2 अब आपके सामने Track Application Status का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Through Application Reference Number पर टिक करना है और एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर डालना है. जैसा निचे फोटो में है.
उसके ठीके निचे एक ऑप्शन होगा Track Through का यहाँ पर आपको Application Submission Date पर टिक करना है और वही तारीख चुनना है जिस दिन अपने जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अप्लाई किया था. फिर कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 सबमिट करते ही आपसे पूछेगा Do you want to view/download document of your application (if any). आपको No पर टिक करके फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 Submit करते ही आपके सामने Bihar Caste Certificate का Status खुल कर आ जायेगा.
Bihar Caste Certificate Download & Print कैसे करे?
यदि आपने जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन किया है और आपका जाती प्रमाणपत्र बन गया है तो आप इसे घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते है.
बिहार जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप 1 आवेदन के 10 दिन बाद पुनः आपको ServicePlus Bihar की वेबसाइट पर जाना है और अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना है. जैसा ऊपर मैंने बताया है.
स्टेप 2 अंत में जब आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जाए और स्टेटस में Delivered का ऑप्शन दिखाने लगे तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने आपका जाती प्रमाणपत्र आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा अब आपको इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर अपने पास रख लेना है और जहाँ चाहे इस्तेमाल करना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बिहार जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक और डाउनलोड कर सकते है.
बिहार में निवास, आय, EWS और डोमीसाईल सर्टिफिकेट बनवाइए
बिहार निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | |
बिहार आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | |
बिहार EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | |
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? |
बिहार जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस और डाउनलोड से सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. क्या ऑनलाइन जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लॉक में जाना होगा?
Ans: नहीं ! ऑनलाइन जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको ब्लॉक में जाने की जरुरत नहीं है. लेंकिन जब आपका बन जाएगा तो इसे ब्लॉक से जा कर लाना होगा.
नोट : आपको एक बार ब्लॉक में जाना ही होगा या तो आप बनवाते वक्त जाइए या बनने के बाद उसे लेने जाइए.
Q2. जाती प्रमाणपत्र की वैद्यता कितने दिनों तक होती है?
Ans: वैसे तो सामान्प्रयतः जाती प्रमाण पत्र की वैलिडिटी अनलिमिटेड होती है. लेकिन अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग तरीके से लिया जाता है. कही-कही इसकी वैध्यता 6 माह तो कही 1 साल तो कही अनलिमिटेड होती है.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Caste Certificate Online Apply, Status Check & Download” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार जाति प्रमाणपत्र आवेदन, स्टेटस चेक और डाउनलोड कैसे करे? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: जाति प्रमाण पत्र आवेदन बिहार, Bihar Caste Certificate Online Apply, बिहार जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे, बिहार जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे, बिहार में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन स्टेटस चेक और डाउनलोड करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mere jati praman patra ka date 08/10/2021 hai lekin aaj 13 tarikh ho gya abi tak download nahi ho raha hai status chek karne par under proces likh raha hai
Vikash jee kabhi kabhi Certificate issue hone me kuchh jayada samay lag jaata hai aap please do char din aur ruk jaaiye uske baad fir se check kijiye aapka certificate jarur ready ho jayega. OK Thank You.
Jati avasiye
Yes Jaati Banwa sakte hai aap is prakar se. Aur Avasiye banwane ke liye aapko Nivas praman patr banwana hoga jiska link bhi aapko article me mil jayega.
Delivery date ke bad Maine aapke guideline ke anusar residential certificate download karne ka koshish Kiya lekin download nahi huwa
Dinesh Jee Yadi aapka Application accept ho gaya hoga aur aapka Certificate ban gaya hota to jarur download ho jayega. Aap ek baar fir se try kijiye.
Yadi fir bhi samasya ho rahi hai to aapme mere Whatsapp Number 7250224070 par apne receving ka photo khich kar bhejiye main aapka certificate download kar dunga.
Sir mera abhi tak caste certificate nhi mila hai
Akash jee aapne Caste Certificate ke liye kab apply kiya tha?
bhai mai jab upjati chuz karta hun to select nahi hota hai kya karun
Aap Kis jaati se hai?
Aap jis jaati se hai us jaati ka list me jarur naam hoga aap ko sahi se dekhna hai.
Cast certificate banawana hai
Ramadhar Jee aap upar bataye gaye tarike se online apply kijiye aapka kaam ho jayega.
Voter ID card or pan card kaise online kre
Santosh Kumar jee PAN card online banane ke liye maine ek article pahle hi likh rakha hai – Free में 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये? और वोटर आईडी कार्ड के लिए जल्दी ही मैं एक आर्टिकल लिखूंगा. सवाल पूछने के लिए धन्यवाद.