ServiceOnline.Bihar.Gov.in की वेबसाइट पर बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु हो गया है, ऐसे में यदि आप भी Bihar Character Certificate Online Apply करना चाहते है.
तो यह आर्टिकल बिहार चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Bihar Charitr Praman Patr Online Apply कैसे करे?
Character Certificate Online Bihar
आर्टिकल | बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Serviceonline.bihar.gov.in |
ईमेल आईडी | Serviceonline.bihar@gov.in |
News Update: फ़िलहाल यह सेवा बिहार के कुछ ही जिलो के लिए ऑनलाइन सुरु हुई है. लेकिन जल्दी ही सभी जिलो के लोगो का चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनना सुरु हो जायेगा.
चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट
बिहार चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
- आवेदक का फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Bihar Character Certificate Apply | Quick Process
- सर्विस ऑनलाइन बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन पर क्लिक कीजिये
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिए
- फोटो और आधार कार्ड अपलोड कीजिये
- अंत में फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये
बिहार चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जाएगी.
यदि आपके पास कम समय है तो ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके मात्र 5 स्टेप में आप बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट आवेदन कर सकते है.
लेकिन आपके पास पर्याप्त समय है और ऊपर बतये गए स्टेप्स को फॉलो करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को पढ़िये और बिहार Character Certificate Apply कीजिये.
बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? Step by Step
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके सर्विस ऑनलाइन बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप-2 अब आपको निचे स्क्रोल करना है और ऑनलाइन आवेदन दें के निचे गृह विभाग की सेवाएँ पर क्लिक करना है.
पुनः उसके निचे आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 अब आपके सामने आचरण प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर सबसे ऊपर आपको आवेदक का विवरण सही-सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-4 आगे आपको अपना आवासीय पता और स्थाई पता सही-सही भरना है, और Same as Above वाले ऑप्शन पर टिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-5 अब आपको आवेदक का फोटो अपलोड कर पेशा सेलेक्ट करना है और आवेदन का उदेश्य भी बताना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-6 आगे आपको पिछले दो वर्षो का अधिवास विवरण भरना है और I Agree पर टिक करके कैप्चा भर के Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-7 सबमिट करते ही आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहाँ जायेगा.
Attach Annexure पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड सेलेक्ट करके आधार कार्ड का फोटो अपलोड कर Save Annexure बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-8 डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही आपके सामने फाइनल सबमिट का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको सभी जानकारी एक बार सही-सही और पुरे ध्यान से चेक कर लेना है.
यदि सब कुछ सही है तो सबसे निचे स्क्रोल करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-9 फाइनल सबमिट करते ही आपके सामने बिहार चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन की रिसीविंग आ जाएगी जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिहार कैरक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Bihar Character Certificate Form PDF Download
यदि आप चाहे तो बिहार चरित्र प्रमाणपत्र ऑफलाइन भी बनवा सकते है इसके लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करना है.
फॉर्म को भर कर इस पर फोटो चिपकाकर अपने जिला कलक्ट्रीएट ओफ्फिस में जमा कर देना है आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट बन जायेगा.
FAQ: Bihar Character Certificate संबंधित सवाल-जवाब
Q1. बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
Ans: बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in है.
Q2. बिहार चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनने में कितना समय लगता है?
Ans: ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जो रिसीविंग मिलता है उसमे लिखा होता है सेवा प्रदान करने की समय अवधी: 14 दिन. मतलब चौदह दिन में आपका चरित्र प्रमाणपत्र बन जाता है.
Q3. Bihar Character Certificate Online Apply कब से सुरु हुआ है?
Ans: बिहार कैरेक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई होना जुलाई 2021 से सुरु हुआ है. पहले यह सिर्फ ऑफलाइन ही बनता था.
Q4. Bihar Charitr Pramanpatr की वैद्यता कितने दिन तक होती है?
Ans: वैसे तो नॉर्मली बिहार चरित्र प्रमाण पत्र की वैध्यता 6 महीने की होती है. कहीं-कहीं और कभी-कभी इसकी वैद्यता बढ़ भी जाती है. (यह अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग काम पर निर्भर करता है)
बिहार में अन्य प्रमाणपत्र बनवाने संबंधित आर्टिकल
बिहार निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | |
बिहार आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | |
बिहार जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | |
बिहार में EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Character Certificate Online Apply करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Issuance of Character Certificate Bihar, Bihar Character Certificate Apply Online, Bihar Character Certificate Application Form Online, Bihar Charitr Praman Patr Online Apply, बिहार में करैक्टर सर्टिफिकेट कैसे बनवायें, बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mujhe 3 Din pahle Thana se call aaya tha aane ke liye per Mujhe kuchh Jaruri kam se dusri Jagah Janapada Kya Main ab ja sakte hain
Jee bilkul jaa sakte hai wahan par aapse karan puchha jayega aap karan bata dijiyega ki aap time se kyo nahi pahuch paaye. Uske baad aapka verification hoga aur aapka Character Certificate issue kar diya jayega. Uske baad aap apna Certificat download kar payenge. OK Thank You