Apply Online For Residence Certificate Bihar 2021 निवास प्रमाण पत्र

क्या आप भी बिना ब्लॉक में गए Online Residence Certificate Bihar अर्थात निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है. क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते है तो Serviceonline.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है.

Apply Online For Residence Certificate Bihar निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

10 दिन में आपका निवास प्रमाण पत्र बन जायेगा और इसके लिए आपको ब्लॉक एवं अधिकारीयों के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे.

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की Service Plus Bihar, E-District Bihar या RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन Residence Certificate बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे?

निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट

घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास निचे बताई गई सभी चीजे उपलब्ध होनी चाहिए.

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

How to Apply for Residence Certificate Bihar Quick Steps

स्टेप #1. बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट ServicePlus पर जाइए. Click Here

स्टेप #2. लॉग इन पर क्लिक करके अपना Login ID और OTP/Password डालकर Login कीजिये.

स्टेप #3. अब Menu में बने Apply for services > View all available services ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #4. आगे Search में Residence लिख कर सर्च कीजिये और Issuance of Residence Certificate at CO level वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #5. अब आपके सामने Form-XV निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र (अंचलाधिकारी स्तर से) खुलकर आ जायेगा.

स्टेप #6. फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिये फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.

स्टेप #7. अंत में सभी जानकारी सही-सही चेक करके ठीक होने पर फॉर्म को Final Submit कर दीजिये.

आवेदन करने के 10 दिन बाद में आपका Residence Certificate बन जाएगा. उसके बाद आप इसी वेबसाइट से इसे डाउनलोड भी कर सकते है. आपको ब्लॉक या थाने में जाने की जरुरत भी नहीं होगी.

यदि ऊपर बताये गए क्विक स्टेप्स को फॉलो करने में आपको समस्या आ रही है तो अब आपको ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र बनवाने के निचे स्टेप बाई स्टेप पूरी गाइड को पढना होगा.

निवास प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऐसे आवेदन करे | Step by Step

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार की ServicePlus, RTPS & E District Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है.

स्टेप #2. अब आपको लॉग इन पर क्लिक करना है और अपना Login ID और Password डालकर लोगिन कर लेना है.

ServicePlus Bihar E District Bihar & RTPS Bihar Official Website for Income Caste Residence and All Bihar Certificate Apply Online
ServicePlus Bihar E District Bihar & RTPS Bihar Official Website for Income Caste Residence and All Bihar Certificate Apply Online

यदि आपके पास Login ID और पासवर्ड नहीं है इसका मतलब आपने सर्विसप्लस बिहार की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण नहीं किया है. लॉग इन आईडी और पास्वोर्ड प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके जल्दी से अपना ServicePlus Bihar Registration कर लीजिये.

स्टेप #3. यदि आपने रजिस्ट्रेशन किया है और आपके पास Login ID और पासवर्ड है तो दोनों डाल कर कैप्चा भरने के बाद LOG IN बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

ServicePlus Bihar E District Bihar & RTPS Bihar Official Website Login page

स्टेप #4. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा इसमें आपको निचे बताये गए तरीके से उपलब्ध सर्विस में से निवास प्रमाण पत्र सर्विस को ढूँढना है.

  • a. ऊपर बाएँ तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक कीजिये.
  • b. उसके निचे खुले ऑप्शन Apply for Services पर क्लिक कीजिये.
  • c. उसके निचे खुले नये ऑप्शन View all available services पर क्लिक कीजिये.
How to find Services on ServicePlus Bihar E District Bihar & RTPS Bihar Portal Like Income Caste Residence and All Bihar State related Certificate

अब आपके सामने ServicePlus Bihar की वेबसाइट पर जितनी भी सर्विस है जिसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है उन सभी सर्विस की लिस्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगी.

स्टेप #5. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा इसमें Search वाले ऑप्शन में Residence लिख कर सर्च करना है और 1 नंबर पार आने वाले ऑप्शन Issuance of Residence Certificate at CO level पर क्लिक करना है. जैस निचे फोटो में है.

Apply Online for Residence Certificate Bihar | Issuance of Residence Certificate at CO level

स्टेप #6. क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है. जैसे निचे बताया गया है.

आवेदक का विवरण में आपको लिंग, अभिवादन, नाम, माता-पिता का नामा, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पूरा एड्रेस भरना है. (आधार नंबर नहीं भरना है नहीं तो OTP पूछने लगेगा) इसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है.

Applicant Details for Online Certificate Apply on Service Plus Bihar Portal like Income cast and Residence
यदि आप बिना OTP के निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको आधार संख्या नहीं भरनी है.

स्टेप #7. इसके निचे आपको अन्य डिटेल्स में निवास का प्रकार स्थाई पर टिक करना है और आपका पेशा क्या है, ये सभी जानकारी सही-सही भरना है.

Apply Online For Residence Certificate Bihar Other Details in निवास प्रमाण पत्र बिहार

स्टेप #8. अंत में आपको I Agree पर टिक करना है और कैप्चा कोड भर के Proceed बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Tick on I Agree and Proceed form on Service Plus Bihar Website Online

इसके बाद आपको Attach Annexure पर क्लिक करके आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है

Attach Annexure button click for Service Plus Bihar Website Online Certificate Apply

स्टेप #9. आगे आपको दस्तावेज में आधार कार्ड चुनना है और Choose File पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को jpg या pdf में सेलेक्ट करके अपलोड करना है और Save Annexure पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Attach Enclosure or Document Like Aadhar Card  for Apply Online any Certificate in Bihar on Service Plus Bihar Portal

स्टेप #10. अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. फाइनल सबमिट होने के बाद आपको एक रिसीविंग मिलेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

Online Receipt For Residence Certificate Bihar बिहार निवास प्रमाण पत्र रशीद या पर्ची

इसी रिसीविंग की मदद से आप यह चेक कर पाएंगे की आपका निवास प्रमाण पत्र बना है या नहीं और इसी की मदद से आप अपने निवास प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर पाएंगे. बिहार निवास प्रमाण पत्र आवेदन स्टेटस चेक एवं निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए आर्टिकल को पढना चाहिए.

  • Bihar Residence Certificate Status Check कैसे करे?
  • Bihar Residence Certificate Download कैसे करे?

बिहार के लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए

डॉक्यूमेंट बनवाइएजानने के लिए
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here

Residence Certificate Bihar Online Apply FAQ

Q 1. बिहार निवास प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने दिन तक होती है?

Ans. निवास प्रमाण पत्र की वैद्यता 1 साल तक होती है. एक साल के बाद आपको पुनः निवास प्रमाण पत्र बनवाना होगा.

Q 2. निवास प्रमाण की आवश्यता कब-कब होती है?

Ans. निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता राशन कार्ड बनवाने, स्कूल में नामांकन करवाने , सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जैसे कार्यो के लिए होती है.

Q 3. एक व्यक्ति कितनी बार निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता है?

Ans: इसकी कोई सीमा नहीं है व्यक्ति जितनी बार अपना निवास स्थान बदलेगा उतनी बार अपना नया निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता है.

Q4. Bihar Residence Certificate PDF form Download kaise kare?

Ans. You don’t have to download Bihar Residence Certificate Pdf form because you are applying Online for Residence Certificate Bihar. But after that If you need Offline pdf Form for apply Residence Certificate Bihar then please comment below i will provide you the download link.

अब आपकी बारी है

यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र बनवाने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव लिख कर मुझे जरुर बताये.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे और बढ़िया आर्टिकल लिखूंगा.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Apply Online For Residence Certificate Bihar” आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है

तो कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

6 thoughts on “Apply Online For Residence Certificate Bihar 2021 निवास प्रमाण पत्र”

    • Abhey jee. Kai Rajy me yah ek hi hota hai aur kai rajyo me alag alag hota hai. Baat kare Bihar ki to yahan par aapka kaam sirf Residential Certificate se bhi chal jayega. OK Thank You.

      Reply
  1. Mere pass 2018 ka residence certificate h kia ye valid h ya nhi. Mera address ek hi h jo ki abhi bale certificate m h. Kia mai ise aage kisi kam me use kr skta hun na.

    Reply
    • Jee bilkul kar sakte hai. Lekin kahi-kahi aur kisi-kisi Scheme me Latest Residence Certificate bhi Demand kiya jaata hai wahan par aapko New Residence Certificate hi Show karna hota hai. To yadi apke paas old bhi hia fir bhi aapko New Residence Certificate ke liye Apply kar dena chahiye.

      Reply
  2. Sir status mein residence certificate ko deliver dikha raha hai or sms ya email par message mein link nahi aaya hai kiya kare

    Reply

Leave a Comment