श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन श्रमिक पंजीकरण की प्रक्रिया सुरु हो गयी है. यदि आप भी बिहार लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको Bihar Labour Registration करना होगा.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और कितना समय लगेगा? इत्यादि
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
- Bihar Labour Card Registration Online
- Bihar Labour Registration Online Kaise Kare? Quick Process
- बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
- बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिय योग्यता
- बिहार श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे? Step by Step
- बिहार में लेबर कार्ड ऑफलाइन कैसे बनता है?
- लेबर कार्ड बनवाने के लिए जरुरी कागजात
- बिहार में श्रमिक पंजीकरण के लाभ
- बिहार लेबर कार्ड सम्बन्धित अन्य आर्टिकल
- Labour Registration सुधार कैसे करे?
- FAQ: Bihar Labour Registration Online संबंधित सवाल-जवाब
Bihar Labour Card Registration Online
आर्टिकल | बिहार श्रमिक कार्ड पंजीकरण |
विभाग | श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार |
लाभार्थी | मजदुर एवं श्रमिक भाईलोग |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
वेबसाइट | Bocw.bihar.gov.in & Labour.bih.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0612 2525558 |
Bihar Labour Registration Online Kaise Kare? Quick Process
- Step 1 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – www.blrd.skillmissionbihar.org
- Step 2 श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 लेबर रिजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरिये और रजिस्टर कीजिये.
- Step 4 श्रमिक लॉग इन पर क्लिक करके Login कीजिये.
- Step 5 अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एड्रेस, मोबाइल नंबर, योग्यता इत्यादि सही-सही भरिए.
- Step 6 अंत में सभी जानकारी चेक करने के बाद Save बटन पर क्लिक कीजिये.
बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जाएगी और आपका श्रमिक कार्ड पंजीकरण भी हो जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर ऑनलाइन Bihar Labour Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जॉब कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिय योग्यता
- आवेदक बिहार का निवासी हो
- आवेदक भवन निर्माण संबंधित काम करता हो
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम हो
- आवेदक मजदुर के रूप में कम से कम 90 दिनो तक काम किया हो
बिहार श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे? Step by Step
Step 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा. यहाँ पर भी आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है.
Step 3 आगे आपके सामने बिहार लेबर पंजीकरण के फॉर्म खुल कर आ जाएगा. जहाँ पर आपके निम्नलिखित जानकरी पूछी जायेगी.
- नाम (आधार पर दिया गया नाम )
- पति / पिता का नाम
- आधार नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- मोबाइल नंबर
आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है और ओटिपी भेजे पर क्लिक करना है.
Step 4 अब आपके मोबाइल पर एक 6 अंको का OTP आएगा. जिसे खाली बॉक्स में डालकर सत्यापित करे बटन पर क्लिक करना है.
Step 5 जब आपका OTP सत्यापित हो जायेग तो आपको मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है के पास बने बॉक्स में टिक करके रजिस्टर करे बटन पर क्लिक करना है.
अब आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए है आगे आपको श्रमिक लॉगिन करके कुछ और जानकारी भरनी है तभी आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होगा.
Step 6 रजिस्टर होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसपर लिखा होगा साइन इन करें. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 7 आगे आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आ जायेगा जिसे डालकर आपको ओटिपी जांच कर पर क्लिक करना है.
Step 8 अब आपसे आपको व्यक्तिगत जानकारी पूछी जायेगी. जैसे नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग/जाती और वैवाहिक स्थिति. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 9 आगे आपसे संपर्क विवरण भरने को कहा जायेग जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थाई पता भरना है उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
Step 10 अब आपसे योग्यता विवरण पूछा जायेग. जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.
- आपने पढाई कहाँ तक की है?
- आप कहाँ काम करते है?
- आप कहाँ और किसके माध्यम से काम करते है?
- क्या आपका ESI या EPF खाता है?
यही पर आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपसे और भी जानकारी पूछी जाएगी. जैसे
- आप किस प्रकार का काम करते है?
- आपकी मासिक आय कितनी है?
- आपको कितने साल का अनुभव है?
सभी जानकारी सही -सही भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है.
Step 11 आगे आपसे कुछ अतिरिक्त जानकारी पूछी जायेगी. जिसे अच्छे तरीके से अपने अनुसार भरने के बाद आपको अंत में Save पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा जिसमे आपसे पूछेगा की क्या आप पंजीकरण सबमिट करना चाहते है.
यहाँ पर आपको OK बटन पर क्लिक करना है.
अंत में आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे लिखा होगा की सफलता पूर्वक जानकारी जोड़ी गई और आपका श्रमिक पंजीकरण पूरा हो जायेगा.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, और भविष्य में सरकार की सभी श्रमिक कामगारों से सम्बंधित योजनाओं का लाभ ले सकते है.
नोट : बिहार में लेबर कार्ड ऑफलाइन भी बनता है आप चाहे तो इसे ऑफलाइन भी बनवा सकते सकते है
बिहार में लेबर कार्ड ऑफलाइन कैसे बनता है?
वैसे तो लेबर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है, और कुछ ही दिन पहले सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने से लेबर कार्ड बन जाता था.
ऑफलाइन लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Bihar Labour Card Registration Form PDF डाउनलोड करना होगा.
फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये उसके बाद इसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट पिनअप करके अपने ब्लॉक में श्रम संसाधन विभाग की देखरेख करने वाले अधिकारी के पास जमा कर दीजिये.
लेबर कार्ड बनवाने के लिए जरुरी कागजात
बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ आपको निम्नलिखित कागजात के जिरक्स ब्लॉक काउंटर पर में जमा करना होगा.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- श्रमिक नियोजन प्रमाणपत्र
- या नरेगा जॉब कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
यदि आपके पास श्रमिक नियोजन प्रमाणपत्र या नरेगा जॉब कार्ड नहीं है तो आप जहाँ-कहीं भी काम करते है उनसे बोलिए की मुझे यह कागजात चाहिए जसमे लिखा हो की मैं आपके यहाँ 4-6 महीने से काम कर रहा हूँ. वो आपको बना कर दे देंगे चाहे वो ठीकेदार हो या मनरेगा मित्र.
बिहार में श्रमिक पंजीकरण के लाभ
यदि आप श्रम संसाधन विभाग के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन कराते है तो भविष्य में जो भी सरकारी योजनायें चाहे वो भारत सरकार की हो या बिहार सरकार की उसका लाभ आप ले पायेंगे.
साथ ही साथ जितने भी प्रवासी मजदुर जो बिहार के निवासी है और कोरोना संक्रमण के कारण वापस बिहार आये है उन्हें भी श्रमिक पंजीकरण करने पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसीलिए उन्हें भी बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण जरुर करना चाहिए.
इस पंजीकरण के माध्यम से आप सरकार को बता रहे है की आपको यह काम आता है, और भविष्य में यदि सरकार के पास उस केटेगरी में कोई काम होगा तो आपको वो काम दिया जायेग, और जो भी योजना सरकार के द्वारा आएगी उसका भी लाभ दिया जायेग.
बिहार में बिना श्रमिक पंजीकरण के आप मजदुरा वर्ग को मिलने वाले सभी योजना और उनके तहत मिलने वाले लाभ का फायदा आप नहीं ले पायेंगे. इसके लिए आपको Labour Registration करना ही होगा.
बिहार लेबर कार्ड सम्बन्धित अन्य आर्टिकल
Labour Registration सुधार कैसे करे?
यदि आपने अपना श्रमिक पंजीकरण करते समय कुछ गलतियाँ कर दी है, या कुछ जानकारी आपने गलत भर दिया है तो आप श्रमिक पंजीकरण में सुधार भी कर सकते है.
श्रमिक पंजीकरण में सुधार करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 इस लिंक पर क्लिक कीजिये -> blrd.skillmissionbihar.org
स्टेप 2 श्रमिक लॉगिन पर क्लिक कीजिये और लॉगिन कीजिये.
स्टेप 3 लेबर रिजिस्ट्रेशन फॉर्म जो पहले से भरा हुआ है उसमे सुधार कीजिये.
स्टेप 4 सभी डिटेल्स भरने के बाद Next और Save कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार में सुधार कर सकते है.
FAQ: Bihar Labour Registration Online संबंधित सवाल-जवाब
Q1. बिहार में मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
Ans: वैसे तो नॉर्मली बिहार में मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कैम्प लगा कर किया जाता है. लेकिन अब आप मजदुर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी कर सकते है.
Q2. बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans: बिहार में लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए दो ऑफिसियल वेबसाइट है जो निम्नलिखित है.
> Bocw.bihar.gov.in
> Labour.bih.nic.in
Q3. बिहार में श्रमिक पंजीकरण किस विभाग के द्वारा किया जाता है?
Ans: बिहार में श्रमिक पंजीकरण Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board के द्वारा क्या जाता है.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Labour Registration Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ऑनलाइन बिहार श्रमिक पंजीकरण करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Bihar Labour Card Online Apply, Bihar Labour Card Yojana Apply, बिहार लेबर कार्ड कैसे बनवायें? बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे? इससे सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
सर जी प्रणाम सर मैं दीपेन्द्र सहनी सेमरा पंचायत से हैं सर जी हम लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है लेकिन लॉगिन नही हो रहा है और पूरा डिटेल भी नही भर पाए कृपया सुधार करने के बारे मे बताए
Deependra Sahni Jee aap fir se Laborur Registration portal par jaaiye wahan par aadhar number aur OTP dal kar login karke sudha kijiye, Sudhar ho jayega. Ya aap apne block me apna sabhi documents le kar jaaiye aur wahan se Offline apply kijiye.