श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने 15-02-2019 को ही PM किसान मानधन योजना (PM-SYM) की सुरुआत कर दी लेकिन अभी भी बहुत से किसान भाईओ को इसके बारे में पता नहीं है.
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की PM किसान मानधन योजना या फिर कहिये प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है और इसके लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कैसे करे?
इस योजना के तहत उन सभी लोगो को पेंशन मिलेगा जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है.
60 वर्ष की आयु होने के बाद उनको पेंशन के रूप में पर 3000 रुपये हर महीने सरकार की तरफ से दिया जायेगा.
PM किसान मानधन योजना के लिए पात्रता क्या है?
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए.
- आवेदक का उम्र 18 से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए.
- आवेदक का पेशा – श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील श्रमिक, सिर पर बोझ ढोने वाले श्रमिक, ईंट-भट्टा मजदूर, चर्मकार, कचरा उठाने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खेतिहर मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-वीडियो श्रमिक तथा इसी तरह के अन्य पेशा होना चाहिए.
- आवेदक का अधिकतम मासिक आय 15,000 रुपये प्रति महीने या उससे कम होना चाहिए.
- आवेदक व्यक्ति नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जैसी सरकार की अन्य सेवाओं का लाभ न लेता हो.
- आवेदक व्यक्ति Income Tax नहीं देता हो अर्थार्त आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
PM किसान मानधन योजना के प्रमुख लाभ एवं विशेषताएं क्या है?
लाभ 1.
न्यूनतम निश्चित पेंशन : जिसमे आवेदक के 60 वर्ष की उम्र होने पर प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जायेंगे.
लाभ 2.
परिवार पेंशनः पेंशन लेते समय आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो आगे उसके जीवनसाथी को पेंशन का 50 प्रतिशत लाभ मिलेगा.
लाभ 3.
मनमुताबिक योजना किश्त: यदि आवेदक नियमित किश्त भरता है और अचानक 60 वर्ष से पहले उसकी मृत्यु हो जाती है तो आगे उसका जीवनसाथी इस योजना को किश्त जमा करके चला सकता है या चाहे तो उसी समय योजना से बहार निकलने और वापसी के प्रावधानों के अनुसार बहार निकल सकता है.
लाभ 4.
किश्तों का भुगतान आसान: आवेदक अपना किस्त अपने बैंक के खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से कटवा सकता है जिससे उसके खाते से हर महीने किश्त की राशी खुद कट जायेगी और जमा हो जाएगी.
लाभ 5.
18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति को लाभ: इस योजना में सामिल होने के लिए 60 वर्ष तक होने आवेदक को किश्तों का भुगतान करना होगा, निचे तालिका में प्रवेश आयु, और मासिक किश्त का व्योरा दिया गया है.
(1) प्रवेश आयु | (2) योजना पूरी होने के समय आयु | (3) सदस्य का मासिक किश्त (रुपये में) | (4) केन्द्र सरकार के द्वारा मासिक किश्त (रुपये में) | (5)= (3)+(4) कुल मासिक किश्त (रुपये में) |
18 | 60 | 55 | 55 | 110 |
19 | 60 | 58 | 58 | 116 |
20 | 60 | 61 | 61 | 122 |
21 | 60 | 64 | 64 | 128 |
22 | 60 | 68 | 68 | 136 |
23 | 60 | 72 | 72 | 144 |
24 | 60 | 76 | 76 | 152 |
25 | 60 | 80 | 80 | 160 |
26 | 60 | 85 | 85 | 170 |
27 | 60 | 90 | 90 | 180 |
28 | 60 | 95 | 95 | 190 |
29 | 60 | 100 | 100 | 200 |
30 | 60 | 105 | 105 | 210 |
31 | 60 | 110 | 110 | 220 |
32 | 60 | 120 | 120 | 240 |
33 | 60 | 130 | 130 | 260 |
34 | 60 | 140 | 140 | 280 |
35 | 60 | 150 | 150 | 300 |
36 | 60 | 160 | 160 | 320 |
37 | 60 | 170 | 170 | 340 |
38 | 60 | 180 | 180 | 360 |
39 | 60 | 190 | 190 | 380 |
40 | 60 | 200 | 200 | 400 |
केन्द्र सरकार द्वारा बराबर का किश्तजमा/अंशदान: जितना किश्त आप भारियेगा सरकार भी उतने पैसे आपके लिए भरेगी जिसके चलते आपका मासिक जमा क़िस्त दो गुना हो जायेगा.
PM किसान मानधन योजना का लाभ कैसे लें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरुर कागजात होने चाहिए, एवं इसके लिए आपको Online Apply करना होगा.
जिसकी जानकारी मैंने आगे Article में Step by Step दी है.
PM किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज.
आवेदक के पास निम्नलिखित चीजे होनी चाहिए.
- मोबाइल नंबर/फोन
- बचत बैंक खाता
- आधार कार्ड
- Note: आपके आधार से आपका बैंक खता जुड़ा होना चाहिए.
PM किसान मानधन योजना के लिए Online Apply कहाँ से करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको Online आवेदन करना होगा. Online आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी CSC ग्राहक सेवा केंद्र, LIC Office या Cyber में जा कर करवा सकते है.
आप चाहे तो खुद अपने मोबाइल या लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन की मदद से खुद से भी Apply कर सकते है. इसके बारे में मैंने आगे बताया है.
PM किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि आप खुद मोबाइल या Laptop के जरिए इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप #1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन/लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आप मानधन की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे. यहाँ पर आपको Click here to apply now पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. आगे जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Self Enrolment using Mobile Number & OTP पर क्लिक करना है.

स्टेप #4. आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना है.
फिर से आपको आगे नाम, ईमेल आईडी यह सभी जानकरी भरने के बाद कैप्चा भरना है और GENERATE OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा और आप पीएम किसान मानधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन हो जायेगा.
मानधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का डैशबोर्ड कुछ इस प्रकार से होगा जैसा निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
आगे आप जानिये की इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है.
PM किसान मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Registration करने के बाद आपको इस योजना के लिए Apply करना है इसके लिए आपको अपने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डैशबोर्ड में जाना होगा.
यहाँ पर आपको मेनू में New Enrollment, Incomplete Enrolments और Completed Enrolment दखाई देगा. नया Enrolment या आवेदन करने के लिए आपको New Enrollment पर क्लिक करना है.जैसा निचे फोटो में है.

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल के आएगा, जहाँ आपसे आपकी Basic Details पूछी जाएगी. जैसे आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id, राज्य, जिला, जन्मतिथि, लिंग, इत्यादि. ये सभी डिटेल्स भरके आपको Submit पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Submit बटन पर Click करते ही आपके सामने आपके द्वारा भरा गया सभी डिटेल्स आ जायेगा इसे अच्छी तरह से देख ले और सब सही हो तो आगे Generate OTP पर click करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

OTP Generate करने के बाद आपको OTP वेरीफाई करना है, अब आगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जहाँ आपसे आपका पिनकोड, जाती, पेशा, इत्यादि पूछा जायेगा. इसे आपको अपने अनुसार भरना है जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

अब आगे आपको Account Details भरना है. यहाँ IFSC Code, Branch, Account Number, और Nominee Details भरना है. इतना सब भरने के बाद आपको Submit & Proceed पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

इतना सब डिटेल्स भर कर सबमिट करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल के आएगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है, यह एक फॉर्म जैसा दिखेगा. इस पेज को कट्रोल+P दबा कर प्रिंट कर लेना है. और इसमें दो जगह निर्धारित जगह पर Signature करना है.

सिग्नेचर करने के बाद आपको इस Form का फोटो खीचना है या Scan करना है JPG या JPEG फोर्मेट में. उसके बाद इसे अपलोड करना है.
Form Upload करने के बाद आपको पहली किश्त जमा करनी है, इसके लिए आपको Online Payment करना होगा. जिसके लिए आप Internet Banking , Credit Card या फिर अपने Debit Card यानि ATM कार्ड की मदद ले सकते है.
Online Payment करने के लिए आपको Pay Usig PayUMoney पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
अब आपके सामने PayU Money का पेमेंट पेज खुल के आ जायेगा. जहाँ आप अपने Debit कार्ड यानी ATM कार्ड की मदद से पेमेंट जमा कर सकते है. खली box में सभी Details भर कर आपको Pay Now पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Payment कम्प्लीट होने के बाद आपके सामने Download PM-SYM Card क एक Option आयेगा जैसे निचे photo मे दिखाया गया है.

Download पर Click करते ही आपके सामने आपका PM-SYM Card pdf में डाउनलोड हो जायेगा जो दिखने में बिलकुल ऐसा होगा.
इसे प्रिंट कर के आप अपने पास सुरक्षित रख ले ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके.
तो दोस्तों इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना या PM किसान मानधन योजना का लाभले सकते है. और आगे जब आप 60 वर्ष के हो जियेगा तो तब से आपके खाते में 3000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में सरकार द्वारा भेज दिया जायेगा.
तो है न बड़ी ही मजेदार और बढ़िया स्कीम. तो जल्दी इसका लाभ लीजिये और अपने दोस्तों को भी बोलिए इसका लाभ लेने के लिए.
PM किसान मानधन योजना से सम्बंधित कुछ सवाल और जवाब.
अब आपकी बारी है, Share करने की!
आशा करता हूँ की यह र्आटिकल PM किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन और आवेदन कैसे करे? आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इसके बारे में जान पाए.
आपका कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Nice information
Thank You Anil Jee
Hi, Sir
Very Good Article
Thank You For sharing. Keep Up The Good Work
I really loved reading your blog. It was very well authored and easy to understand.
Thank you Hindiguide.
Keep supporting us and we will always publish valuable content as we publish right now.