क्या आपने लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदान किया है, तो अब आप Bihar Labour Card List देखना चाहते होंगे.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बिहार लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है.
यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो बिहार सरकार की तरफ से आपको 5500 रुपये प्रतिवर्ष दिए जायेगे. एवं अन्य भी कई प्रकार की सुविधाएँ एवं योजनाओं का लाभ आप ले सकते है.
लेकिन इससे पहले कुछ बाते जान लेते है बिहार लेबर कार्ड से सम्बंधित.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
बिहार लेबर कार्ड क्या है?
BOCW Bihar (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board) के द्वारा जारी किया गया वैसा कार्ड जिसके माध्यम से पता चलता हो की आप बिहार भवन निर्माण कर्मकार है.
अर्थार्त आप बिल्डिंग बानाने वाले मजदूरो या कामगारों की श्रेणी में आते है.
इस कार्ड से पता चलता है की आप भवन निर्माण के लिए कौन सा काम करते है?
किनको मिल सकता है लेबर कार्ड?
यदि आप बिहार राज्य से है एवं भवन निर्माण कामगार है तो आप आपको बिहार लेबर कार्ड जरुर मिल सकता है.
मतलब निचे दिए गए लिस्ट में कोई भी काम करते है.
- निर्माण में लगे इलेक्ट्रीशियन
- सेंट्रीग मिस्त्री
- राज मिस्त्री
- राज मिस्त्री का हेल्पर
- मनरेगा कार्य में संलग्न मजदूर
- निर्माण में संलग्न अकुशल कामगार
- बढ़ई
- प्लंबर फीटर
- फ्लोर/ टाइल्स मिस्त्री
- फ्लोर/ टाइल्स मिस्त्री का सहायक
- इत्यादि अन्य किसी प्रकार का मजदुर
Bihar Labour Card List में अपना नाम ऐसे देखे.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.
यहाँ पर आपको ऊपर दाएँ तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक करना है. और उसके बाद खुले मेनू में REGISTER LABOUR पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने Registration Report देखने के लिए पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना जिला चुनना है, उसके बाद आप किस क्षेत्र का लेबर कार्ड लिस्ट देखना चाहते है यह सेलेक्ट करना है. शहरी या ग्रामीण. जैसा निचे फोटो में है.
इसके बाद आपको Municipal Corporation/Block चुनना है और फिर Ward/पंचायत चुनना है. उसके बाद Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
नोट: यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको Urban/शहरी पर टिक करना है. और यदि आप गाँव से है तो Rural/ग्रामीण पर टिक करना है.
स्टेप #4. सर्च करते ही आपके सामने उस गाँव या वार्ड के सभी लोगो की लिस्ट आ जाएगी जिनका लेबर कार्ड बन गया है. जैसा निचे फोटो में है.
ये सभी लोग बिहार लेबर कार्ड धारक को मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ ले सकेगे.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से बिहार लेबर कार्ड लिस्ट देख सकते है. और यह भी जान सकते है की आपके क्षेत्र में किन-किन लोगो का नाम इस लिस्ट में है.
Bihar Labour Card List Download Kaise Kare?
यदि आप ऊपर बिहार लेबर कार्ड लिस्ट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ऊपर बताये गए सभी स्टेप 1-4 तक को फॉलो करना होगा.
इसके बाद जब आपके सामने बिहार लेबर कार्ड की लिस्ट आ जाये तो आपको अपने मोबाइल में इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है या यदि आप Chrom ब्राउज़र इस्तेमा कर रहे है तो आपको दाएँ तरफ तिन डॉट पर क्लिक करके प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके pdf में सेव कर लेना है.
कंप्यूटर में लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको Ctrl+P बटन को दबाना है एवं इसे Save as pdf फाइल में सेव कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बिहार लेबर कार्ड लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है. और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.
बिहार लेबर कार्ड सम्बन्धित अन्य आर्टिकल
Bihar Labour Card List से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. लेबर कार्ड ऑनलाइन बनवाना चहिये या ऑफलाइन?
Ans: आज से कुछ महीने पहले की बात कहू तो लेबर कार्ड ऑनलाइन भी बनता था. लेकिन फ़िलहाल यह केवल ऑफलाइन ही बन रहा है.
इसलिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भर कर अपने ब्लॉक में जमा करना होगा.
Q2. बिहार लेबर कार्ड बनवाने में कितना खर्च लगता है?
Ans: वैसे तो रजिस्ट्रेशन फ़ीस 20 रुपये और साथ में अंशदान के लिए अलग से 30 रुपये लगते है. मतलब कुल मिलाकर 50 रूपया टोटल खर्च आता है.
लेकिन आपको जब फॉर्म जमा करने जाना चाहिए तो कुछ Extra खर्च ले कर भी जाना चाहिए. और वो क्यों ये तो आप समझते ही होंगे.
Q3. लेबर कार्ड बनवाने के लिए कहाँ संपर्क करे?
Ans: बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने ब्लॉक या जिला में नियुक्त अधिकारी से मिलना होगा.
जिनका नाम, पता और मोबाइल नंबर आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर मिल जाएगा.
Click Here to See
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल “Bihar Labour Card List 2021 | ऐसे देखे बिहार लेबर कार्ड लिस्ट” आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
ताकि वे भी इसके बारे में जान पाए एवं इसका लाभ ले पाए.
आपका कीमती समय निकालकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Me rajmitti hu gam po bhairopatti he
Shambhu Jee main samjha nahi aap kya kahna chahte hai?
अगर आप लास्ट अपडेटेड डेट शो करते हैं तो हम लोगों को आसानी होगा।
यह जानने में की आपका यह आर्टिकल कब का है।
शुक्रिया
जय हिंद
Thank You Rahul Sharma jee. As soon as possible I will change setting of my article after that you will able to show Last Updated Date in Article.