Bihar Labour Card List 2024 Check & Download – बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

बिहार सरकार प्रत्येक लेबर कार्डधारी को 5 हजार रूपए की सहायता राशी दे रही है, ऐसे में यदि आपका भी नाम Bihar Labour Card List 2024 में है, तो आपके खाते में भी पाँच हजार रुपये आनेवाले है.

Bihar Labour Card List 2020  ऐसे देखे बिहार लेबर कार्ड लिस्ट

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना कैसे देखे? आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही Bihar Labour Card List PDF Download कर सकते है और अपना नाम चेक कर सकते है.

Labour Card Beneficiary List Bihar 2024

आर्टिकलबिहार लेबर कार्ड लिस्ट देखे
लाभार्थीबिहार के मजदुर भाई-बहन
चेकिंग टाइम2 मिनट
वेबसाइटBocw.bihar.gov.in
हेल्पलाइन0612 2525558

Bihar Labour Card List Kaise Dekhe – Quick Process

Step 1 BOCW Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step 2 मेनू देखने के लिए तिन डॉट पर क्लिक कीजिये.
Step 3 मेन्यु में दिए गए ऑप्शन REGISTER LABOUR पर क्लिक कीजिये.
Step 4 अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कर Search कीजिये.
Step 5 बिहार लेबर कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा.

यही पर आपके गाँव के सभी लोगो का नाम और उनसे समबन्धित सभी जानकारी आपको देखने को मिल जायेगा, इस लिस्ट में आपके गांवे के उन्ही लोगो का नाम होगा जिनका Labour Card Registration हुआ है और जिनका लेबर कार्ड बना है.

New Labour Card List Bihar में अपना नाम चेक कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके BOCW Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.

स्टेप 2 वेबसाइट खुलने के बाद दाहिने तरफ दिए गए तिन डॉट/लाइन पर क्लिक करके मेनू खोलिए. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Labour Card List 1

स्टेप 3 आगे आप मेन्यु में दिए गए ऑप्शन Register Labour पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Labour Card List 2

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने Registration Report देखने के लिए पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना जिला, क्षेत्र, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Labour Card Registration Report

नोट: यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको Urban/शहरी पर टिक करना है. और यदि आप गाँव से है तो Rural/ग्रामीण पर टिक करना है.

स्टेप 5 सर्च करते ही आपके सामने आपके गाँव के उन सभी लोगो के नाम की लिस्ट आ जाएगी जिनका लेबर कार्ड बना हुआ है.

Bihar Labour Card List Sample Download

इस लिस्ट में दिए गए सभी लोग को बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से बिहार लेबर कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है और Bihar Labour Card List में अपना नाम देख सकते है.

चलिए अब जानते है की बिहार लेबर कार्ड लिस्ट को डाउनलोड और प्रिंट कैसे करे?

Bihar Labour Card List PDF Download

यदि आप अपने गाँव/क्षेत्र के उन सभी लोगो के नाम की लिस्ट को डाउनलोड और प्रिंट करना चाहते है जिनका नाम Bihar Labour Card List में है.

तो आपको निम्न्लिख्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

आपको ऊपर बताये गए सभी स्टेप 1-4 तक को फॉलो करके अपने गाँव के लोगो के नाम का लिस्ट खोलना होगा. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट डाउनलोड करें pdf में

इसके बाद आपको मोबाइल में इसका स्क्रीनशॉट लेना होगा या फिर आप कंप्यूटर में Google Chrome ब्राउज़र इस्तेमा कर रहे है तो आपको दाएँ तरफ तिन डॉट पर क्लिक करके प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके PDF में सेव करना होगा.

कंप्यूटर में लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको Ctrl+P बटन को दबाना है एवं इसे Save as pdf फाइल में सेव कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Labour Card List Download Kaise Kare

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बिहार लेबर कार्ड लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है. और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.

बिहार लेबर कार्ड क्या है?

BOCW Bihar (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board) के द्वारा जारी किया गया वैसा कार्ड जिसके माध्यम से पता चलता हो की आप बिहार भवन निर्माण कर्मकार है.

Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board

अर्थार्त आप बिल्डिंग बानाने वाले मजदूरो या कामगारों की श्रेणी में आते है.

इस कार्ड से पता चलता है की आप भवन निर्माण के लिए कौन सा काम करते है?

किनको मिल सकता है लेबर कार्ड?

यदि आप बिहार राज्य से है एवं भवन निर्माण कामगार है तो आप आपको बिहार लेबर कार्ड जरुर मिल सकता है.

इन लोगो को मिल सकता है बिहार लेबर कार्ड

मतलब निचे दिए गए लिस्ट में कोई भी काम करते है.

  • निर्माण में लगे इलेक्ट्रीशियन
  • सेंट्रीग मिस्त्री
  • राज मिस्त्री
  • राज मिस्त्री का हेल्पर
  • मनरेगा कार्य में संलग्न मजदूर
  • निर्माण में संलग्न अकुशल कामगार
  • बढ़ई
  • प्लंबर फीटर
  • फ्लोर/ टाइल्स मिस्त्री
  • फ्लोर/ टाइल्स मिस्त्री का सहायक
  • इत्यादि अन्य किसी प्रकार का मजदुर

Bihar Labour Card List Check सम्बंधित सवाल-जवाब.

बिहार लेबर कार्ड बनवाने में कितना खर्च लगता है?

वैसे तो रजिस्ट्रेशन फ़ीस 20 रुपये और साथ में अंशदान के लिए अलग से 30 रुपये लगते है. मतलब कुल मिलाकर 50 रूपया टोटल खर्च आता है.
लेकिन आपको जब फॉर्म जमा करने जाना चाहिए तो कुछ Extra खर्च ले कर भी जाना चाहिए. और वो क्यों ये तो आप समझते ही होंगे.

लेबर कार्ड बनवाने के लिए कहाँ संपर्क करे?

बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने ब्लॉक या जिला में नियुक्त अधिकारी से मिलना होगा.
जिनका नाम, पता और मोबाइल नंबर आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर मिल जाएगा. Click Here

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
  • New Labour Card List Check Bihar
  • BOCW List Bihar 2024
  • बिहार लेबर कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें
  • Bihar Labour Card List Kaise Dekhe
  • Labour Card Benificiary List Bihar
  • Bihar Labour Card List PDF Download
  • Bihar Labour Card List to Get Rs. 5000

अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल “Bihar Labour Card List Check & Download” आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

ताकि वे भी इसके बारे में जान पाए एवं इसका लाभ ले पाए.

आपका कीमती समय निकालकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

14 thoughts on “Bihar Labour Card List 2024 Check & Download – बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?”

  1. अगर आप लास्ट अपडेटेड डेट शो करते हैं तो हम लोगों को आसानी होगा।

    यह जानने में की आपका यह आर्टिकल कब का है।

    शुक्रिया

    जय हिंद

    Reply

Leave a Comment