यदि आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और घर बैठे E Shramik Card बनवाना चाहते है तो यह आर्टिकल E Shram Card Registration & Login कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे ई श्रम कार्ड क्या है? ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं? ई श्रम कार्ड के लाभ और ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए? इत्यादि सबकुछ
E Shram Portal Registration – UAN Card Online
आर्टिकल | ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | श्रमिक एवं मजदुर |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
वेबसाइट | https://eshram.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 14434 & 011-23389928 |
ई-श्रम कार्ड क्या है What is E Shram Card in Hindi?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला वैसा कार्ड जिसपर 12 अंको का UAN नंबर होता है
और श्रमिक के फोटो के साथ-साथ श्रमिक कौन सा काम करता है, उसकी जन्मतिथि, एड्रेस, ब्लडग्रुप, मोबाइल नंबर इतादी सभी जानकारी दी होती है.
उसे ई श्रम कार्ड कहते है नया ई श्रम कार्ड कुछ इस प्रकार का दीखता है. जैसा निचे फोटो में है.
e Shram Card Registration Online – Quick Process
- Step 1 e SHRAM की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – eShram
- Step 2 REGISTER on e-Shram पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 मोबाइल नंबर और आधार डालकर OTP वेरीफाई कीजिये
- Step 4 फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिए
- Step 5 अंत में सभी डिटेल्स चेक कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
e Shram Card Registraion के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जायेगा और आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड देखने को मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फोल्लो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
Documents for e Shram Card Registration Online
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- जाती प्रमाणपत्र (यदि हो)
- आय प्रमाणपत्र (यदि हो)
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र/मार्कशीट (यदि हो)
- पेशा प्रमाणपत्र (यदि हो)
नोट 1 यदि हो का आर्थ है की यह डॉक्यूमेंट आपके पास है तो बढ़िया है और इसका फोटो आपको अपलोड करना पड़ेगा और डॉक्नयूमेंट नहीं है तब भी कोई बात नहीं है.
ई श्रमिक कार्ड के नये लाभ 2022
यदि आप नववर्ष 2022 में ई श्रमिक कार्ड बनवाते है तो सरकार की तरफ से भविष्य में आपको निम्नलिखित लाभ दिया जायेगा.
- पेंशन योजना का लाभ
- आवास योजान का लाभ
- 2 लाख रुपये तक का बिमा
- आयुष्मान कार्ड योजान का लाभ
- स्वरोजगार योजान का लाभ
- कौसल विकास योजना का लाभ
इत्यादि बहुत कुछ, ज्यादा जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है -> E Shram Card Benefits in Hindi 2022
e Shram Card Eligibility – ई श्रम कार्ड के लिए योग्यता
- आवेदक भारत का नागरिक हो
- आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के बिच हो
- आवेदक असंगठित क्षेत्र का मजदुर या श्रमिक हो
ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके श्रम एवं रोजगार मत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट के Self Registration वाले पेज पर जान है.
स्टेप 2 अब आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो अपने आधार कार्ड बनवाते समय दिया था. मोबाइल नंबर डालकर और कैप्चा भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई कर आगे बढ़ना है.
स्टेप 4 आगे आपको 12 अंको का आधार नंबर डालकर फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है. पुनः आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे भी आपको वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके सामने e Shram Card Registration के लिए एक बड़ा सा फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
इसमें सबसे पहले आपको अपना Personal Details जैसा आधार कार्ड में है ठीक वैसा ही भरना है और Continue to Enter Other Details बटन पर क्लिक करना है. निचे फोटो में है.
स्टेप 6 आगे फॉर्म में आपको Personal Information वाले सेक्शन में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता का नाम, जाति, ब्लड ग्रुप, और नौमनी डिटेल्स इत्यादि भर कर Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7 आगे Address Details में आपको अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पिनकोड इतादी सही-सही भर कर Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 8 अब Education Qualification में आपको अपना हाईएस्ट क्वलिफ़िएशन सेलेक्ट करना है और मंथली इनकम स्लैब चुन कर Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 9 आगे Occupation and Skills में आपको यह बताना है की आप कौन-कौन काम करते है और यह काम आपने कहाँ से सिखा है. उसके बाद आपको पुनः Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 10 अंत में आपको अपना Bank Details जैसे – अकाउंट नंबर, IFSC कोड, और बैंक का नामा इत्यादि सही-सही भर कर Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 11 अब आपके सामने आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की पूरी जानकारी खुल कर आ जाएगी. सभी जानकारी को बिलकुल ध्यान से चेक करके यदि सबकुछ सही है तो Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 12 सबमिट करते ही आपका ई श्रम पंजीकरण सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जायेगा और अपे सामने आपका E Shram Card/ UAN Card खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
इस कार्ड का स्क्रीनशॉट या प्रिंट प्रिंटआउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है और Compete Registration बटन पर क्लिक कर देना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
भविष्य में आप इस कार्ड की मदद से मजदूरों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाले सभी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे.
e Shram Portal Login कैसे करे?
Step 1 e SHRAM की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – eShram
Step 2 Admin Login पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालिए.
Step 4 अंत में कैप्चा भर कर SIGN IN बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 5 आप e Shram Portal पर लॉगिन हो जायेंगे.
E Shram Card Registration Last Date 2022
वैसे तो भारत सरकार के रोजगार मंत्रालय द्वारा ई श्रमिक कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि के बारे में कोई सुचना जारी नहीं की गई है.
लेकिन एक अनुमान के अनुसार 31 मार्च 2022 तक जब 38 करोड़ लोगो का ई श्रम कार्ड बन जायेगा तब ई श्रमिक कार्ड बनाना बंद कर दिया जायेगा.
ज्याद जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है -> E Shram Card Last Date कब तक है?
E Shram Card Registration संबंधित सवाल-जवाब
Q1. ई श्रम कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है?
Ans: मात्र 5-7 मिनट ! जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने मात्र 5 से 7 मिनट में आप ई-श्रम बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपना श्रम कार्ड बनवा सकते है.
Q2. ई-श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: e-Shram Card संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 14434 या 011-23389928 पर कॉल कर सकते है.
Q3. E Shram Card Registration की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans: ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक https://eshram.gov.in है.
Q4. e Shram Card Registration करने से क्या लाभ है?
Ans: e Shram Registration करने के बाद आपको प्रधानमंत्री बिमा सुरक्षा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बिमा कवर का लाभ मिलेगा.
ई श्रम कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
e Shram Card Download PDF कैसे करे? | |
ई श्रम कार्ड में Update/Correction कैसे करे? | |
ई श्रम कार्ड कैंसिल कैसे करे? | |
CSC E Shram Card Registration Online |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे E Shram Card Registration & Login करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: e Shram Portal Registration, e Shram Portal Login, , e Shram Card Apply Online, e Shram Card Benefits, e Shram Online Registration, e Shram Card Eligibility, e Shram Card Helpline Number, e Shram Card Kya Hai, e Shram Card ke Fayde, e Shram Card Occupation List, ऑनलाइन ई-श्रम रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
you have written a good content and thanks for sharing this information with us…
Thank You Sanatan Jee. Keep supporting us and regular visit to our blog for latest Bihar & Central Government Scheme Related Information.
Privet hospital me kam karne wale bsc nurse e shraMik card bana sakta hai.
Jee Bilkul Banwa sakte hai, Lekin pahle se unka us Hospital me PF ka paisa nahi katta hona chahiye. Jyada tar Private hospital me to EPFO ya ESI Ki suvidha hoti hi nahi hai. TO aap bilkul Private Hospital me kaam karne wali BSC Nurse ka E Shram Card bana sakte hai. OK Thank You.
sir csc ka id caise le please blog likhna
Raja Kumar Jee CSC Ka id lene ke liye aapko Apply karna hoga aur usme ab paisa lag raha hai. Yadi aap cyber chalate hai to main aapo apne CSC ke under me ek ID bana kar de deta hu aap waha se tab tak kaam kijiye. OK Thank You.
Yadi aapko CSC ID mere ID ke under me chahiye to aap mujhe WhatsApp kar sakte hai. OK Thank You again.