SBM Status Check Online 2023 | शौचालय अनुदान योजना स्टेटस चेक कैसे करे?

क्या आपने भी शौचालय अनुदान योजना के लिए आवेदन किया है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो इसके लिए आपको SBM Status Check करना होगा.

SBM Registration Status Check Online

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Individual Household Latrine (IHHL) Status Check कैसे करे? और कैसे जाने की अनुदान का पैसा कब तक आपके अकाउंट में आएगा?

SBM Check Status – जानिए पैसा कबतक मिलेगा

आर्टिकलशौचालय योजना स्टेटस चेक
चेकिंग टाइम2 मिनट
लाभ12 हजार रुपये
वेबसाइटSBM.Gov.in
Direct Link forStatus Check

SBM.Gov.in Status Check Kaise Kare – Quick Process

Step 1 SBM Phase II की वेबसाइट के लॉगइन पर जाइए – Click Here
Step 2 मोबाइल नंबर और OTP डालकर Log-in पर क्लिक कीजिये.
Step 3 View Application पर क्लिक करके पासवर्ड चेंज कीजिये.
Step 4 अंत में Track Status पर क्लिक कीजिये.
Step 5 SBM Application Status आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के जरिये यह SBM Registration Status Online Check कर पाएंगे और जान पाएंगे की आपका आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं?

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर शौचालय अनुदान योजना स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

शौचालय अनुदान योजना स्टेटस चेक कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके [SBM] Swachh Bharat Mission Gramin – Phase II की ऑफिसियल वेबसाइट के लॉगइन पेज पर जाइए.

स्टेप 2 अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक कीजिये और ओटीपी डालकर सिक्यूरिटी कोड भरते हुए Sign-in बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

SBM Login via OTP

स्टेप 3 अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहीं पर आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस देखने को मिलेगा. अब आपको View Application वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

SBM Application Status Check Online

स्टेप 4 व्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करते ही आपको पासवर्ड change करने के लिए बोला जायेगा, जहाँ पर आपको OLD पासवर्ड और नया पासवर्ड डालकर Change Password पर क्लिक करना है.

यदि आप पहली बार स्टेटस चेक कर रहे होंगे तभी आपको Password Change वाला ऑप्शन दिखेगा दोबारा चेक करने पर यह नहीं दिखेगा.

image 1

नोट : OLD पासवर्ड में आपके अपने मोबाइल नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालने है और नयापासवर्ड आप जो चाहे वो रख सकते है.

स्टेप 5 आगे आप Application Status चेक करने वाले पेज पर पहुँच जायेंगे, यहाँ पर आपको Track Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Track Application Status of SBM Swachh Bharat Mission Gramin Phase 2

स्टेप 6 क्लिक करते ही आपके सामने SBM Registration Status खुल कर आ जायेगा. और आपको पता चल जायेगा की आपके आवेदन का प्रोसेस कहाँ तक पहुंचा है. जैसा निचे फोटो में है

SBM Registration Status Check Online by NirajForHelp

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के जरिये Swachh Bharat Mission Application Status चेक कर सकते है. और अपने आवेदन की स्थति जान सकते है.

SBM Registration Status Check – Web Stories

[New] SBM Application Status Check

SBM अर्थार्त स्वच्छ भारत मिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने आवेदन का स्टेटस जरुर चेक करना चाहिए इसीलिए यह आर्टिकल हमने लिखा है,

ताकि सभी लोग SBM Application Status Check कर पाए और जान पायें की उन्हें स्वच्छ भारत मिशन योजन के तहत मिलने वाली सहायता राशी की रकम कब तक मिलेगा?

नोट : SBM पंजीकरण करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक जरुर करवाना चाहिए. क्योंकि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट और NPCI से लिंक होगा तभी आपको स्वच्छ भारत मिशन योजना का पैसा मिलेगा.

आपके सवाल : मैं अपना एसबीएम स्टेटस कैसे चेक करूं?

मेरे जवाब : आपको अपना एसबीएम स्टेटस चेक करने के लिए SBM पोर्टल के लॉग इन पेज पर जा कर अपने मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से लॉगइन करना होगा. तभी आप अपना एसबीएम स्टेटस चेक कर पाएंगे.

Swachh Bharat Mission Toilet Yojana Related FAQ

SBM Phase 2 Status Check Kaise Kare?

SBM Phase 2 Status Check करने के लिए आपको SBM.GOV.IN की वेबसाइट पर जा कर लॉग इन करके View Application Status पर क्लिक करना होगा.

फ्री शौचालय योजना का पैसा कब मिलेगा?

वैसे तो आवेदन करने के 2-3 सप्ताह के भीतर फ्री शौचालय योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है. लेकिन कभी-कभी थोडा ज्यादा समय भी लग जाता है.

एप्लीकेशन नंबर से शौचालय योजना स्टेटस चेक कैसे करे?

एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से फ्री शौचालय योजना के पैसा का स्टेटस चेक नहीं हो पायेगा, इसके लिए आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग करना होगा और उसमे ही एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना होगा.

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक के बारे में बताया है.
  • SBM Status Check
  • SBM Registration Status Check
  • SBM Application Satus Check
  • SBM Status Check Online
  • SBM.GOV.IN Status Check
  • SBM.Gov.in Registration Status Check
  • Track SBM Application Status Online
  • Gramin SBM Registration Application Status Check

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है, स्वच्छ भारत मिशन फ्री टॉयलेट योजना से सम्बंधित तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव लिख कर हमें जरुर बताये.

हम आपके सवालों का जवाब जल्दी ही देंगे.

यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा, और यह पोस्ट आपके दोस्त या रिश्तेदारों के काम आ सकता है तो निचे इस आर्टिकल को उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

SBM Registration Status Check Online Gramin or Urban