दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक 2022 | Bihar Bhumi Dakhil Kharij Status Check Online

यदि आपने भी ऑनलाइन म्युटेशन या दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन किया है और अब Bihar Dakhil Kharij Status Check करना चाहते है.

तो यह आर्टिकल बिहार दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Dakhil Kharij Status Check Online | बिहार दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कैसे करे

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से Bihar Online Dakhil Kharij Status Check कैसे करे?

वैसे तो बिहार में दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन आवेदन करने के 2-3 सप्ताह बाद आपका काम हो जाता है लेकिन कभी कभी तकनिकी गड़बड़ी या कर्मचारी की लापरवाही के चलते ज्यादा समय लगने लगता है.

ऐसे में आप सोचने लगते है की आपका दाखिल ख़ारिज का फॉर्म स्वीकृत हुआ या नहीं? यही जानने के लिए आपको बिहार दाखिल ख़ारिज की स्थिति या स्टेटस चेक करने की जरुरत होती है.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

Bihar Dakhil Kharij Status Check

आर्टिकलदाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक करें
विभागराजस्व एवं भूमि सुधर विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटBiharbhumi.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18003456215
ईमेल आईडी[email protected]

दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक रिसीविंग तो आपको मिला ही होगा. जैसा निचे फोटो में है. आप इसी रिसीविंग मदद से दाखिल ख़ारिज का स्टेटस चेक कर सकते है.

बिहार दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन आवेदन रिसीविंग

बिहार में जमीन दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process

  1. भूमि सुधार बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें पर क्लिक कीजिये.
  3. अपना जिला, अंचल और वितीय वर्ष सेलेक्ट कीजिये.
  4. अंत में केस नंबर भर कर Search बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. बिहार दाखिल खारिज स्टेटस आपके सामने होगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर ऑनलाइन म्युटेशन स्टेटस बिहार चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे Step By Step प्रोसेस को ध्यान से पढ़िये और फॉलो कीजिये. आपका काम हो जायेगा.

बिहार में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज कैसे चेक करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार की ऑफिसियल वेबसाइट के दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखने वाले पेज पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको अपना जिला, अंचल और वितीय वर्ष सेलेक्ट करना है.

उसके निचे केस नंबर से खोजे पर टिक करके खली बॉक्स में याचिका संख्या या केस नंबर डालकर Search बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कैसे करे

स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने आपके दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति / Dakhil Kharij Status Bihar खुल कर आ जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Land Mutation Application Status Check Online

स्टेप 4 अब आपको View बटन पर क्लिक करना है. फिर पूरा पेज आपके सामने खुल जायेगा. इसका प्रिंट आउट निकलकर भी आप कर्मचारी को दिखा कर उनसे आवेदन को जल्दी से प्रोसेस करने के लिए बोल सकते है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बिहार दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है.

भूमि विभाग बिहार सरकार सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comबिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comजमीन का रशीद कैसे काटें?
New icon by NirajForHelp.comLPC या भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र कैसे बनवायें?
New icon by NirajForHelp.comफसल बिमा योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

FAQ: दाखिल खारिज Online Bihar Status Check सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. केस नंबर से बिहार दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक कैसे करे?

Ans: Case Number से दाखिल ख़ारिज का स्टेटस चेक करने के लिए Case No. पर टिक करके केस नंबर डालना होगा और उसके बाद सर्च करना होगा.

Q2. दाखिल ख़ारिज स्टेटस नाम से कैसे देखे?

Ans: नाम से दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक करने के लिए आपको By Applicant Name पर टिक करके रिसीविंग से देख कर याचिककर्ता का नाम सही-सही डालकर सर्च करना होगा.

Q3. बिहार दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक नहीं हो रहा है तो क्या करे?

Ans: यदि आपसे बिहार दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक नहीं हो पा रहा है तो आप मेरे WhatsApp नंबर 7250224070 पर अपने रिसीविंग का फोटो खीच कर भेजिए. मैं चेक करके बता दूंगा.

निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Dakhil Kharij Status Online Check कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक 2022 | Bihar Bhumi Dakhil Kharij Status Check Online”

    • Ram Kumar Sharma jee aapko offline apne block me jaa kar pata karna hoga ki kyon aapka dakhil kharij reject ho gaya hai. Uske baad wahi par aapko pata chlega ki aage apko kya karna hai. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment