स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने एवं रजिस्ट्रेशन करने पर सरकार की तरफ से 12 हजार रुपये का अनुदान मिलता है. ऐसे में यदि आप भी Swachh Bharat Mission Registration करना चाहते है
और SBM Gramin Phase – II Form ऑनलाइन भरना चाहते है, तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में आप Step by Step जानेंगे की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंजीकरण कैसे करे? इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ आप कैसे ले पाएंगे?
Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Apply Online
आर्टिकल | SBM Phase II Registration |
रीडिंग टाइम | 3-5 मिनट |
लाभ | 12 हजार रुपये का अनुदान |
वेबसाइट | SBM.Gov.in |
रजिस्ट्रेशन लिंक | Click Here |
हेल्पलाइन नंबर | 18001800404 |
स्वच्छ भारत मिशन शौचालय अनुदान योजना अप्लाई कैसे करे? Quick Process
Step 1 SBM Registration वाले पेज पर जाइए – Click Here
Step 2 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजये.
Step 3 पुनः Login बटन पर क्लिक करके लॉग इन कीजिये.
Step 4 आगे New Application पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरिये.
Step 5 अंत में Apply पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत शौचालय योजना का लाभ ले पाएंगे.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर SBM Phase II Registration & Apply करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Documents for SBM Gramin Phase 2 Registration
- Aadhar Card
- Bank Passbook
- Mobile Number
- Email ID
Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके Swachh Bharat Mission Gramin की ऑफिसियल वेबसाइट के Citizen Registration वाले पेज पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपके सामने Swachh Bharat Mission (Gramin) – Phase II रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल का आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, एड्रेस इत्यादि डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसी पोर्टल पर लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा. Login पेज पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 आगे मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करके ओटीपी डालिए और Sign-in बटन पर क्लिक कीजिये, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके सामने आपका प्रोफाइल/डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको New Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 क्लिक करते ही आपके सामने IHHL Application Form खुल कर आ जायेगा. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को बिलकुल सही-सही भरना है और आगे बढना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 आगे फॉर्म में आपको अपना नाम, आधार नंबर, पिता या पती का नाम इत्यादि डालकर आगे बढना है और बैंक अकाउंट डिटेल्स बिलकुल सही-सही भरना है, जैसा निचे फोटो में है.
अंत में आपको पासबुक का फोटो अपलोड कर Apply बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 8 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉपअप देखने को मिलेगा जिसमे लिखा होगा, Your Application Submitted Successful. Application Number को नोट कर लेना है या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है और अपने पास सुरक्षित रखना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत टॉयलेट बनवाने के बाद मिलने वाली सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.
यदि फिर भी आप खुद से आवेदन नहीं कर पा रहे है तो आप मेरे WhatsApp नंबर 7250224070 पर Help@SBM लिख कर भेजिए. मैं आपका फॉर्म भर दूंगा.
FAQ: SBM शौचालय अनुदान योजना सम्बंधित सवाल-जवाब
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय बनवाने पर कितना पैसा मिलता है?
SBM Gramin Yojana के तहत 12 हजार रुपये का अनुदान मिलता है. जिसमे से आम आदमी के पास 12/10 हजार रूपया आ जाता है.
शौचालय अनुदान योजना का पैसा कितने दिन में मिलता है?
आवेदन करने के 20-30 दिन के भीतर आपके आवेदन का वेरिफिकेशन हो जाता है और पैसा खाते में आने में लगभग 30 दिन का समय लग जाता है.
IHHL का फुल फॉर्म क्या है?
IHHL का फुल फॉर्म है Individual Household Latrine जिसका हिंदी अर्थ है व्यक्तिगत घरेलू शौचालय.
IHHL Application Form PDF डाउनलोड कैसे करे?
शौचालय योजना के लिए आवेदन हेतु आपको ऑफलाइन फॉर्म भर कर जमा करने की कोई जरुरत नहीं है, आप इस फॉर्म को ऑनलाइन ही भर सकते है.
यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा और इसकी जरुरत आपके आस पास किस व्यक्ति को है या फिर आपको लगता है की इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए.
तो कृपया इस आर्टिकल को अपने Whtsapp ग्रुप और Facebook ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि आप और भी लोगो की मदद कर पायें.
Na ha Mer pass kas addhar card ha
Registration ke liye aapke paas Aadhar card, Bank Passbook & Mobile hona chahiye.
I want to be with SBM
Deepak Jee Please complete the Registration process on SBM Portal. By this you way you can be with SBM.