PM Kisan KCC Status Check Online 2024 ऐसे करे किसान क्रेडिट कार्ड योजना स्टेटस चेक

क्या आपने भी PM Kisan KCC योजना के लिए अप्लाई किया है अब आप PM Kisan KCC Status Check करना चाहते है? तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

KCC Status Check Online Hindi किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे

क्योंकि Kisan Credit Card Application Status Check चेक करने के बाद ही आपको पता चलेगा की आपका KCC कार्ड बना है या नहीं?

PM Kisan KCC Loan Status Check Kaise Kare?

Step 1 पीएम किसान KCC Status Check पर जाइए – Click Here

Step 2 KCC Application Reference Number डालिए.

Step 3 और Search बटन पर क्लिक कीजिये.

Step 4 PM Kisan KCC Status आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से पीएम किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्टेटस चेक कर सकते है

Kisan Credit Card Status Check Online

आर्टिकलKCC Status Check Online
लाभार्थीसभी किसान भाई
वेबसाइटwww.pmkisan.gov.in
Direct LinkStatus Check Now
हेल्पलाइन155261
ईमेल आईडीhelpdesk@csc.gov.in

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको एक रिसीविंग तो मिली ही होगी जिस पर आपका नाम बैंक अकाउंट डिटेल्स और एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दिया होगा. जैसा निचे फोटो में है.

KCC Apply Receipt and Application Reference Number for KCC Status Check

आप इसी Application Ref No. की सहायता से किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की आपको कब तक इस योजना का लाभ मिलेगा?

Kisan Credit Card Status Check कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करेक कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने VIEW STATUS OF KCC का एक पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको 18 अंको रिफरेंस नंबर डालना है और SEARCH बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Kisan Credit Card Status Check कैसे करे

स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने किसान का नाम और किसान क्रेडिट कार्ड का Current Status देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

KCC Status Check Online

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है या फिर आपका आवेदन सत्यापित होने में काफी ज्यादा समय लग रहा है

तो निचे दिए गए किसान क्रेडिट हेल्पलाइन नंबर जो की टोल फ्री है इस पर कॉल करेक अपनी शिकयात दर्ज करवा सकते है. आपकी समस्या का समाधान जल्दी ही हो जायेगा.

किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक संबंधित सवाल जवाब

CSC के माध्यम से KCC Status Check कैसे करे?

सीएससी के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको CSC आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा. उसके बाद अपना KCC एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर डालकर सर्च करना होगा.

बिहार में किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

Bihar KCC Status Check करने के लिए बिहार सरकार की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है आपको PMKisan.gov.in पर ही जा कर चेक करना होगा.

KCC Application Reject होने पर क्या करे?

यदि आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है तो बेहतर होगा की आप ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कीजये.

निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Kisan Credit Card Status Check Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है KCC Status Check Online से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

16 thoughts on “PM Kisan KCC Status Check Online 2024 ऐसे करे किसान क्रेडिट कार्ड योजना स्टेटस चेक”

  1. maine kcc loan liya tha but mere pass ac.id number hai aur refrence nuber nahi to kaise check hoga status ac.id number 12 ank ka hota aur refrence number 18 ka aur jab may ac.id numbur se check kar raha hu to kisi aur ka name a raha hai

    Reply

Leave a Comment