Bihar Ration Card Status 2023 ऐसे चेक करे मात्र 2 मिनट में

क्या आपने भी नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है और अब Bihar Ration Card Status चेक करना चाहते है?

Bihar Ration Card Status Check Online by Application Number  Aadhar Number & Mobile Number

तो यह आर्टिकल आपही के लिए है, इस आर्टिकल में आपको बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा. साथी ही साथ राशन कार्ड स्टेटस सम्बंधित सभी जानकारी भी आपको मिलेगी.

EPDS Bihar Ration Card Status Check 2023

आर्टिकलराशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन
चेकिंग टाइममात्र 2 मिनट
डायरेक्ट लिंकClick Here
वेबसाइटEPDS Bihar
हेल्पलाइनNirajForHelp.com

ऐसे चेक करे बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन

  1. EPDS Bihar आवेदन स्टेटस वाले पेज पर जाइए – Click Here
  2. अपना जिला और अनुमंडल सेलेक्ट कीजिये.
  3. RTPS/आवेदन संख्या डालकर Show पर क्लिक कीजिये.
  4. बिहार राशन कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा.

बिहार में अपना राशन कार्ड स्टेटस ऐसे देख सकते है आप

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके epds बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट के Awedan Status वाले पेज पर जाइए.

स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने JVA (जन वितरण अन्न) एवं बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति देखने वाला पेज खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

EPDS Bihar Ration Card Status Check District Wise

स्टेप 3 यहाँ पर आपको अपना जिला एवं अनुमंडल सेलेक्ट करना है उसके बाद RTPS संख्या या आवेदन संख्या डालकर Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा भरे गए राशन कार्ड फॉर्म के आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी. जैसा नचे फोटो में है.

राशन कार्ड स्टेटस चेक बिहार

नोट: यदि आवेदन की स्थती में दिखा रहा है है की आवेदन की स्वीकृति दे दी गई है राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता तब तो आप समझिये की आपका राशन कार्ड बन गया है.

राशन बनने के बाद आपको राशन कार्ड डाउनलोड करना होगा. जिसके लिए आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए – Bihar Ration Card Download PDF

और यदि आपका राशन कार्ड अभी प्रोसेसिंग में है तो आपको कुछ दिन का और इन्तजार करना होगा और कुछ दिन बाद फिर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करना होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है और पता कर सकते है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं.

Bihar Ration Card Status by Aadhar Number

आधार नंबर से बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आपको Mera Ration App डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.

मेरा राशन ऐप इनस्टॉल करने के बाद आपको Know Your Entitlement पर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालकर राशन कार्ड स्टेटस चेक करना होगा.

Ration Card Status Bihar by Mobile Number

यदि आपका रिसीविंग खो गया है और आपको आवेदन संख्या पता नहीं है और आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस अपने मोबाइल नंबर के जरिये चेक करना चाहते है.

तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉक में जाना होगा और वहाँ RTPS काउंटर पर जा कर अपना मोबाइल नंबर बताते कहना होगा की आपका राशन कार्ड आवेदन का पर्ची कहीं गुम हो गया है.

RTPS काउंटर पर उपलबध कर्मचारी आपके मोबाइल नंबर से आपके राशन कार्ड का स्टेटस चेक करके आपको बता देंगे.

ध्यान दें : आपको वही मोबाइल नंबर बताना है जो नंबर आपने राशन कार्ड का फॉर्म भरते समय आवेदन फॉर्म में दिया था.

Bihar Ration Card Status Check by Ration Card Number

जब आपका राशन कार्ड बन जायेगा तो आप अपने राशन कार्ड नंबर के माध्यम से भी बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कर पाएँगे. इसके लिए आपको Mera Ration App Download करना होगा.

चेक Ration Card Status Bihar RTPS नंबर से

RTPS काउंटर पर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रिसिवंग मिला होगा.

Bihar Ration Card Apply Recipt Aawedan Rashid

उसी रिसीविंग पर 18 अंको का RTPS नंबर या आवेदन संख्या होता है. जिसकी सहायता से आप राशन कार्ड स्टेटस चेक बड़ी ही आसानी से कर सकते है.

Bihar Ration Status PDF Download

बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के बाद जब आपके सामने स्टेटस खुल कर आ जायेगा तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Ctrl+P बटन दबा कर बिहार राशन स्टेटस पीडीऍफ़ डाउनलोड कर पाएंगे.

और इसका प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख पाएंगे. यदि आप मोबाइल से राशन कार्ड स्टेटस चेक कर रहे तो आप इसका स्क्रीनशॉट ले कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

Ration Card Status District Wise

डिस्ट्रिक्ट वाइज राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आपको निचे दिए हुए चार्ट को ध्यान से स्टडी करना होगा. यह चार्ट आपको EPDS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट के RC Issue System वाले पेज पर भी देखने को मिल जायेगा.

बिहार राशन कार्ड स्टेटस डिस्ट्रिक्ट वाईज

चार्ट देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है – Click Here

FAQ: Bihar Ration Card Status Check करने से सम्बंधित सवाल जवाब

मेरा राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें?

आपका राशन कार्ड बना है या नहीं इसे पता करने के लिए आपको EPDS Bihar की वेबसाइट पर जा कर Application Status चेक करना होगा.

बिहार राशन कार्ड का वेबसाइट क्या है?

बिहार राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in है. यहीं से आप राशन कार्ड समबंधित सभी कार्य कर सकत है.

मैं बिहार में अपना राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

आपको बिहार में राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर जाना होगा. https://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx

इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित बातों को बताया.

  • RCMS Bihar Status
  • Ration Card Status Bihar
  • EPDS Bihar Status Check,
  • Ration Card Online Check Bihar,
  • Ration Card Status Check Bihar,
  • Bihar Ration Card Status Print,
  • EPDS Bihar Ration Card Status Check,
  • New Ration Card Status Check Bihar,

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, यदि पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.

कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment