Mera Ration App 2023 – One Nation One Ration Card Download

Mera Ration App: भारत सरकार ने One Nation One Ration Card योजना के तहत मेरा राशन ऐप लंच किया है. फ़िलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्राइड फ़ोन के लिए जारी किया गया है.

यदि आपके पास भी राशनकार्ड है और आपको भी AEPDS के माध्यम से राशन मिलता है तो Mera Ration App | मेरा राशन ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में जरुर होना चाहिए.

मेरा राशन ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे By Nirajforhelp.com

इस आर्टिकल में आप जानेगे की मेरा राशन ऐप क्या है? मेरा राशन ऐप डाउनलोड कैसे करे? मेरा राशन ऐप में कौन-कौन सी सुविधाएँ आपको मिलती है? और मेरा राशन ऐप को इस्तेमाल कैसे करे?

Mera Ration App Download for PC & Mobile

आर्टिकलMera Ration App Download & Use
विभागDepartment of Food & Public Distribution
लाभार्थीभारतीय राशनकार्डधारी
ऐप डाउनलोड लिंकAndroid | IOS | PC
अधिकारिक वेबसाइटimpds.nic.in
ईमेल आईडीcentral.aepds@nic.in

मेरा राशन ऐप क्या है?

Mera Ration Mobile App के माध्यम से आप आप अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान का पता लगा सकते है. साथ ही साथ आपने पिछले 6 महीनो में कब और कितना राशन लिया है इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी.

मेरा राशन ऐप में आपको निम्नलिखित सर्विसेज देखने को मिलेंगी.

  • Registration
  • Know Your Entitlement
  • Nearby Ration Shops
  • ONOR States
  • My Transactions
  • Eligibility Criteria
  • Aadhar Seeding
  • Suggestion

Mera Ration App Download & Install कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Google Play Store में जाना है.

स्टेप 2 अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है और Mera Ration App को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.

Mera Ration App Download & Install Kaise Kare Hindi

स्टेप 3 इनस्टॉल होन के बाद आपको Open बटन पर क्लिक करके मेरा राशन ऐप को खोलना है. जैसा निचे फोटो में है.

Mera Ration App Open Kaise kare

स्टेप 4 ओपेन ही आपसे Allow करने को कहा जायेगा. आपको Allow बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.

अब आपके सामने मेरा राशन ऐप की Home Screen खुल कर आ जाएगी. जैसा निचे फोटो में है. यहीं से आप इस ऐप में उपलब्ध सभी सर्विसेज का लाभ ले पाएंगे.

List of All Available Services on Mera Ration App

अब आगे आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की मेरा राशन ऐप में इन सभी सर्विसेज का क्या काम है और आपको इन सर्विसेज का इस्तेमाल कैसे करना है?

Mera Rashan App इस्तेमाल कैसे करे?

मेरा राशन मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इसमें दिए गए सभी सर्विसेज/ऑप्शन के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.

चलिए मैं आपको एक-एक आप्शन के बारे में जानकारी बता देता हूँ की किस सर्विस/आप्शन के माध्यम से आप कौन सी सुविधा मेरा राशन ऐप में ले सकते है.

Registration: यदि आप किस काम के सिलसिले में किसी दुसरे राज्य या शहर में गए है और वहाँ पर आप राशन डीलर से अपना राशन लेना चाहते है.

तो उस समय आपको इस आप्शन का इस्तेमाल करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना राशन उसी राज्य या शहर के लोकल डीलर से प्राप्त कर सकते है.

Know Your Entitlement: इस ऑप्शन के जरिये आपको राशन कार्ड का लाभ मिल पा रहा है या नहीं इसके बारे में जान सकते है.

आपको किस महीने में कितना राशन मिला है और आपका राशन कार्ड नंबर क्या है यह सभी जानकारी आप अपने आधार नंबर से भी चेक कर सकते है.

Nearby Ration Shops: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने आस-पास के सभी राशन कार्ड डीलर की दुकान पता जान सकते है. यह ऑटोमेटिक आपके लोकेशन को ट्रैक करके दुकानों का पता दिखाने लगता है.

मान लीजिये आपका राशन कार्ड बिहार का है और आप पंजाब किसी काम से गए है और वहाँ पर आपको राशन कार्ड डीलर का पता लगाना है तो उसके लिए आपको इस ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा.

ONOR States: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप जान सकते है की ONOR (One Nation One Ration) कार्ड योजना भारत के किस-किस राज्य में लागू है?

My Transactions: इस ऑप्शन की मदद से आप देख सकते है की पिछले 6 महीने में आपको कब-कब और कितना-कितना राशन मिला है?

किस तारीख को कितना गेहू और कितन चावल आपको मिला है और इसकी जानकारी के लिए आप माई ट्रांजिकसन इस्तेमाल कर सकते है.

Eligibility Criteria: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप जान सकते है की आपके पास जो राशन कार्ड है वो वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए योग्य है या नहीं.

यदि आपका राशन कार्ड One Nation One Ration Card योजन योग्य है तो आप भारत के किसी भी राज्य और शहर में राशन प्राप्त कर सकते है.

Adhara Seeding: यदि आप जानना चाहते है की आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से जुड़ा है नहीं तो आपको इस ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा.

इस ऑप्शन पर क्लिक करके और अपना राशन कार्ड नंबर डाल कर चेक कर सकते है की आपके घर में कितने लोगो का आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा है और कितने लोगो का नहीं जुड़ा है.

Suggestion/Feedback: इस ऑप्शन का उपयोग करके आप किसी भी राशन कार्ड डीलर की शिकायत कर सकते है. या फिर आप भारत सरकार को राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव भी लिख कर भेज सकते है.

तो इस प्रकार से आप Mera Ration Mobile App को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है साथ ही साथ इसका इस्तेमाल करके अन्य सभी राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी जान सकते है.

FAQ: Mera Ration App सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. Mera Ration App की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: मेरा राशन ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट impds.nic.in है लेकिन आप चाहे तो मेरा ऐप को Play Store से भी डाउनलोड कर सकते है.

Q2. वर्तमान में मेरा राशन ऐप किन राज्यों काम कर रहा है?

Ans: वर्तमान में Mera Ration App भारत के उन्ही राज्यों काम कर रहा है. जो राज्य One Nation One Ration कार्ड योजना से जुड़े हुए है.

Q3. Mera Ration App Direct Download Link क्या है एंड्राइड फ़ोन के लिए?

Ans: मेरा राशन ऐप का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक निम्नलिखित है. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard&hl=en_GB आप इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard&hl=en_GB

Q4. Mera Ration App में लॉग इन कैसे करे?

Ans: मेरा राशन ऐप में लॉग इन करने के लिए आपके पास आईडी और पासवर्ड होना चाहिए. ID और Password के साथ आप Login ऑप्शन पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते है.

राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comवन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है?
New icon by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comऐसे देखे बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मेरा राशन ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Mera Ration App से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो प्लीज उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Mera Ration App से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताये.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment