Ration Card Download Bihar | राशन कार्ड डाउनलोड बिहार

यदि आपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है और आपका राशन कार्ड बन गया है तो अब आप चाहते होंगे अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना | Ration Card Download Bihar.

Ration Card Download Bihar राशन कार्ड डाउनलोड बिहार

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे अपना राशन कार्ड डाउनलोड बिहार कर सकते है.

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है EPDS Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.

Google में epds bihar सर्च करने पर रिजल्ट

Step 2. आगे आपके सामने खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी. यहाँ पर आपको RCMS पर क्लिक करना है.

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट RCMS

Step 3. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें आपको District Select करना है. इसमें आपको अपना जिला चुनना है और Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा की मैं बिहार राज्य के सिवान जिले से हूँ तो मैंने सिवान जिला सेलेक्ट किया है.

सेलेक्ट जिला on epds बिहार वेबसाइट to डाउनलोड बिहार राशन ऑनलाइन

आगे आपसे पूछा जायेगा की आप शहरी क्षेत्र से है या ग्रामीण क्षेत्र से. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको Rural पर क्लिक करना है और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको Urban पर क्लिक करना है.

Step 4. अब आपके सामने उस जिला से सम्बंधित सभी ब्लॉक का लिस्ट आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपने थाना या ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है.

Block List on epds Biharवेबसाइट डाउनलोड बिहार राशन ऑनलाइन 1

जैसा की मेरा ब्लॉक दरौंदा पड़ता है तो मैंने Daraunda सेलेक्ट किया है.

Step 5. आगे आपके सामने उन सभी पंचायत का नाम आ जायेगा जो उस के तहत आते है. यहाँ पर आपको अपने पंचायत के नाम पर क्लिक करना है.

सेलेक्ट पंचायत on epds बिहार वेबसाइट

जैसा की मेरा पंचायत करसौत है इसलिए मैं Karsaut सेलेक्ट किया हूँ.

Step 6. पंचायत के बाद आपको अपना गाँव सेलेक्ट करना है. मेरा पंचायत और गाँव दोनों एक ही है इसलिए मैंने यहाँ पर भी अपना गाँव Karsaut ही सेलेक्ट किया है.

Report on Category Wise Number of Ration Card in Village

Step 7. आगे आपके सामने आपके गाँव और पंचायत के सभी राशनकार्ड धारियों का लिस्ट खुल के आपके सामने आ जाएग.

ration card download bihar online

नोट: ज्यादा सर्वर लोड होने के कारण वेबसाइट कभी-कभी सही से काम नहीं करती है, इसलिए आपको ट्राई करते रहना होगा.

यहाँ पर आपको अपने राशनकार्ड का नंबर या घर के राशनकार्डधारी का नाम लिस्ट में ढूँढना है और उसके सामने वाले राशनकार्ड संख्या पर क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आपके सामने उस राशन कार्ड से सम्बंधित परिवार का फोटो और उस परिवार के सभी सदस्यों का नाम का लिस्ट आ जायेगा जितने भी लोग उस राशनकार्ड में है.

बिहार राशन कार्ड को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड

आपको इस राशनकार्ड के फोटो का स्क्रीनशॉट ले लेना है या इसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है.

अब आप इसका इस्तेमाल कही भी और कभी भी ओरिजिनल राशनकार्ड की तरह कर सकते है.

नोट : जब आपके गाँव या पंचायत के सभी राशनकार्ड धारियों का लिस्ट खुले और उसमे आपके घर के राशनकार्डधारी का नाम नहीं दिखाई दे तो आपको सबसे निचे स्क्रॉल करके जाना है और अगले पेज पर आपको देखना है.

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड इन पीडीऍफ़

यहाँ पर आपको बहुत सारे पेज देखने को मिलेंगे, आपको बारी-बरी से सभी पेज में नाम ढूँढना है.

बिहार राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल

राशन कार्ड टॉपिकपढने के लिए
बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?Click Here
 ऐसे देखे बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट.Click Here
एक देश एक राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले?Click Here

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Ration Card Download Bihar | राशन कार्ड डाउनलोड बिहार” आपको बेहद पसंद आया होगा.

यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृप्या इसे उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

8 thoughts on “Ration Card Download Bihar | राशन कार्ड डाउनलोड बिहार”

    • There is no any option by that you can check. You can reapply for Ration card.
      But before that go to your nearest Ration Dealer and tell them to check by entering your aadhar number that is your ration card ready or reject.

      Reply
        • MD Taslimuddin Jee Aap please apne rashan card number ke jariye apna rashan card download kijiye. Yadi aapse nahi ho pa raha hai to aap Rashan card Holder ka aadhar number ya aadhar card ka photo khich kar mere email id par send kijiye.
          Main aapka Ration card Download Karke aapko Bhej Dunga.
          OK Thank You.

          Reply

Leave a Comment