10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2023

मेधासॉफ्ट बिहार की वेबसाइट पर मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु हो चूका है, जहाँ से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी प्राप्त कर सकते है.

ऐसे में यदि आपने भी वर्ष 2023 में 10वीं की परीक्षा 1st या 2nd डिविजन से पास किया है तो जल्दी से मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन करें.

10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना MedhaSoft Bihar 10,000 Scholarship Apply Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बिहार 10th पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? आवेदन करते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना है इत्यादि सबकुछ.

Ekalyan Bihar 10th Pass Protsahan Yojana

आर्टिकल मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना
लाभार्थी10th Pass Students
विभागशिक्षा विभाग बिहार सरकार
ऑफिसियल वेबसाइटMmedhasoft.bih.nic.in
हेल्पलाइन नंबर+91-9534547098
ईमेल आईडीmkuyhelp@gmail.com

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना में किसको कितनी राशी मिलेगी?

बिहार मुख्यमंत्री बालक-बलिक प्रोत्साहन योजना के तहत फर्स्ट डिविजन से पास सभी लड़के एवं लड़कियों को 10,000 रुपये और सेकेंड डिविजन से पास सिर्फ ST एवं SC कैटेगरी के लड़के एवं लड़कियों को 8,000 रुपये की प्रोत्साहन राशी मिलेगी.

SLडिविजनप्रोत्साहन राशी
11st डिविजन
(लड़का/लड़की किसी भी जाती का)
10 हजार रुपये
22nd डिविजन
(लड़का/लड़की सिर्फ ST और SC जाती का)
8 हजार रुपये

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रो को हाई स्कूल के चक्कर नहीं लगाने होंगे और न ही स्कूल में जाना होगा. मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन Online होगा.

Mukhymantri Balak/Balika Protsahan Yojana Apply Online- Quick Process

  • मेधासॉफ्ट बिहार की वेबसाइट पर जाइए – MedhaSoft.bih.nic.in
  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Passed) Apply For Online 2023 पर क्लिक कीजिये.
  • पुनः निचे स्क्रॉल कर Apply Online पर क्लिक कीजिये.
  • New Student Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरिये.
  • अंत में आपको पोर्टल पर लॉगिन हो कर फॉर्म Final Submit कर देना है.

नोट: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा.

जिसके जरिये आप मेधासॉफ्ट वेबसाइट पर लॉगिन करके 10th पास प्रोत्साहन योजना के लिए अपने आवेदन को फाइनल सबमिट कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मुख्यमंत्री 10th पास बालक/बालिका प्रोत्साहन योजान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

डॉक्यूमेंट : मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना हेतु

  • 10th मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री 10th Pass बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे? Step By Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके MedhaSoft Education Department Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट www.medhasoft.bih.nic.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के निचे दिए गए ऑप्शन Apply For Online 2023 पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Tenth Pass Scholarship Apply Online

स्टेप 3 अब आपके सामने Apply For MATRIC 2023 Scholarship का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको Apply Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

10th Pass Scholarship Form Registration Online

नोट: यदि आप चाहते तो मुख्यमंत्री बालक बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए Check Your Name in the list पर भी क्लिक कर सकते है.

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने Registration Guidelines खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको सभी नियम व शर्त पढ़ लेना है और उसपर टिक करके Continue… बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Guidelines for Matric Pass Scholarship Apply Online

स्टेप 6 अब आपके सामने 10th पास प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में Student Registration Details में पूछी गई सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है.

स्टेप 7 पुनः आपको आधार डिटेल्स भर कर मोबाइल और ईमेल आईडी को OTP के जरिये वेरीफाई करना है.

स्टेप 8 अंत में आपको बैंक डिटेल्स सही-सही भर कर कैप्चा सोल्व करना है और Preview Before Registration पर क्लिक करके सबकुछ एक बार दोबारा चेक कर लेना है.

स्टेप 9 यदि सबकुछ सही है तो आपको Register Here बटन पर क्लिक करना है. इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा और आपके मोबाइल पर मैसेज भी आ जायेगा.

स्टेप 10 पुनः कुछ दिन बाद j अब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा तो आपको मैसेज के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा, जिसके जरिये आप मेधासॉफ्ट पोर्टल पर लॉगिन हो कर अपने फॉर्म को Final Submit कर पाएंगे.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से ई कल्याण मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी प्राप्त कर सकते है.

बिहार सरकार की अन्य योजनायें

New icon by NirajForHelp.comNational Scholarship Scheme Apply कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन कैसे करे?

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2023” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे MedhaSoft Bihar 10,000 Scholarship Apply Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे

जैसे “मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है? मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे? इसका लाभ किसको मिलेगा? मुख्यमंत्री बालक इस योजना के तहत कितने रुपये मिलेंगे? इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार 10th पास मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाईजल्दी ही दूंगा.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर शेयर कीजिये.

अपना किमती समय निकलकर इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो!

इस आर्टिकल में हमने निम्नालिखिती टॉपिक को कवर किया.

  • Bihar Board Matric First Division Scholarship Registration,
  • Bihar Board 10th 1st Division Scholarship Apply Online,
  • Bihar Ekalyan Matric Pass 10000 Scholarship Apply,
  • Matric First Division Scholarship Apply in Bihar,
  • MedhaSoft 10th Pass Scholarship Apply Bihar,

543 thoughts on “10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2023”

  1. may matric 2017 me first division se pass hu Mera Paisa nahi aaya ha list me name hi nahi dikha rha hai. Kya hoga Avi se ho skta hai

    Reply
  2. Hmne 2018 me pass kya lya lekin paisa nhi aaya aur abhi islna link server not found bta rha h kya kre kb tk aayega kaise check kre

    Reply
  3. Niraj jee mera matric me 80%marks hai to kya mujhe 10000 hi milega 25000 nahi
    Agar milega bhi to kya majdur kard lagega ya milega hi nahi
    Agar kahi milega to kab
    Plz reply me
    Plz reply me
    Plz reply me

    Reply
    • Thank You Anshuman Jee Comment Karne ke liye.
      abhi to 01.10.2020 tak iske liye aawedan suru nahi huaa hia. Lekin jaldi hi suru hoga.
      Jaise aawedan suru hota hai aap online kar dijiye.

      Reply

Leave a Comment