बिहार सरकार ने गरीब एवं मेधावी छात्रो को उंच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना की सुरुआत की है. Bihar Student Credit Card Yojana के जरिये छात्र अपनी आगे की पढाई की फ़ीस जमा कर पाएंगे और अपनी पढाई बिना किसी आर्थिक संकट के जारी रख पाएंगे.

बिहार स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना
एक आंकड़े के अनुसार बिहार में छात्रो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण 100 में से मात्र 15 छात्र ही उच्च शिक्षा के लिए नामांकन कराते है. जबकि पुरे भारत के क्षात्रो की बात की जाए तो 100 में से 25 छात्र उच्च शिक्षा के लिए नामांकन करते है. इसलिए बिहार सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सुरुआत की है.
Organization Name | शिक्षा विभाग, योजना विकाश विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग |
Scheme Name | Bihar Student Credit Card Yojana |
Age Limit | Maximum 25/30 Years |
Education | 12th Pass |
Application Mode | Online |
Application Fee | Rs. 0 |
Application Starting Date | Always |
Application Closing Date | Not Decarded |
Bihar Student Credit Card Eligibility
- आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो.
- आवेदक ने बिहार से 10 विं एवं 12वीं की परीक्षा पास की हो.
- आवेदक की अधिकतम आयु 25 वर्ष (कुछ कोर्स के लिए 30 वर्ष) होनी चाहिय.
- आवेदक ने उच्च शिक्षा के लिए राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संसथान में नामांकन कराया हो..
- आवेदक पहले से SHA/स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/KYP योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो.
Documents for Bihar Student Cred Scheme
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर आवेदन जमा करते समय आवेदक के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने आवश्यक कागजात होने चाहिए.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10th एवं 12th की मार्कशीट
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षा के लिए नामांकन प्रमाण पत्र
- संस्थान से प्राप्त कोर्स के लिए फ़ीस डिटेल्स
- आवेदक का 2 फोटो
नोट: यदि आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम है तो आवेदक के आधार कार्ड, फोट एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ उसके अभिभावक का भी आधार कार्ड, फोटो एवं निवास प्रमाण पत्र लगेगा.
Bihar Student Credit Card Online Apply|Quick Process
स्टेप 1. सबसे पहले MNSSBY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये और New Applicant Registration पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन कीजिये. Click Here
स्टेप 2. नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भर कर Send OTP पर क्लिक कीजिये और OTP वेरीफाई कीजिये.
स्टेप 3. आगे अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कीजिये और अपना पर्सनल इनफार्मेशन जैसे एजुकेशन डिटेल्स और बैंक पासबुक डिटेल्स इत्यादि भर कर Next कीजिये.
स्टेप 4. आगे आपको स्कीम चुनना है जिसमे आपको Bihar Student Credit Card Yojna सेलेक्ट करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना है.
स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक Successfully का मैसेज आ जायेगा और आपके ईमेल आईडी पर ईमेल भी आएगा. ईमेल में एक pdf फ़ाइल होगी.
स्टेप 6. पीडीऍफ़ फाइल का प्रिंटआउट निकालकर उसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट पिनअप करके 30 दिन के भीतर अपने जिला में DRCC ऑफिस में जा कर वेरिफिकेशन कराना है.
स्टेप 7. DRCC ऑफिस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको एक प्राप्ति रशीद भी दी जायेगी.
योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदि अभी भी आपको कन्फ्यूजन है तो आगे आप स्टेप बाई स्टेप डिटेल्स गाइड पढ़िए How to apply for Bihar Student Credit Card Yojna.
Bihar Student Credit Card Online Apply | Step by step Process
स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है MNSSBY और ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करके 7 Nischay Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाना है. निचे बटन पर क्लिक करके भी आप डायरेक्ट उस वेबसाइट पर पहुँच सकते है.
स्टेप 2. आगे आपको New Applicant Registration बटन पर क्लिक करना है और अपना रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. ओ टी पि वेरीफाई करने के बाद आपको सबमिट करना है और अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है.
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन करते ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपको यूजर आईडी और मिलेगा. फिर से आपको 7 निश्चय बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इस यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करना है.

स्टेप 5. लॉग इन करने के बाद आपसे एजुकेशन डिटेल्स और बैंक पासबुक डिटेल्स इत्यादि भरने को कहा जायेगा. आपको सभी जानकारी सही-सही अपने मार्कशीट और पासबुक से देख कर भर देना है.
साथ में आपको अन्य जानकारी जैसे निवास और आय प्रमाणपत्र डिटेल्स, पैन कार्ड डिटेल्स, वर्तमान में अध्ययन कर रहे कोर्स और संसथान की जानकारी और कोर्स के लिए फीस सम्बंधित जानकारी आपको एडमिशन स्लिप से देख कर भरनी है.
स्टेप 6. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको नेक्स्ट करना है. आगे आपसे स्कीम सेलेक्ट करने को कहा जायेगा. जहाँ पर आपको Bihar Student Credit Card Yojna सेलेक्ट करना है और आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है.
स्टेप 7. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड फॉर्म सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा साथ में आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल भी आएगा जिसमे एक pdf फ़ाइल होगी. इस pdf फाइल का प्रिंटआउट आपको निकाल लेना है.
स्टेप 8. फॉर्म के साथ जरुरी कागजात का ज़ेरोक्स और ओरिजिनल दोनों ले आपको अपने जिला में DRCC ऑफिस में 30 दिन के अन्दर जाना है. और वेरिफिकेशन कराना है.
स्टेप 9. वेरिफिकेशन के समय आपको ओरिजनल डॉक्यूमेंट देखा जाएगा और उसका ज़ेरॉक्स जमा किया जाएग. वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक पावती रशीद दी जाएगी. जो आपको अपने पास सुरक्षित रखनी है.
स्टेप 10. इसके बाद विभागीय कर्मचारी अपने स्तर पर आपके आवेदन की जाँच करेंगे एवं आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलना चाहिए या नहीं इसका निर्णय करेंगे.
यदि आपका सभी डॉक्यूमेंट सही रहा तो आपको जल्दी ही Bihar Student Credit Card Yojana का लाभ मिलने लगेगा.
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आगे इस योजना से सम्बंधित और जानकारी जो आपको जाननी चाहिए वो दी गई है इन्हें जरुर पढ़े.
Bihar Student Credit Card Course List 2021
Sl. | Course | Sl. | Course |
1. | B.A./ B.Sc./ B. Com. (All subject) | 22. | Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S) |
2. | M.A./M.Sc./M.Com (All subject) | 23. | Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.) |
3. | Aalim | 24. | Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.) |
4. | Shashtri | 25. | General Nursing Midwifery (G.N.M) |
5. | B.C.A. | 26. | Bachelor of Physiotherapy |
6. | M.C.A. | 27. | Bachelor of Occupational Therapy |
7. | B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science) | 28. | Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics |
8. | B.Sc. (Agriculture) | 29. | Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism |
9. | B.Sc. (Library Science) | 30. | B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing |
10. | Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.) | 31. | Bachelor of Architecture |
11. | B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates having degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council | 32. | Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.) |
12. | Hotel Management and Catering Technology | 32. | M.Sc/M.Tech Integrated course |
13. | Hospital and Hotel Management | 34. | Diploma in Food Processing/ Food Production |
14. | Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course) | 35. | Diploma in Food & Beverage Services |
15. | Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass) | 36. | B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses) |
16. | B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering-all branches) | 37. | Bachelor of Business Administration (B.B.A.) |
17. | M.B.B.S. | 38. | Master of Business Administration (M.B.A.) |
18. | B.Sc. (Nursing) | 39. | Bachelor of Fine Arts (B.F.A.) |
19. | Bachelor of Pharmacy | 40. | BL/LLB (5 Year integrated Course) |
20. | Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.) | 41. | Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping |
21. | Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery (B.A.M.S) | 42. | Polytechnic |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज दर कितना होता है?
उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी द्वारा लिए गए इस लोन पर मात्र 4 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दर होता है. महिला छात्राओं के लिए एवं दिव्यांगो (Disabled) के लिए इस लोन पर मात्र 1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लिया जाता है. जो की न के बराबर है.
Bihar Student Credit Card Scheme Blank Form Download
यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप निचे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन pdf फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये.
इस pdf फ़ाइल का प्रिंट निकाल कर इसे कलम से भर लीजिये. फॉर्म में सही फोटो चिपका कर इसके साथ में जरुरी कागजात की ज़ेरोक्स एवं ओरिजिनल के साथ अपने जिला में DRCC ऑफिस में ले जा कर जमा कर दीजिये आपका काम हो जायेगा.
Eligible List of Colleges Under BSCC Scheme
यदि आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत एप्रूव्ड सभी कॉलेजों की सूचि देखना चाहते है तो आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करके सर्च करना होगा. सर्च करते ही आपके सामने उस राज्य के उस जिले में एप्रूव्ड सभी कॉलेजों की सूचि आपके सामने आ जायेगी.

नोट: यदि आपका नामांकन बिहार राज्य से बहार किसी दुसरे राज्य हुआ है और आप अपने उस कॉलेज के बारे में जानना चाहते है की उसका नाम इस लिस्ट है या नहीं तो आपको उस राज्य और जिला को सेलेक्ट करना होगा जिस राज्य और जिले में आपका कॉलेज पड़ता है.
Bihar Student Credit Card Yojana FAQ
Q1. What is Bihar Student Credit Card Helpline Number?
Ans: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए टोल फ्री नंबर 1800 3456 444 है. ज्यादा जानकारी के लिए Click Here
Q2. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में लोन का ब्याज दर कितना होता है.
Ans: BSCC योजना में नार्मल स्टूडेंट लिए 4% वार्षिक ब्याज दर एवं महिला/विकलांक स्टूडेंट लिए 1% वार्षिक ब्याज दर होता है.
Q3. DRCC Office का एड्रेस कैसे पता करे?
Ans: DRCC ऑफिस का एड्रेस और उसके हेड ऑफिसर से बात करने के लिए आपको एक लिस्ट MNSSBY की वेबसाइट पर मिल जाएगी. लिस्ट देखने के लिए. Click Here
Bihar Student Credit Card Guidelines 2021
यदि आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की ऑफिसियल गाइडलाइन पढना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लीक करके pdf फाइल डाउनलोड कर सकते है और उसे पढ़ सकते है.
बिहार सरकार की अन्य योजनायें
योजना का नाम | पढने के लिए |
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना | Click Here |
10th Pass प्रोत्साहन योजना | Click Here |
12th Pass प्रोत्साहन योजना | Click Here |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना | Click Here |
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना | Click Here |
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित मेरी राय
मेरे हिसाब से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार के गरीब एवं मेधावी छात्रो के लिए वरदान साबित हो रहा है. तभी तो अभी तक इस योजना का लाभ लाखो युवा उठा चुके है और हजारो लोग हर रोज इस योजना के लिए आवेदन कर रहे है.
जैसा की मैं खुद अपना साइबर चलता हूँ तो महीने में मेरे पास इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए 5-10 स्टूडेंट आ ही जाते है. तो मैंने सोचा की आपको भी इस योजना के बारे में बताना चाहिए ताकि आप भी इस योजना का लाभ ले सके.
अब आपकी बारी शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल “Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply” आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर कर.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
बहुत बढ़िया जानकारी है
Thank You Sonu Jee. Keep supporting us