क्या आप NSP (National Scholarship Portal) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करके, छात्रवृति योजना 2020 के लिए आवेदन करना चाहते है.
तो यह आर्टिकल “NSP Registration, Login & Apply कैसे करे” आप ही के लिए है.
इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की कैसे घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से NSP की ऑफिसियल वेबसाइट Scholarship Scheme 2020 के लिए आवेदन करेंगे.
National Scholarship Portal (NSP) क्या है?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से पढ़ाई और अध्ययन कर रहे छात्रो को सरकार के तरफ से छात्रवृति मिलती है.
छात्रो को समय से छात्रवृति मिले एवं छात्र केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी छात्रवृति वाली योजनाओं का लाभ एक ही जगह ले सके.
इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत इस पोर्टल (NSP) की सुरुआत की गई है.
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लाभ
मुझे इस पोर्टल की यह बात सबसे अच्छी लगी की आपको सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना है एवं उसके बाद आप हर साल छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है.
इसके साथ इस पोर्टल के और भी कुछ लाभ है जो निम्नलिखित है.
- छात्रवृति प्राप्त करने की आसान प्रक्रिया.
- सभी छात्रवृति योजनाओं की जानकारी एक ही जगह.
- सभी छात्रवृति योजनाओं के लिए एक ही जगह से आवेदन.
- यह पोर्टल ऑटोमेटिक बताता है की आपको इस छात्रवृति के लिए आवेदन करना चाहिए.
Documents For NSP Registration & Apply
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.
- फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाती और आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- मार्कशीट पिछले क्लास का.
- एडमिशन रशीद
- स्व घोषणा पत्र इत्यादि.
National Scholarship Portal Registrationकैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले गूगल में सर्च कीजिये NSP और ऊपर वाले पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #2. अब आपके सामने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी.
यहाँ पर आपको New Registration पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने Guidelines for Registration पेज खुलेगा. जिसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देश दिए गए होंगे.
सभी Guidelines सही से पढने के बाद आपको I Agree पर टिक ☑ करके Continue बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #4. अब आपके सामने Fresh Registration फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है.
नोट : यहाँ पर आपको Scholarship Category में Post Metric और Scheme Type में Scholarship Scheme सेलेक्ट करना है. (यदि आप 10th पास है तो)
Registration फॉर्म में निचे आपको Identification Details का एक ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको Aadhaar Number सेलेक्ट करके आधार नंबर डालना है और बॉक्स में टिक ☑ करके REGISTER बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #5. रजिस्टर करते ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा और आपको एक Application ID स्क्रीन पर दिखने लगेगी. जैसा निचे फोटो में है.
Registration Successfully होते ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आपका Application ID और पासवर्ड होगा.
आगे इस ID और पासवर्ड के साथ आप National Scholarship Portal पर Login करेंगे और छात्रवृति के लिए आवेदन करेंगे.
आगे आपको Continue बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में दिखाया गया है.
National Scholarship Portal Login कैसे करे?
NSP रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपने ID और पासवर्ड के जरिये पहली बार पोर्टल पर लॉग इन हो कर पासवर्ड बदलना होता है. जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है.
स्टेप #1. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के होमपेज पर आपको Login>Fresh पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #2. आगे आपके सामने Login for Fresh Application पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको अपना Application ID और Password डालकर कैप्चा भरना है और Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. OTP डालकर आपको Confirm OTP बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #4. आगे आपको अपना पासोर्ड चेंज करना है. जिसके लिए आपको New Password डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना है.
सबमिट करते ही आप National Scholarship Portal पर Login हो जायेंगे. और अब आप स्कॉलरशिप/छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
Also Read: How to Apply for Education Loan
Login होने के बाद ऊपर दाहिने तरफ आपका नाम और Application ID दिखेगा जिससे आपको पता चलेगा की आप NSP पर लॉग इन है.
National Scholarship Portal Apply कैसे करे?
NSP रजिस्ट्रेशन और लॉग इन होने के बाद अब अगली बारी आती है आपको छात्रवृति के लिए आवेदन करने की जिसकी प्रक्रिया काफी आसान है जो इस प्रकार से है.
स्टेप #1. NSP की वेबसाइट पर लॉग इन होने के बाद आपको सबसे ऊपर Application Form पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने Scholarship Apply के लिए फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.
- General Information
- Academic Details
- Other Details
सबसे ऊपर General Information में आपको अपना धर्म, जाती, माता पिता का नाम, और सालाना आय इत्यादि भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. निचे आपको Academic Details भरना है जिसमे Select Your Institute पर क्लिक करने अपना इंस्टिट्यूट चुनना है.
उसके बाद आप किस क्लास में है, क्लास कब सुरु हुआ, पिछले क्लास में आपने कब पास किया, कितना प्रतिशत आपका मार्क्स था, पिछले क्लास का रोल नंबर इत्यादि भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट : Institute सेलेक्ट करने के लिए आपको Select Your Institute बटन पर क्लिक करके आपको राज्य और जिला चुनना है जहाँ अभी आप पढ़ रहे है. उसके बाद आपको Get Institution List पर क्लिक करना है. आगे उस लिस्ट में अपने स्कूल/कॉलेज/ITI/Institute के नाम पर क्लिक करना है. | स्टेप निचे स्लाइड करके देखे.
स्टेप #4. एकेडमिक डिटेल्केस के बाद निचे आपको Other Details भरना है जिसमे आपको विकलांग है या नहीं, अपने गार्जियन का नाम और उनका पेशा, साथ ही साथ शादी हुई है की नहीं ये जानकारी भरनी है.
सभी जानकारी सही सही भरने के बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #5. सेव & कंटीन्यू करते ही आगे जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Contact Details भरना है.
स्टेप #6. इसी पेज पर निचे आपको Scheme Details का एक सेक्शन मिलेगा जिसमे जो छात्रवृति योजना आपके लिए उपलद्ध होगी वो दिखाई देगी इस पर आपको टिक ☑ करना है.
स्टेप #8. निचे Upload Documents सेक्शन में आपको जरुई डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और Final Submit बटन पर क्लिक करना है.
नोट : यदि आपके स्कूल/कॉलेज/ITI/Institute की फ़ीस 50 हजार से ऊपर है तभी आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. यदि फ़ीस 50 हजार से कम है तो आपको डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना है बल्कि सभी का ज़ेरॉक्स करा कर अपने स्कूल/कॉलेज/ITI/Institute में जमा करना है.
स्टेप #9. Final Submit करते ही आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके सामने एक रिसिप्ट आ जायेगा. जिसका प्रिंट आउट निकाल कर उसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट का ज़ेरॉक्स पिनअप करके अपने स्कूल/कॉलेज/ITI/Institute में जमा कर देना है.
कुछ ही दिन में वेरिफिकेशन होने के बाद आपके खाते में छात्रवृति का पैसा आ जायेगा.
बिहार सरकार की अन्य योजनायें
योजना का नाम | पढने के लिए |
10th Pass Balak-Balika Protsahan Yojana | Click Here |
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना | Click Here |
Class 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक | Click Here |
Bihar Student Credit Card Yojana | Click Here |
तो इस प्रकार से आप NSP (National Scholarship Portal) की वेबसाइट पर छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Important Date of NSP Scholarship 2020-21 Apply
- Starting Date: July 2020
- End Date: October 2020
National Scholarship Portal (NSP) से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. National Scholarship Portal (NSP) Customer Care/Helpline Number क्या है?
Ans: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 0120 – 6619540 है और ईमेल आईडी helpdesk@nsp.gov.in है.
Q2. National Scholarship (NSP) एंड्राइड एप्प डाउनलोड कैसे करे?
Ans: NSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए और ऊपर दाएँ तरफ बने आइकॉन Get it on Google Play पर क्लिक करके डाउनलोड/इनस्टॉल कीजिये.
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजये.
यदि यह आर्टिकल “National Scholarship Portal 2020-21 Registration, Login & Apply कैसे करे?” आपको पसंद आया तो कृप्या इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.