क्या आपने भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और अब आप Mukhymantri Udyami Yojana List जारी कर दिया है
यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तभी आपको 10 लाख रुपये तक का लोन सरकारी सब्सिडी के साथ मिलेगा. जिसपर आपको बहुत कम ब्याज देना होगा.
तो यदि आप भी बिहार उद्यमी योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िये.
Bihar Udyami Yojana Selection List 2023
आर्टिकल | उद्यमी योजना लिस्ट नाम चेक |
लाभार्थी | बिहार राज्य के युवा |
विभाग | उद्योग विभाग बिहार सरकार |
वेबसाइट | Udyami.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन | 18003456214 |
होमपेज | NirajForHelp.com |
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे? Quick Process
- उद्योग विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- निचे नवीनतम गतिविधियां वाले सेक्शन में जाइए.
- निचे स्क्रॉल करने पर उद्यमी योजना लिस्ट दिखाई देगी.
- अपने कैटेगरी के सामने औपबंधिक सूचि देखे पर क्लिक कीजिये.
- नयी उद्यमी योजना लिस्ट आपके सामने होगी, जिसमे अपना नाम देख लेना है.
इस प्रकार से आप मोबाइल से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते है और पता कर सकते है की इस योजना का लाभ आपको मिलेगा की नहीं?
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Mukhymantri Udyami Yojana 2023 Selection List Download Category Wise
- केटेगरी -B मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित EBC उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -B मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित SCST उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -B मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित MAHILA उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -B मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित YUVA उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -A मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित EBC उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -A मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित YUVA उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -A मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित MAHILA उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -A मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित SCST उद्यमियों की औपबंधिक सूची।
- केटेगरी -B मे प्राप्त आवेदनों का Randomization के उपरांत चयनित Divyaang उद्यमीयो की औपबंधिक सूची।
बिहार उद्यमी योजना का लिस्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उद्योग विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट www.udyami.bihar.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और नवीनतम गतिविधियां वाले सेक्शन के निचे दिए गए नोटीफिकेशन को ध्यान से पढ़ना है.
उसके आबाद आप जिस कैटेगरी का सलेक्शन लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है उसके सामने दिए गए Download लिंक पर आपको क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 क्लीक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में एक पीडीऍफ़ फाइल होने लगेगी. जिस फाइल को आपको खोलना है है.
फाइल खोलते ही आपके सामने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन सूचि खुल कर आ जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो बधाई हो आपको बिहार सरकार की तरफ से 25 हजार रुपयो की प्रोत्साहन राशि, लोन पर 5 लाख रुपये की सब्सिडी और 5 लाख रूपया का लोन जल्दी उद्योग लगाने के लिए मिलेगा.
तो इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से बिहार मुख्युमंत्री उद्यमी योजना सलेक्शन लिस्ट चेक कर सकते है और उस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
FAQ: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सम्बंधित सवाल-जवाब
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सलेक्शन लिस्ट डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in है
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कितनी राशी मिलेगी?
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार सरकार 25 हजार रुपयो की प्रोत्साहन राशि, लोन पर 5 लाख रुपये की सब्सिडी और साथ ही साथ 5 लाख रूपया का लोन सेलेक्टेड कैंडिडेटस को देगी.
सम्बंधित अन्य आर्टिकल
➤➤ | मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आवेदन कैसे करे? |
➤➤ | सिविल सेवा प्रोत्साहन योजान आवेदन कैसे करे? |
➤➤ | ई-कल्याण 10th पास प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे? |
➤➤ | बालक-बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट कैसे देखे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Mukhymantri Udyami Yojana List देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए www.NirajForHelp.com पर रेगुलर विजिट करें.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- Bihar Mukhymantri Udyami Yojana Selection List,
- Download List of Bihar Udyami Yojana Selected Candidates,
- Bihar Udyami Anudan Yojana List,
- Mukhymantri Udyami Yojana List Bihar,
- Udyami Yojana List Bihar,
- Download Udyami Yojana List Bihar in PDF,
- CM Udyami Yojana List Bihar Download,
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन सूचि,
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट बिहार,