बिहार राज्य के जितने भी छात्र और छात्राएँ जो वर्ष 2020 में, कक्षा 10वीं में 1st & 2nd Division से पास हुए है. उनके लिए बिहार सरकार की तरफ से 10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन Ekalyan.bih.nic.in की वेबसाइट पर सुरु हो गया है.

इस योजना के अंतरगर्त उन सभी लड़के और लडकियों को 8 हजार एवं 10 हजार की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी जो वर्ष 2020 की 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी से पास हुए है.
Mukhyamantri Balak-Balika Protsahan Yojana – किसको कितना रूपया मिलेगा.
मुख्यमंत्री बालक-बलिक प्रोत्साहन योजना के तहत फर्स्ट डिविजन से पास सभी लड़के एवं लड़कियों को 10 हजार एवं सेकंड डिविजन से पास ST एवं SC कैटेगरी के छात्र एवं छात्राओं को 8 हजार रुपये दिए जायेंगे.
क्र. | डिविजन | प्रोत्साहन राशी |
1 | 1st डिविजन (लड़का/लड़की किसी भी जाती का) | 10 हजार रुपये |
2 | 2nd डिविजन (लड़का/लड़की सिर्फ ST और SC जाती का) | 8 हजार रुपये |
नोट: जो लड़के या लडकियाँ OBC एवं General जाती से है और वो 10वीं परीक्षा में 2nd डिविजन से पास हुए है उनको कोई पैसा नहीं मिलेगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र एवं छात्राओं को स्कूल के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही बार-बार स्कूल में जाना होगा. इसके लिए आवेदन Online होगा.
बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का उदेश्य
10वीं पास सभी बच्चो को आगे की पढाई और मन लगाकर और बढ़िया तरीके से करने के लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना की सुरुआत पिछले साल ही सुरु की थी.
इससे पहले इस योजना के लिए Offline आवेदन बच्चो को अपने स्कूल और कॉलेज में जमा करना पड़ता था.
जिससे बच्चो के खाते में पैसे आने काफी समस्या एवं देरी होती थी.
लेकिन अब छात्र एवं छात्राओं को 10th पास बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना लाभ लेने के लिए ई-कल्याण की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा.
इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठ Online मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन कर सकते है.
मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए डाक्यूमेंट
- बैंक खाता
- आधार कार्ड
- 10th मार्कशीट/एडमिट कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Balak-Balika Protsahan Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना |
लाभार्थी | 10विं पास लड़के और लडकियाँ |
विभाग | ई-कल्याण विभाग बिहार सरकार |
ऑफिसियल वेबसाइट | Ekalyan.bih.nic.in |
Application Begin | 04.12.2020 |
Last Date for Apply | Not Declared |
Apply Online | Read Below |
10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके E Kalyan Bihar की वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. जैसा निचो फोट में है. आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करना है.

स्टेप #3. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसपर मुख्यमंत्री की 3 योजनायें आपको देखने को मिलेंगी.
- पहली-मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2020
- दूसरी– मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020
- तीसरी– मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना 2020
आपको सबसे निचे वाले मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना 2020 पर क्लिक करना है.

स्टेप #4. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप इस योजना के लिए Apply कर सकते है, और अपना नाम इस योजना के लिस्ट में देख सकते है.

सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना लिस्ट में आपको अपना नाम देखना है यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana List में अपना नाम देखने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #5. अब आपको फिर से पीछे E कल्याण वेबसाइट के होमपेज पर जाना है एवं Click Here to Apply पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #6. Click करते ही आपके सामने Login पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आप अपने 10वीं के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि या आपके Total प्राप्तअंक के साथ Login कर सकते है.
नोट: आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और Total Obtained Marks के साथ ही Login करे तो बेहतर है.
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या Total Obtained Marks Fill करने के बाद, आपको कैप्चा कोड सही से लिखना है. उसके बाद आपको Login पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
Login पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के जरिये वेरीफाई करना है.

OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा साथ में निचे 2 या 3 ऑप्शन दिए होंगे, जिसमे पहला होगा Update Bank Details, दूसरा होगा Upload Income Certificates और तीसरा होगा Finalize Application. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

स्टेप #7. अब आगे आपको Update Bank Details पर क्लिक करना है, और अपने बैंक के पासबुक से देख कर सभी Details को सही-सही भरना है. यही पर आपको अपना Mobile नंबर और आधार नंबर भी सही-सही भरना है.
Details भरने से पहले. Details भरने के बाद.
- Mobile नंबर, Aadhar नंबर, Name, Account नंबर एवं IFSC कोड सही-सही भरने के बाद आपको Save पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
- आगे Screen पर आपको हरे रंग में लिखा एक Massage दिखेगा – Student Details Update Successfully.
स्टेप #7. अब आपको Go to Home पर Click करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

स्टेप #9. अब आपको 2सरे ऑप्शन Upload Income Certificates पर क्लिक करके, अपना Income सर्टिफिकेट Upload करना है. Income Certificate नया होना चाहिए 6 महीने के भीतर का साथ ही साथ 1 लाख 50 हजार से कम का होना चाहिए.

यदि आपके पास आय प्रमाण पत्र मतलब Income Certificate नहीं है या है भी तो 6 महीने से ज्यादा पुराना है तो आपको नया आय प्रमाण पत्र जरुर बनवा लेना चाहिए. निचे बटन पर क्लिक करके जानिये की ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये?
स्टेप #10. अब आगे आपको 3सरे Option-Finalize Application पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
आगे आप Final Submit पेज पर पहुच जायेंगे, यहाँ आप Click Here to Preview पर क्लिक करके आपने द्वारा डाले गए details को देख सकते है, और यदि कोई गलती हो तो उसे पीछे/Home पर जा कर सुधार सकते है.

स्टेप #12. यदि आपके द्वारा दिया गया सभी डिटेल्स सही है तो आपको दोनों Teams & Condition Accept करने के लिए, चेकबॉक्स को टिक करना है और Final Submit पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #12. अब आपके सामने मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना की Receipt आ जाएगी जिसे आपको save कर लेना है या Print करके अपने पास रख लेना है.
मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना Recipt कुछ इस प्रकार से दिखेगी. जिसमे Student का नाम, पिता,माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, और Bank Details होगा. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना 2020 बिहार के लिए Apply कर सकते है.
बिहार सरकार की अन्य योजनायें
योजना का नाम | पढने के लिए |
National Scholarship Portal Registration & Apply | Click Here |
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना | Click Here |
Class 1 से 12 तक स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस चेक | Click Here |
Bihar Student Credit Card Yojana | Click Here |
Mobile या Phone से मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए Apply कैसे करे?
इसके लिए आपको अपने Mobile में Google Chrom Browser ओपन करना होगा और उसमे Desktop mode को On करना होगा, जिससे आपके मोबाइल में भी हुबहू Computer की तरह Internet चलेगा एवं सभी चीजे ठीक वैसे ही दिखेंगी जैसे मैंने ऊपर फोटो में दिखाया है.
आशा करता हूँ की ये आर्टिकल आप के लिए काफी लाभदायक होगा, एवं इसके जरिए आप घर बैठे खुद से ही मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदान कर पाएंगे.
Also Read: मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ की यहा आर्टिकल 10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार 2020 आपको पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या Relative के काम आ सकता है तो उनके साथ इस आर्टिकल को Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे.
अपना कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !
kab tak paisa ayega sir 15 march tak ajjaga sir
jee dekhiye aa to jana chahiye 15 march tak.
2019 me metre pass kiya hu mera pesha bhi tak nahi aaya hai ready for payment kab tak pes ayega sir
Satyam Jee aap pelease Feb-March 2021 tak wait kijiye aapka paisa aa jayega
Sir mera protsahan yojana vala application reject ho gya hai. Rejected by bank show kar rha hai to kya kare. Plzz reply.
Aap Ek baar check kijiye ki aapke Marksheet, Aadhar card aur Bank Passbook me naam ek hi jaia hai ya nahi. Yadi alag-alag hai to use sudhar kar fir se apply kijiye. Aapka paisa aa jayega.
Kb tk aayega paisa 10th 2019 ka kya nhi aayega kitna intezar karna parega
जरुर आएगा आप इंतजार कीजिये, दूसरा कोई उपाय नहीं है.
Sir form fill kartae time IFSC CODE
Galat type go Gaya aur account update
Lock kar diya Gaya hai
Sir please help me
Subham jee. Don’t Worry. Aapka application kuchh din baad automatic reject ho jayega. Uske baad aapko Update karne ka ek option enable ho jayega tab aap Right IFSC Code Update kar dijiyega. Thank You.