स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है.
तो यदि आप भी Gramin Sauchalay Online Form भरना चाहते है और 12 हजार रूपया प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल आप अंत तक पढ़ सकते है.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? आवेदन फॉर्म कैसे भरे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? साथ ही साथ कब और कितना पैसा मिलेगा?
Gramin Sauchalay Registration Form Apply Online
आर्टिकल | शौचालय अनुदान योजना आवेदन |
लाभ | ₹ 12000 |
प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
वेबसाइट | SwachhBharatMission.gov.in |
हेल्पलाइन | 18001800404 |
ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कैसे करे? Quick Process
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मेनू में Citizen > Application Form For IHHL पर क्लिक कीजिये.
- पुनः Citizen Registration पर क्लिक कीजिये पंजीकरण कीजिये.
- इसके बाद मोबाइल नंबर और OTP के जरिये लॉगिन कीजिये.
- अंत में IIHL Form भर कर Submit कीजिये और प्रिंटआउट निकालिए.
ऊपर बताये गए 5 Quick Process को फॉलो कर आप अपने मोबाइल से ही ग्रामीण शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकते है और 12 हजार रुपये की राशी प्राप्त कर सकते है.
यदि क्विक प्रोसेस पढने के बाद भी आप ग्रामीण शौचालय रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है तो आगे आर्तिक्ले में बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये. लेकिन इससे पहले Sauchalay Yojana Online Registration अन्य जानकारी प्राप्त कर लेते है. जैसे
इस पोस्ट में हम जानेंगे :-
शौचालय अनुदान योजना आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM Gramin) की ऑफिसियल वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन Citizen > Application Form for IIHL पर क्लिक करना है. या आप निचे स्क्रॉल करके भी Application Form For IHHL पर क्लिक कर सकते है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको Citizen Registration पर क्लिक करना है और SBM Gramin Registration Form भर कर Submit पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Login बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है. उसके बाद ओटीपी वेरीफाई कर Sig-in पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 लॉगिन करते ही आपका प्रोफाइल खुल कर आ जायेगा, जिसमे आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि देखने को मिल जायेगा.
यहाँ पर आपको आपको बाये तरफ दिए गए तिन डॉट/लाइन पर क्लिक करना है और New Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने IIHL Application Form खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, और गाँव के नाम को सेलेक्ट करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 उसके बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है और इसी फॉर्म के Section B में चले आना है जहाँ पर आपका नाम, आधार नंबर, डालकर Verify Aadhar No. पर क्लिक करना है.
साथ-ही साथ पिता का नाम, जेंडर, केटेगरी (APL), मोबाइल/ईमेल आईडी और एड्रेस डालना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 7 पुनः आपको निचे आना है और अब IIHL Form के Section C में Bank Account Details भरना है. जिसमे आपको सिर्फ IFSC Code डालना है जिसके बाद अन्य डिटेल्स खुद ही ले लेगा.
फिर आपको अकाउंट नंबर डालकर बैंक पासबुक का फोटो अपलोड करना है, और Apply बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 8 अप्लाई करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का Successful का मैसेज खुलकर आएगा, जैसा निचे फोटो में है.
आपको इसका स्क्रीनशॉट ले कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है और एप्लीकेशन नंबर नोट कर लेना है. इसी के जरिये आप भविष्य में Gramin Sauchalay Application Status चेक कर पाएंगे.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है, और ग्राम पंचायत शौचालय योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपये का लाभ ले सकते है.
शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पटना, बिहार
पटना से हो या बिहार के किसी भी जिले से जैसे ही आप आवेदन कीजियेगा, आपका फॉर्म पंचायत लेवल के अधिकार के पास पहुँच जाएगा,
उसके कुछ दिन बाद आपको कॉल आएगा, और अधिकारी आपके घर आ कर शौचालय सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे और इसकी जाँच करेंगे.
फिर आपका फोटो खीचा जायेगा, और जिओ टैगिंग किया जायेगा उसके बाद आपका आवेदन स्वीकृत कर दिया जायेगा और आपको शौचालय अनुदान योजान का आपके बैंक अकाउंट में 1 सप्ताह के भीतर मिल जायेगा.
FAQ: ग्रामीण शौचालय योजना आवेदन सम्बंधित सवाल-जवाब
ग्रामीण शौचालय फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?
इसके लिए आपको SBM.Gov.in की वेबसाइट पर जा कर IIHL Application Form भरना होगा और अपने बैंक के पासबुक का फोटो अपलोड कर Apply करना होगा.
ग्रामीण शौचालय फॉर्म भरने पर कितना रूपया मिलता है?
12 हजार ! जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने ग्रामीण शौचालय योजना आवेदन फॉर्म भरने अपर 12 हजार रूपया मिलता है, जिसमे से 2 हजार आपको खर्च करना पड़ता है आप तो समझ ही रहे होंगे किसलिए?
ग्रामीण शौचाल योजना के पैसे कितने दिन में आते हैं?
वैसे तो सब कुछ ठीक रहा और आपने फॉर्म सही-सही भरा है तो 1-2 सप्ताह के भीतर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है, लेकिन कभी-कभी टेक्निकल प्रॉब्लम और अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से इसमें महीनो लग जाते है.
शौचालय योजना का पैसा नहीं मिला तो क्या करें?
आप अपने पंचायत में अपने मुखिया प्रतिनिधि के पास या फिर अपने ब्लॉक में इससे सम्बंधित शिकायत कर सकते है आपकी समस्या का समाधान करते हुए आपको जरुर पैसा दिया जायेगा.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है, और उन्हें भी ग्रामीण शौचालय अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है. तो कृपया इस आर्टिकल को WhatsApp, Telegram और Facebook पर जरुर शेयर कीजिये.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बता सकते है.
यदि आपको फॉर्म भरने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कीजिये और मुझे पर्सनल मैसेज लिख कर भेजिए “IIHL Application Form Apply” मैं आपका फॉर्म भर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर कीया.
- शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे,
- Sauchalay Online Registration Kaise Kare,
- फ्री शौचालय आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है,
- ग्रामीण शौचालय पोर्टल न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करे,
- Gramin Sauchalay Online Form Kaise Bhare,
- शौचालय निर्माण के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए,
Next Topic: ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देखें? (We will cover soon)