ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 500 रूपया प्रतिमाह दिया जा रहा है, ऐसे में यदि आपने भी ई श्रम कार्ड बनवाया है और E Shram Card Payment Status Check करना चाहते है
और जानना चाहते है की ई श्रमिक कार्ड का पैसा कब मिलेगा? तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ई श्रम कार्ड की पहली किस्त कब मिलेंगी? किसको पैसा मिलेगा और किसको नहीं? कितना पैसा पैसा मिलेगा? और कब तक पैसा मिलेगा? साथ ही साथ E Shram Card Balance Check कैसे करे? इत्यादि सबकुछ.
E Shram Card Rs. 500 Payment Date
आर्टिकल | ई श्रम कार्ड 500 रूपया कब मिलेगा |
योजना | भरण-पोषण योजान |
लाभार्थी | श्रमिक एवं मजदुर भाई-बहन |
लाभ | सभी किस्तों की जानकारी |
कैटेगरी | E Shram Card |
वेबसाइट | https://eshram.gov.in |
हेल्पलाइन | 14434 |
श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?
ई श्रम कार्ड या फिर श्रमिक कार्ड कहिये दोनों में राज्य राज्य सरकार के द्वारा 500 रुपये प्रतिमाहिना की दर से 4 महीने का पैसा 1-1 हजार करके दो किश्तों में आएगी.
पहली किश्त जनवरी में आएगी और दूसरी किश्त फरवरी महीने के अंत तक आएगी.
इस दिन को मिलेगी ई श्रम कार्ड की पहली क़िस्त
जैसा की आपको पता है की ई श्रम कार्ड योजना के तहत राज्य सरकार 500 रूपया प्रतिमाहिना की दर से चार महीने के लिए दे रही है.
जिसमे आपको 1 हजार रुपये की दो किश्त मिलेगी और दोनों किश्त डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रान्सफर की जाएगी.
तजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में 3 जनवरी को ई श्रमिक कार्ड की किश्त जिले के सभी श्रमिक भाइयों के अकाउंट में भेज दी गई है.
राज्य के अन्य जिलों की बात करे तो जल्दी ही सभी जिलों के श्रमिक भाई एवं बहनों के खाते में ई श्रम कार्ड की पहली क़िस्त भेजी जाएगी. इसके लिए आपको 1-2 सप्ताह तक इन्तजार करना होगा.
E Shram Card Payment Status Check कैसे करे?
ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा की आपके ई श्रम कार्ड में जो बैंक अकाउंट जोड़ा है वो आपके आधार कार्ड और NPCI से लिंक है या नहीं?
यदि आपका बैंक अकाउंट NPCI से लिंक नहीं है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप जान सकते है की आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक कैसे करे?
यदि आपका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट पहले से ही NPCI से लिंक है तो आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके E Shram Card Payment Status Check करना है.
Step 1 सबसे पहले आप अपने अकाउंट में जुड़े मोबाइल नंबर को चेक कीजिये और उसके मैसेज बॉक्स में जा कर देखिये की कोई मैसेज 1000 क्रेडिट का आया है नहीं?
Step 2 आप अपने आसपास के आधार कार्ड से पैसा उठाने वाले दुकान पर अपना आधार कार्ड ले कर जाइए और वहां पर फिंगरप्रिंट की मदद से चेक कीजिये की आपके अकाउंट में पैसा आया है या नहीं?
Step 3 या फिर आप अपने बैंक में अपना पासबुक भी ले कर जा सकते है और वहां पर अपना पासबुक प्रिंट करवा कर देख सकते है की आपका पैसा आया है नहीं?
क्या PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को 500 रूपया प्रतिमाहिना मिलेगा?
नहीं ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजान के वैसे किसान भाई जिनको हालही में PM Kisan Yojana के अंतर्गत 2 हजार रुपये का लाभ मिला है. उनको भरण-पोषण योजन के तहत 500 रुपये की सहायता राशी नहीं दी जाएगी.
E Shram Card सम्बंधित अन्य आर्टिकल जरुर पढ़िए
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Shram Card Payment Status Check” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ई श्रमिक कार्ड का पैसा कब मिलेगा? इस सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: E Shram Card First Payment Date, E Shramik Second Payment Date, E Shram Card Ka Paisa Kab Milega, E Shram Card Balance Check Kaise Kare, E Shramik Card 500 Rupee Date, ई श्रम कार्ड की किस्त कब मिलेगी? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है E Shramik Card Payment Status Check करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए www.NirajForHelp.com पर रेगुलर विजिट करें.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
swachh bharat mission toilet ke liya
koi article hai kya sir
Chhabil jee Swachh Bharat Mission Toilet Apply ke liye Article publish ho gaya hai. Please aap Article Search wale option me article search karke us padhiye.
January 5th
Kavita jee Sayad apka Payment 5th January ko aaya hai, Waise abhi bhi bahut se logo ka E Shram Card ka paisa aana baaki hai unka bhi jaldi hi aa jayega.
Thank You for commenting Kavita jee.