क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल Download Income Certificate Bihar & Print आपको पूरा जरुर पढना चाहिए.
इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की ServicePlus Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट से इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करते है.

आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 10 दिन बाद आपका सर्टिफिकेट बन जाता है और आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आ जाता है. जिसमे लिखा होता है.
आय प्रमाण पत्र इन तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है.
- आय बनने के बाद आपके ईमेल पर pdf फ़ाइल भेज दिजाएगी.
- आपके मोबाइल नंबर एक मैसेज आएगा उसमे डाउनलोड करने का लिंक दिया होगा.
- आवेदन की स्थिति देखे पर क्लिक करके भी आप डाउनलोड कर सकते है.
- डिजीलॉकर App की मदद से भी आप आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
- यदि आपने अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन किया है तो ServicePlus के इनबॉक्स से भी डाउनलोड कर सकते है.
चलिए अब बारी-बरी से समझते है की आपको अपना आय प्रमाण पत्र ऊपर बताये गए तरीको से कैसे डाउनलोड किया जा सकता है.
Email ID से Income Certificate Bihar Download कैसे करे?
स्टेप #1 सबसे पहले आपने जो ईमेल आईडी Income Certificate Apply करते वक्त फॉर्म में भरा था वो अपने मोबाइल या लैपटॉप में खोलिए.
स्टेप#2 आगे Email में RTPS लिख कर सर्च कीजिए और RTPS-GAD Application Delivery वाले ईमेल पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3 जैसे ही ईमेल खुलेगा इसमें आपको आपका नाम और आवेदन संख्या लिखा हुआ मिल जायेगा.
साथ ही साथ निचे आपका आय प्रमाण पत्र pdf फ़ाइल में अटैच होगा. आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके करके बड़ी आसानी से आय प्रमाण पत्र को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है. जैसा निचे फोटो में है.

Mobile मैसेज से Income Certificate Download कैसे करे?
स्टेप #1 जैसे ही आपका आय प्रमाण पत्र बन जायेगा आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जायेगा. जिसमे लिखा होगा प्रिय आपका नाम और लिखा होगा की आपका प्रमाण पत्र बन गया है.
उसके साथ आपको एक लिंक भी दिया होगा जिस पर क्लिक करके आप अपने डिजिटल आय प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है.
Status Check कर के Income Certificate Download कैसे करे?
स्टेप #1 आवेदन करने के 10-12 दिन बाद आपको फिर से ServicePlus Bihar की वेबसाइट पर जाना है और अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना है.
Bihar Income Certificate Status Check कैसे करे इसके ऊपर मैंने एक आर्टिकल पहले ही लिख रखा है तो आपको उसे निचे बटन पर क्लिक करके पढ़ लेना है.
स्टेप #2 ऊपर लिंक पर क्लिक करके जब आप सभी 5 स्टेप्स को फॉलो करते हुए स्टेटस चेक कर लेंगे तो अंत में जब आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जाए.
और स्टेटस में Delivered का ऑप्शन दिखे उस पर आपको क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3 Delivered पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका आय प्रमाण पत्र आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर इसका इस्तेमा कही भी कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से Digitally Signed Income Certificate को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है.
बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए
डॉक्यूमेंट बनवाइए | जानने के लिए |
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
अब आपकी बारी
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव लिख कर मुझे जरुर बताये.
मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे और बढ़िया आर्टिकल लिखूंगा.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Download Income Certificate Bihar” आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है
तो कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
“
Mera login nahi ho raha hai website or status v nahi show ho raha hai jabki hum refrence number or summit date v
Sonam jee aap please sahi se ID aur Password dal kar login kijiye jarur ho jayega. Yadi ho sakta hia to aap please Reference Number mere whatsapp number 7250224070 par bhej dijiye main chek karke bata dunga. Thank You.