Check Your Name in INTER 2023 Scholarship | बिहार 12th पास स्कॉलरशिप लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

बिहार सरकार, इंटर पास छात्रवृति योजना के तहत 25 हजार रूपया सभी लड़कियों को दे रही है, ऐसे में यदि आप भी Inter Pass Scholarship List 2023 चेक करना चाहते है

Check Your Name in INTER Scholarship

और जानना चाहते है की आपका नाम बिहार 12th पास स्कॉलरशिप लिस्ट में है या नहीं? तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए.

Bihar Board 12th Pass Scholarship List Check 2023

आर्टिकलइंटर पास छात्रवृति लिस्ट देखे
लाभार्थी12th पास लडकियाँ
लाभ25 हजार रूपया
डायरेक्ट लिंकCheck Your Name in List
वेबसाइटMedhasoft.bih.nic.in
हेल्पडेस्कmkuyinter2023@gmail.com

इंटर 2023 स्कॉलरशिप लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 मेधासॉफ्ट बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here

स्टेप 2 मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2023 पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 पुनः निचे स्क्रॉल कर Check your name in the list पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 4 अंत में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम डालकर Search कीजिये.

सर्च करते ही आपके सामने आपके जिला का नाम और आपके कॉलेज का नाम खुल कर आ जायेगा, यहीं पर लिखा होगा Successful. You are eligible to apply for Scholarship जिसके आपको पता चल जायेगा की आपका नाम इस लिस्ट में है.

यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो यहाँ पर Failed, Your Details not matched दिखायेगा. यदि आपको लगता है की आप इस योजना का लाभ लेने के योग्य है फिर भी आपका नाम इस लिस्ट में नहीं आया है तो आप Enquiry Form भर सकते है.

Bihar Board Inter Pass Scholarship List Check Online – Step by Step

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके मेधासॉफ्ट बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step 2 अब आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन करें इस ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Mukhymantri Balika Protsahan Yojana 12th Pass for the Year 2023

Step 3 पुनः आपको निचे स्क्रॉल करना है और Important Link वाले सेक्सन में दिए गए ऑप्शन Check your name in the list पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Check Your Name in the list of 12th pass scholarship Bihar

Step 4 आगे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम डालकर Search बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Board Inter Scholarship List check by Registration Number & Name

Step 5 सर्च करते ही आपके सामने Successful. You are eligible to apply for Scholarship का एक पेज खुल कर आ जायेगा, जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका नाम इस लिस्ट में है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Inter Pass Scholarship List Check by Nirajforhelp[dot]com

इसके बाद आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताते हुए मैंने एक आर्टिकल लिखा है, जिसे पढ़ कर आप Bihar 12th Pass 1st Division Scholarship 25000 Registration कर सकते है.

नोट: यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज देखने को मिलेगा, Failed.Your details has not matched with our record

ऐसे में यदि आपको लगता है की आप इस योजना का लाभ लेने के योग्य है तो आपको Enquiry Form भर कर अपना नाम इस लिस्ट में जोड़ने के लिए अप्लाई कर देना है.

image

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका नाम मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 12वीं पास में है या नहीं?

यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, और आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.

Leave a Comment