RTPS और ServicePlus बिहार की वेबसाइट से मात्र 2 मिनट में ही आप Bihar Income Certificate Download कर सकते है,
ऐसे में यदि आपने भी आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है और अब आप बिहार इनकम सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
Bihar Digitally Signed Income Certificate Download
आर्टिकल | आय प्रमाण पत्र PDF डाउनलोड |
लाभार्थी | बिहार राज्य के निवासी |
समय | 2 मिनट |
वेबसाइट | Serviceonline.bihar.gov.in |
याद रखे | NirajForHelp.com |
बिहार इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?
स्टेप 1 सर्विसप्लस बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
स्टेप 2 सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 एप्लीकेशन नंबर, नाम और कैप्चा भरिये.
स्टेप 4 अंत में Download Certificate पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5 बिहार आय प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा.
नोट : यदि आपको अपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है और आप ख़ुद से नहीं कर पा रहे है तो आप हमें हमारे WhatsApp Number +91 7250224070 पर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है.
RTPS Bihar Income Certificate Download कैसे करे?
Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सर्विस प्लस बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
Step 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
Step 3 अब आपके सामने Download Certificate का एक पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको RTPS एप्लीकेशन नंबर, आवेदक का नाम और कैप्चा डालकर डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 4 यदि आपका जाती प्रमाण पत्र बन गया है तो इतना करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में बिहार जाती प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड होना शुरूहो जायेगा.
Step 5 डाउनलोड होने के बाद आपको उस पीडीऍफ़ फ़ाइल को ओपन करना है और उसका प्रिंट आउट निकलकर जहाँ चाहे वह इस्तेमाल करना है. जैसा निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मात्र 2 मिनट में ही घर बैठे अपने मोबाइल से बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
क्या आप जानते है बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के 5 आसान तरीके है
Email ID के जरिये – आय प्रमाण पत्र बनने के बाद आपके ईमेल पर PDF फ़ाइल भेज दी जाती है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
Mobile पर प्राप्त SMS के जरिये – आय प्रमाण पत्र बनने के बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आता है उसमे भी एक लिंक होता है जिसपर क्लिक करके आप अपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
Applisation Status चेक करके – सर्विस प्लस बिहार की वेबसाइट पर उपलबध आवेदन की स्थिति देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी आप अपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
Service Plus ID Login करके – आपने आय आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जिस ID के जरिये सर्विस प्लस की वेबसाइट पर लॉग इन किया था उसके जरिये पोर्टल पर लॉग इन हो कर भी आप आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
DigiLocker App के माध्यम से – यदि आप डीजीलाकर ऐप का इस्तेमाल करते है तो आप उसके जरिये भी बिहार राज्य इनकम सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
RTPS Service Plus Income Certificate Download Bihar से सम्बंधित सवाल-जवाब
मैं बिहार में अपना आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
इसके लिए आपको Service Plus Bihar की वेबसाइट पर जा कर Download Certificate वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन संख्या दर्ज करना होगा.
बिहार इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रिंट कैसे करे?
बिहार आय प्रमाण पत्र को प्रिंट करने के लिए पहले आपको इसके पीडीऍफ़ फ़ाइल को डाउनलोड करना होगा. जिसका स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस मैंने ऊपर आर्टिकल में बताया है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार राज्य इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुद धन्यवाद, भगवान करे आपका दिन शुभ हो.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- Income Certificate Bihar Download
- Bihar Income Certificate PDF Download
- RTPS Bihar Income Certificate PDF Download
- Service Plus Income Certificate Download Bihar
- Download Digitally Signed Income Certificate in Bihar