Diesel Anudan Yojana Status Check 2023 बिहार डीजल अनुदान आवेदन स्थिति ऐसे देखे

यदि आपने भी बिहार डिजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है? तो अब आपको Diesel Anudan Yojana Status Check जरुर करना चाहिए.

क्योंकि तभी आपको पता चलेगा की आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट? और बिहार डिजल अनुदान का पैसा आपको कब तक मिलेगा?

Bihar Diesel Anudan Yojana Status Check Online

DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट पर बिहार डिजल अनुदान बैलेंस चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बताऊंगा.

Bihar Diesel Anudan Payment Status Check

आर्टिकलडीजल अनुदान स्टेटस चेक
लाभार्थीबिहार राज्य के निवासी
चेकिंग टाइम2-3 मिनट
वेबसाइटDbtagriculture.bihar.gov.in
हेल्पलाइन0612-2233555
याद रखेंNirajForHelp.com

बिहार डीजल अनुदान स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process

  1. DBT Agriculture बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. मेनू में आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः डीजल सब्सिडी 2023-24 आवेदन स्थिति पर क्लिक कीजिये.
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर STATUS सर्च पर क्लिक कीजिये.
  5. बिहार डीजल अनुदान स्टेटस आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से बिहार डीजल अनुदान योजना का स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका आवेदन कहाँ तक पहुंचा है.

साथ ही साथ यदि आपका डिजल अनुदान का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ गया होगा तो कब और कितना आया है यह भी आपको यहाँ देखने को मिल जायेगा.

डीजल अनुदान आवेदन स्थिति चेक ऑनलाइन 2023-24

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट पर क्लिक करना है. उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे आपको डिजल सब्सिडी 2023-24 आवेदन स्थति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Disel Susidy Status Check Online

स्टेप 3 अब आपके सामने डिजल अनुदान आवेदन स्थती चेक करने के लिए पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर GET STATUS बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Diesel Anudan Yojana Status Check Bihar

स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने आपके डिजल अनुदान योजना आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी और आपको पता चल जायेगा की आपका आवेदन कहाँ तक पहुंचा है और आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट. जैसा निचे फोटो में है.

Disel Anudan Yojana Status Krishi Samanvayak Star Par Lambit Hai

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से बिहार डीजल अनुदान स्टेटस चेक कर सकते है.

यदि अभी भी आपको आपका स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमारे WhatsApp Number +91 7250224070 पर Help@DiselAnudanStatus लिख कर भेज सकते है.

हम आपका डिजल अनुदान योजना स्टेटस चेक करके आपको बता देंगे और स्क्रीनशॉट आपके व्हात्सप्प पर भेज देंगे.

Bihar Diesel Anudan Payment Status कैसे देखे?

डिजल अनुदान पेमेंट स्टेटस देखने के लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप्स को फोल्लो करना है और अपना पेमेंट स्टेटस देखना है.

FAQ: Bihar Diesel Anudan Status Check सम्बंधित अन्य आर्टिकल

बिहार में डीजल अनुदान का पैसा कब तक आएगा?

आवेदन करने के 2-3 सप्ताह के भीतर किसान भाइयों के खाते में डिजल अनुदान योजना का पैसा आ जायेगा.

डिजल अनुदान योजना का पैसा किस अकाउंट में आएगा?

आपके आधार और NPCI से जो भी बैंक अकाउंट लिंक होगा डिजल अनुदान योजना का पैसा उसी अकाउंट में आएगा.

बिहार डिजल सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए?

डिजल सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए आपको सिर्फ आवेदन संख्या, मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और डीजल अनुदान योजना आवेदन स्थिति देखने से सम्बंधित जितने भी सवाल आपके मन में होंगे उन सभी का जवाब आपको मिल गया होगा.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है डीजल अनुदान खरीफ योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव लिख कर हमें जरुर बताये

हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखेगे.

Leave a Comment