PM Events NCOG Registration और लॉग इन करके आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त का हस्तांतरण शो लाइव देख सकते है.
इस आर्टिकल में आप जानेगे pmevents.ncog.gov.in पोर्टल पर PM Event Webcast Registration कैसे करे?
PM Events Today Registration Online
Step 1 PM Events पोर्टल पर जाइए – Click Here
Step 2 रजिस्टर करे बटन पर क्लिक कीजिये
Step 3 मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये
Step 4 अपना नाम, ईमेल आईडी और एड्रेस डालकर रजिस्टर कीजिये.
PM Events NCOG पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी,
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए.
PM Events NCOG Gov IN रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके pmevents. ncog. gov. in की वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और रजिस्टर करे बटन पर करना है जैसा निचे फोटो में है
स्टेप 3 आगे आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालना है और ओटिपी भेजे बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा जिसे डालकर आपको वेरीफाई करना है. वेरीफाई करने के लिए आपको ओटिपी डालकर दर्ज/सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 ओटिपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने PM Events Registration Form खुल कर आ जायेगा.
इसमें आपको आपका नाम, ईमेल आईडी, संस्था या संगठन का नाम और अपना पूरा पता सही-सही भरना है. उसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
रजिस्टर करते ही PM Kisan Events NCOG Gov IN पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आप इस लाइव वेबकास्ट को बड़ी ही आसानी से देख पाएंगे.
PM Events NCOG Gov IN Login कैसे करे?
जिस दिन इवेंट होगा उसके ठीक 1 दिन पहले आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको एक लिंक दिया होगा
उस लिंक पर क्लिक करते ही आप PM Events NCOG Gov IN पोर्टल पर Login हो जायेंगे और आप PM Kisan Event Webcaste देख पाएंगे.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से ही PM Events NCOG Gov IN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन कर सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
जय हिन्द, वन्दे मातरम…