मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना बिहार 2023 | Mukhyamantri 12th Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply

यदि आपने भी गत वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजान के तहत 12th पास प्रोत्साहन योजान का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है.

तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए, इस आर्टिकल में हम जानेंगे मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और क्या योग्यता होनी चाहिए.

12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019

बिहार राज्य की जितनी भी छात्राएँ जो इस साल 12वीं की परीक्षा में पास हुई है, उनके लिए बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2023 चलाई जा रही है.

इस योजान के तहत सभी लड़कियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी.

ध्यान देने वाली बात यह है की 12th Pass Protsahan Yojana का लाभ सिर्फ लडकियों को मिलेगा. लड़के इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है.

बिहार 12th पास प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे? Quick Process

  • MedhaSoft बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  • मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2023 आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
  • निचे स्क्रॉल कर Student Click Here to Apply पर क्लिक कीजिये.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर OTP वेरीफाई कीजये और यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कीजिये.
  • अंत में यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो कर फॉर्म को Final Submit कीजिये.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से बिहार में मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट पास प्रोत्साहन योजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Mukhymantri Balika 12th Pass Protsahan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Documents for Mukhyamantri 12th Pass Protsahan Yojana Apply

  1. 12th मार्कशीट/रजिस्ट्रेशन कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. आय प्रमाणपत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री बालिका 12th पास प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मेधासॉफ्ट बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Mukhymantri Balika Protsahan Yojana 12th Pass for the Year 2023

निचे स्क्रॉल करके मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना:- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन राशी 2023 के लिए आवेदन करे पर क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Students Click Here to Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोट में है.

Apply for 12th Pass Scholarship Bihar Online

स्टेप 3 पुनः आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको New Student Registration पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपको Important Instruction को ध्यान से पढ़ लेना है और बॉक्स में टिक करके Continue बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है

मुख्यमंत्री बालिका 12th पास प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे

स्टेप 5 कंटिन्यू करते ही आपके सामने BSEB 12th Pass Mukhymantri Balika Protsahan Yojana Apply के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जैसा निचे फोटो में है.

Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Madhyamik +2 Registration form

यहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे Registration Details, Aadhaar Details, Mobile & Email Details, Bank Details इत्यादि भरकर OTP वेरीफाई करना है और उसके बाद Preview Before Registration बटन पर क्लिक करना है, जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 6 पुनः आपके सामने Form Preview का एक पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपे द्वारा भरी गई सभी जानकारी दिखाई दे रही होगी, आपको दोबारा सभी जानकारी चेक कर लेना है और Register बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 7 रजिस्ट्रेशन होती ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा की आपका रजिस्ट्रेशन हो गया और आपके सामने एक रिसीविंग भी देखने को मिल जायेगी, जिसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले करके आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

स्टेप 8 रजिस्ट्रेशन होने के 5 दिन बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक और मैसेज आएगा जिसमे आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा,

इसी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आपको पोर्टल पर लॉग इन हो करके अपना फॉर्म फाइनल सबमिट करना है और डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.

स्टेप 9 फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एक रिसीविंग मिल जाएगी जिसके जरिये आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे और जान पाएंगे की आपको इस योजन का पैसा कब तक मिलेगा.

12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 का  Recipt

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से आप 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार के लिए Apply कर सकते है और प्रोत्साहन राशी डायरेक्ट आपके खाते में पा सकते है.

Also Read: 10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे?

Mobile से 12th Pass मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए Apply कैसे करे?

इसके लिए आपको अपने Mobile में Google Chrom Browser ओपन करना होगा और उसमे Desktop mode को On करना होगा, जिससे आपके मोबाइल में भी हुबहू Computer की तरह Internet चलेगा एवं सभी चीजे ठीक वैसे ही दिखेंगी जैसे मैंने ऊपर फोटो में दिखाया है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आप के लिए काफी लाभदायक होगा, एवं इसके जरिए आप घर बैठे खुद से ही 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार के लिए आवेदान कर पाएंगे.

अब आपकी बारी, अपनों की सहायता करे!

मैं खुद एक Cyber चलाता हूँ, तो यदि आपको इस योजना के लिए Apply करने में कोई दिक्कत या समस्या हो तो मैं आपका फॉर्म Apply कर दूंगा.

इसके लिए बस आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, 12th मार्कशीट, Income Certificate, और बैंक पासबुक के 1st पेज का फोटो खींच कर मुझे Email करना है। आपका काम हो जाएगा.

Email id आपको मेरी वेबसाइट के Contact US पेज पर मिल जाएगा.

यदि यह आर्टिकल “12th Pass मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (माध्यमिक+2) के लिए आवेदन” आपके किसी दोस्त या Relative के काम आ सकता है तो उनके साथ इस आर्टिकल को Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे.

अपना कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

22 thoughts on “मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना बिहार 2023 | Mukhyamantri 12th Pass Kanya Utthan Yojana Online Apply”

  1. Maine 10th 2019me hi pass kiya tha 1st division se mujhe abhi tak paisa nahi mila sabko mila gya jab ki maine form bhi achhe se bhara tha

    Reply

Leave a Comment