PM Kisan Payment Status Check 2024 16वीं क़िस्त Beneficiary List & Payment Date

PM किसान योजना की 16वीं किश्त अगले महीने आने वाली है, तो यदि आप भी PM Kisan Status Check करना चाहते है और पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट के साथ साथ पेमेंट स्टेटस भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check Online

PM Kisan Payment Status Check कैसे करे?

Step 1 PMKisan.gov.in पोर्टल पर जाइए – Click Here

Step 2 Know Your Status पर क्लिक कीजिये

Step 3 रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा भरिये

Step 4 अंत में Get Data पर क्लिक कीजिये.

PM Kisan Payment Status आपके सामने खुल कर आ जायेगा.

नोट: यदि आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर के जरिये PM Kisan Registration Number निकाल सकते है.

PM Kisan Status Check by Aadhar Number

आर्टिकलपीएम किसान पेमेंट स्टेटस चेक
लाभार्थीसभी किसान भाई-बहन
उदेश्य 15वीं किस्त की जानकारी
क़िस्त मिलेगी15 नमवंबर को
स्टेटस चेकडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटPMKisan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर155261 & 011-24300606

पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे देखे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके PM Kisan Samman Nidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Farmers Corner सेक्शन में बने Know Your Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Yojana Know Your Status

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने Know Your Status – PM Kisan का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरना है और Get Data पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Status Check by Registration Number

स्टेप 4 Get Data पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Payment Status खुल कर आ जायेगा. और आपको पता चल जायेगा की कौन सी क़िस्त आपको कब मिली है, साथ ही साथ अगली किस्त आपको कब मिलेगी. जैसा निचे फोटो में है.

पीएम किसान पेमेंट चेक बाई नीरज फॉर हेल्प

पीएम किसान पेमेंट स्टेटस में आपको निम्नलिखित जानकारियाँ देखने को मिल जाएँगी.

जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, अकाउंट नंबर, एड्रेस, रजिस्ट्रेशन डेट, PFMS, Bank Status और Installment Status इत्यादि सब कुछ.

निचे स्क्रोल करने पर आपको PM किसान पेमेंट स्टेटस भी देखने को मिल जायेगा, की आपके खाते में कितनी किश्त आई है, और कौन क़िस्त आने वाली है. जैसा निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से PM Kisan Status Check कर सकते है.

यदि अब भी आपसे PM किसान बैलेंस चेक नहीं हो पा रहा है तो आप निचे विडियो देखिये और उसमे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये.

किसान भाइयों के लिए अन्य सरकारी योजनाएँ.

Also ReadPM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखे?
Also ReadPM किसान योजना E-KYC कैसे करे?

PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने पर RFT का क्या मतलब है.

कभी-कभी PM Kisan Status चेक पर स्टेटस में दिखाई देता है की RFT Signed by State for Installment.

तब भी आप सोचते होंगे की RFT का क्या मतलब है, और स्टेटस में RFT लिखे तो पैसा आने में कितना समय लगता है.

RFT का फुल फॉर्म है Request Fund Transfer. अर्थात आपके राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पैसा भेजने के लिए रिक्वेस्ट कर दिया है. जल्द ही पैसे आपके खाते में आ जायेंगे.

RFT Signed by State लिखने के 10 दिन के भीतर पैसा आपके खाते में आ जाता है.

PM किसान पेमेंट स्टेटस में FTO का क्या मतलब है.

जब आप जब PM Kisan Beneficiary Status चेक करते है तो आपको कई बार स्टेटस में दिखाई देता है की FTO Generated and Payment Confirmation is Pending.

तो आप सोचेते होंगे की FTO Generated….. का मतलब क्या है और जब ऐसा लिखता है तो PM किसान का पैसा आने में और कितना समय लगता है.

FTO का फुल फॉर्म है Fund Transfer Order. अर्थात सरकार के द्वारा पैस भेजने के लिए आर्डर हो गया है पेमेंट कन्फर्म होना अभी बाकी है.

FTO Generated….. लिखने के 2-3 सप्ताह के भीतर पैसा आपके खाते में आ जाता है.

PM किसान पेमेंट स्टेटस में Waiting for State Approval का क्या मतलब है.

इसका मतलब है की केंद्र सरकार ने आपके खाते में पैसा भेजने के लिए आपके राज्य सरकार से मंजूरी मांगी है.

जैसे ही राज्य सरकार अप्रूवल कर देगी उसके बाद आपको PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक करने पर FTO Generated दिखाने लगेगा और उसके 2-3 सप्ताह बाद पैसा आपके खाते में आ जायेगा.

PM किसान योजना का पैसा आने का प्रोसेस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए Apply करने के बाद आवेदन सबसे पहले किसान सलाहकार के पास जाता है. इसके बाद अंचल अधिकारी के पास जाता है.

वहाँ पर 2 या 3 दिन में वेरीफाई हो के आपका आवेदन आगे अग्रसारित कर दिया जाता है. फिर आपका आवेदन जिला अधिकारी के पास जाता है और वह पर फिर इसकी जांच होती है.

उसके बाद आपका आवेदन भारत सरकार के कृषि विभाग में भेजा दिया जाता है. इस बिच यदि आपके आवेदन में कोई त्रुटी होती है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाता है.

PM किसान योजना कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल, सिकायत या सुझाव है तो आप निचे दिए गए नंबर पर Call करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजान कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी निम्नलिखित है.

PM-KISAN Customer Care Number
फ़ोन नंबर (1): 011-23381092
फ़ोन नंबर (2): 91-11-23382401
Toll Free : 1800115526
ईमेल id: pmkisan-ict@gov.in

FAQ: पं किसान चेक बैलेंस ऑनलाइन संबंधित सवाल-जवाब

पीएम किसान योजना में कितना पैसा मिलता है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी तिन किश्तों में 2-2 हजार करके मिलती है.

PM किसान योजना की अगली क़िस्त कब आएगी?

किसान सम्मान निधि योजन की अगली क़िस्त अर्थार्त 15वीं क़िस्त 15 नवम्बर को आएगी.

किसान योजना के पैसे अकाउंट में नहीं आये है तो क्या करे?

आप PM किसान योजना के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है की आपका पैसा क्यों नहीं आया है या आप अपने किसान सलाहकार से भी संपर्क कर सकते है.
ज्यादातर लोगो का पैसा बैंक अकाउंट या IFSC Code गलत होने की वजह से ही नहीं आता है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में कितने लोग ले सकते है?

एक परिवार का एक ही सदस्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकता है. यदि बाकी दूसरा कोई सदस्य इस योजना के लिए आवेदन करता है तो सायद जाँच के बाद उनके खाते में पैसा आने लगे.
लेकिन नियम सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए है.

PM किसान योजना कब तक चलेगी?

फ़िलहाल तो यह योजना चल रही है, मतलब चल रही है. लेकिन कब तक चलेगी यह कहना मुश्किल है. Expert की राय माने एवं समाचार पत्रिकाओं पर गौर करे तो यह बात पता चलती है की जब तक मोदी सरकार है तब तक तो यह योजना जरुर चलेगी. आगे यदि दूसरी सरकार आती है तो उनकी मर्जी PM किसान योजना चलाये या बंद कर दे.

क्या PM किसान योजना से सम्बंधित कोई एंड्राइड एप्प है?

जी बिलकुल है !
PM Kisan Go App आपको प्ले स्टोर में मिल जायेग वहां से इसे डाउनलोड करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PM किसानस्टेटस चेक कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे PM Kisan Status Check करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ WhatsApp और Facebook जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

294 thoughts on “PM Kisan Payment Status Check 2024 16वीं क़िस्त Beneficiary List & Payment Date”

  1. Sir mera account no ka aakhri no galat dal diya hai to paise dusare ke acount me ja rahe hai to muje kya karna chahiye

    Reply
    • Ajay Kumar Je Status Check karne par kya dikha raha hai? Ho sakta hai koi problem ho isliye aapa ek bhi kist nahai aaya ho. Aap please apna mobile number ya aadhar number mujhe mere email par bhejiye.
      Main check karke batata hun ki aapko kya karna hai aur kaise aapka ruka huaa Paisa PM Kisan Yojana ka aane lagega.
      Mera Email ID aapko mere Blog ke About US Page par mil jayeg.
      Thank You.

      Reply
    • Shubham Jee Please check again Abhi tak to aapke khaate me paise aa gaye honge. Yadi abhi bhi paisa nahi aaya hai to bataiye ki status check karne par kya dikha raha hai

      Reply

Leave a Comment