PM किसान योजना में सुधार कैसे करें | Bihar

क्या आपने PM किसान योजना के लिए आवेदन किया है, लेकिन कुछ गलती होने के कारण आपको पैसा नहीं मिल रहा है तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की PM किसान योजना में सुधार कैसे करें ताकि आपको भी पैसा मिलने लगे.

PM किसान योजना में सुधार कैसे करें Bihar

कभी-कभी किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त साइबर वाले से या खुद आप से गलती हो जाती है. जिसके चलते आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाता है और आपको पैसा नहीं मिलता है.

तो यदि आपका फॉर्म भरते वक्त भी गलत Details Fill हो गया है, और आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा है तो आप खुद से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से PM किसान योजना में सुधार कर सकते है.

PM किसान पंजीकरण सुधार कैसे करे? |Bihar

Step 1.

बिहार किसान पंजीकरण सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये.

Step 2.

अब आपको वेबसाइट के होमपेज के मेनू में विवरण संसोधन पर क्लिक करना है, और फिर विवरण संसोधन (किसान पंजीकरण) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

विवरण संसोधन (किसान पंजीकरण) पर क्लिक कीजिये

Step 3.

आगे आपको मोबाइल संख्या या बैंक अकाउंट नंबर सुधार हेतु आधार Authentication टाइप सेलेक्ट करना होगा.

तो यदि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो पहला वाला ऑप्शन पर टिक कीजिये | DEMOGRAPHY + OTP

आधार Authentication टाइप
मेरा आधार मोबाइल से जुड़ा है इसलिए मैंने पहले ऑप्शन पर टिक किया है.

यदि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है, और आपके पास Finger Print डिवाइस जैसे Marpho या Mantra है तो दूसरा ऑप्शन पर टिक कीजिये | DEMOGRAPHY + BIO-AUTH

Step 4.

अब आपको ऊपर ऑप्शन दिखाई देगा की आप ये-ये चीजे सुधार कर सकते है “बैंक विवरणी, नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर सुधार”

उसके ठीक निचे खली बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर और नाम भरना है, और AUTHENTICATION बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Pm kisan yojana बैंक विवरणी, नाम, पिता या पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर सुधार

Step 5.

अब आपके आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको निचे के खाली बॉक्स में भर कर Validate OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Validate OTP पर क्लिक करना है

Step 6.

आगे आपको आप्शन दिखाई देंगे जहाँ से आप अपना “बैंक विवरणी, नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर सुधार” कर सकते है.

बैंक विवरणी, नाम, पिता या पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर सुधार कर सकते है.

आपको जो भी सुधार करना है उसपर टिक करके, सही सही डिटेल्स भर दीजिये आपका काम हो जाएगा.

Also Read: Pm Kisan App क्या है इसे Download और इस्तेमाल कैसे करे?

PM किसान योजना में आधार कार्ड के जैसा नाम कैसे सुधारे

ऐसा आपको तभी करना है जब आपने अपना नाम आधार कार्ड में सुधार करवाया है या फॉर्म भरते वक्त आपने अपना आधार कार्ड पर लिखे नाम के के जैसा नाम PM किसान योजना में नहीं डाला है.

यदि आपका नाम आपके आधार कार्ड और PM किसान योजना फॉर्म में अलग-अलग है मतलब गलत है तो आपका PM किसान का अगला क़िस्त नहीं मिलेगा.

इसके लिए सायद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज भी आया हो और उसमे बोला गया हो की आपका नाम किसान फॉर्म में आधार कार्ड पर लिखे नाम के जैसा नहीं है. तो आपको यह सुधार जरुर कर लेना चाहिए.

Step 1.

सबसे पहले आपको PM किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जाने के लिए निचे दिए गए Link / बटन पर क्लिक कीजिये.

Step 2.

PM किसान वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऊपर बने मेनू में Farmers Corner वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Edit Aadhar Failure Record पर क्लिक करना है

आगे आपको Edit Aadhar Failure Record पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

Step 3.

अब आपको आधार नंबर और कैप्चा भरना है और Get Details पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

आधार नंबर और कैप्चा भरना है और Get Details पर क्लिक करना है

अब यदि आपका नाम गलत होगा तो निचे एक बॉक्स खुल जायेगा जहाँ पर आपको आपका गलत नाम लिखा हुआ मिलेगा और उसके बगल मे एक खली बॉक्स मिलेगा.

उस खली बॉक्स में आपको अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार भरना है और उसके दाहिने साइड बने Submit बटन पर क्लिक कर देना है. बस आपका काम हो जायेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे PM किसान योजना में सुधार कर सकते है. और आपकी सभी आनेवाली किस्त प्राप्त कर सकते है.

PM किसान योजना में सुधार कैसे करें Topic से सम्बंधित कुछ सवाल एवं उनके जवाब.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.

आशा करता हूँ, की यह आर्टिकल “PM किसान योजना में सुधार कैसे करें | Bihar” आपको बेहद पसंद आया होगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे, ताकि वे भी इसके बारे में जान पाए.

आपका कीमती समय दे कर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

24 thoughts on “PM किसान योजना में सुधार कैसे करें | Bihar”

  1. Sir mere dada jo ka 3 kist nhi aaya hai or dadi ji ka band kar diya gaya hai ye batakar ki kisi ek hi person ko yojana ka labh milega Thats right sir plz inform

    Reply
  2. mera nana ji ke jamin ka ragistration mere naam se hogya hai nawada distic me,lekin hmko ab apna jamin ka ragistration apne name se krwana hai jamui jila me , plez btaye

    Reply
    • Yadi aapka DOB galat ho gaya hai to koi baat nahi hai aap apply kar dijiye. Filhal DOB sudhar karne ka koi option nahi hai. Iske liye aapko apne kisan salahkar se sampark karna hoga.

      Reply

Leave a Comment