Indian Army Registration 2023 | इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यदि आप Indian Army में भर्ती हो कर देश की सेवा करने के साथ-साथ नाम भी कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Indian Army Join करने के लिए इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन (Indian Army Registration) करना होगा.

Indian Army Registration 2020 | इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कैसे करे

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Indian Army Registration कर सकते है.

इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कब से होगा?

वैसे तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है और बहुत से छात्रो ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है तो यदि अभी तक आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्दी कीजिये. क्योंकि समय काफी कम है.

Indian Army Online Registration Last Date

वैसे तो फिलहाल Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं दी गई है लेकिन एक अनुमान के अनुसार इसका रजिस्ट्रेशन जून-जुलाई से लेकर अक्टूबर-नवम्बर तक चलता है.

तो आपसे निवेदन है की अंतिम तिथि के चक्कर में न पड़ते हुए अभी के अभी इस फॉर्म को भर कर अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिये.

इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा?

रजिस्ट्रेशन करते समय आपको निम्नलिखित चीजो की आवश्यकता पड़ेगी/

  • 10th का मार्कशीट या एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Indian Army Registration Fees कितनी लगेगी

यदि आप खुद से अपने मोबाईल या कंप्यूटर की मदद से रजिस्ट्रेशन करते है तब तो आपको एक भी रुपये का खर्च नहीं आएगा क्योंकि इसके लिए आपको कोई ऑनलाइन भुगतान नहीं करना है.

लेकिन हाँ यदि आप किसी साइबर वाले से यही रजिस्ट्रेशन करवाते है तो वो आपसे 40-50 रुपया चार्ज जरुर ले लेगा.

Indian Army Registration कैसे करे | Quick Process

  1. इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जाइए.
  2. निचे JCO/OR Enrollment सेक्शन में JCO / OR Apply / Login पर क्लिक कीजिये.
  3. New Register(नया पंजीकरण) के निचे Registration बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वएपूर्ण दिशा-निर्देश को ध्यान से पढिये और Continue बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. अपना सभी डिटेल्स सही-सही भर कर सबमिट कीजिये और OTP डालिए. बस आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

Indian Army Registration कैसे करे | Step by Step Process

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट JoinIndianArmy.nic.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए कैप्चा सोल्व करवाया जाएगा. जिसके लिए आपको दिए गए नंबर को निचे खाली बॉक्स में भरना है और ENTER WEBSITE पर क्लिक करना है.

Solve Captcha for Entring Indian Army Official website

स्टेप 3 अब आपके सामने Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी यहाँ पर आपको निचे स्क्रॉल करना है और JCO/OR Enrollment सेक्शन में JCO / OR Apply / Login बटन पर क्लिक करना है.

Indian Army Official website for Joining Indian Army Registration

स्टेप 4 आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा इसमें दो ऑप्शन होंगे एक नया पंजीकरण के लिए और दूसरा पहले से पंजीकृत यूजर के लिए. आपको नया पंजीकरण के निचे Registration बटन पर क्लिक करना है.

New Registration for Indian Army on Official website

स्टेप 5 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको अपनी Personal Details भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

Persional Details for Joining Indian Army Online Registration

नोट 1: पर्सनल डिटेल्स में आपको अपना राज्य, आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही-सही भरना है.

स्टेप 6 सबमिट करते ही आपने जो ईमेल आईडी दिया था उसपर एक OTP आएगा. जिसे आपको खली बॉक्स के निचे भरना है. और Submit बटन पर क्लिक करना है.

Fill OTP for Indian Army Registration

स्टेप 7 अब आपको अपना Personal Details भरना है. जिसमे आपको अपना लिंग, वैवाहिक स्थिति, और Hight (ऊँचाई) भरना है.

Personal Details for Army Indian Registration

स्टेप 8 आगे आपको Contact Details में अपना राज्य, जिला और तहसील भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

Contact Details for Army Indian Registration

स्टेप 9 अब आपको अपना Education Details भरना है की आपकी अधिकतम पढ़ाई कहाँ तक हुई है, 10th का सर्टिफिकेट नंबर, और आपनी दसवीं कहा से पास की है इत्यादि.

Education Details for Army Indian Registration

स्टेप 10 अब अंत में आपको अपना पासवर्ड चूज करके इंटर करना है और Submit/Save बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 11 फाइनली आपका Indian Army Registration पूरा हो जायेगा और अब आप इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन हो चुके होंगे. साथ ही साथ आपका Dashboard आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Dashboard after Login on Indian Army Official Website

यहीं से आप अपना प्रोफाइल देख पाएंगे, ऑनलाइन इंडियन आर्मी के लिए अप्लाई कर पायेंगे, अपना पासवर्ड बदल पायेंगे और अपना Admit Card भी डाउनलोड कर पायेंगे.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Indian Army Registration Helpline Number क्या है?

यदि आपको JCO / OR पंजीकरण  या इंडियन आर्मी पंजीकरण में कोई समस्या आ रही है या आप अपना पंजीकरण नहीं कर पा रहे है तो आप निचे दिए गए नंबर पर डायरेक्ट कॉल करके अपनी समस्या का को बता कर उसका समाधान पा सकते है.

Ser NoStateZROTelephone number
(1)HARAYANA, HIMACHAL PARDESH AND CHANDIGARHAmbala01712600216
(2)KARNATAKA, KERALA, UT OF LAKSHADWEEP AND MAHEBangalore080-25596517
(3)TAMILNADU. ANDHRA PRADESH, UT OF PUDUCHERRY AND ANANDAMAN & NICOBAR GROUP OF ISLANDSChennai04425675347
(4)BIHAR AND JHARKHANDDanapur06115223312
(5)MADHYA PRADESH AND CHHATTISGARHJabalpur07612600242
(6)RAJASTHANJaipur01412233328
(7)PUNJAB, JAMMU & KASHMIRJalandhar01812260885
(8)WEST BANGAL, SIKKIM AND ORISSAKolkata03322236850
(9)UTTAR PRADESH AND UTTARAKHANDLucknow05222292864
(10)MAHARASHTRA, GUJARAT AND UNION TERRITORIES OF DAMAN, DIU, DADAR AND NAGAR HAVELI, GOAPune02026360349
(11)ASSAM, MEGHALYA, ARUNACHAL PRADESH, NAGALAND, MANIPUR AND TRIPURAShillong03642506581
(12)NEPALGRD Kunraghat Gorakhpur05512271751
(13)DELHI AND DISTRICTS OF GURGAON, FARIDABAD, MEWAT, PALWALIRO Delhi Cantt01125686451

Indian Army Registration से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब

Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?

Ans: इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in है.

क्या Indian Army Registration को Delete या Cancel किया जा सकता है?

Ans: नहीं ! लेकिन यदि आपसे रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती हो गई है तो आप उसे सुधार सकते है. इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल में Login करके सुधर करना होगा.

Indian Army Join करने की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्या है?

Ans: भारतीय आर्मी ज्वाइन करने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.

Indian Army Registration की अंतिम तिथि कब तक है?

वैसे तो आप जब चाहे इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसकी कोई भी स्टार्टिंग डेट या लास्ट डेट नहीं होती है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Indian Army Registration | इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कैसे करे” आपको बेहद पसंद आया होगा.

यदि अब भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Indian Army Registration से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बाताये. मैं आपके सवाल का जवाब और आपके सुझाव पर जितनी जल्द हो सके विचार करूँगा.

अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा अर्तिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

14 thoughts on “Indian Army Registration 2023 | इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कैसे करे”

    • Indrajit jee sayad aapko password pata nahi hai. Please aap apna Password change kar lijiye uske liye aapko online hi change karna hoga aapke mobile numbe par ek OTP aayega aur apka kam ho jayega. OK Thank You.

      Reply
  1. सर मेरे पास ईमेल और पासवर्ड कुछ भी नहीं है
    मुझे फिर से फॉर्म भरना है सर

    मेरी प्रॉब्लम सोल करो सर
    मै 2-3 ईयर्स से परेशान हू

    Reply
    • Yadi aapke paas email aur password kuchh bhinahi hai to aap apne phone number ki madad se naya Email ID bana lijiye. Uske baad fir se apply kijiye.
      OK
      Yadi fir se koi problem aa rah ahi to aap mere Whatsapp Number 7250224070 par Massage kijiye.

      Reply

Leave a Comment