यदि आप Indian Army में भर्ती हो कर देश की सेवा करने के साथ-साथ नाम भी कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Indian Army Join करने के लिए इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन (Indian Army Registration) करना होगा.
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Indian Army Registration कर सकते है.
इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कब से होगा?
वैसे तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है और बहुत से छात्रो ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा भी लिया है तो यदि अभी तक आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्दी कीजिये. क्योंकि समय काफी कम है.
Indian Army Online Registration Last Date
वैसे तो फिलहाल Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं दी गई है लेकिन एक अनुमान के अनुसार इसका रजिस्ट्रेशन जून-जुलाई से लेकर अक्टूबर-नवम्बर तक चलता है.
तो आपसे निवेदन है की अंतिम तिथि के चक्कर में न पड़ते हुए अभी के अभी इस फॉर्म को भर कर अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिये.
इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा?
रजिस्ट्रेशन करते समय आपको निम्नलिखित चीजो की आवश्यकता पड़ेगी/
- 10th का मार्कशीट या एडमिट कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Indian Army Registration Fees कितनी लगेगी
यदि आप खुद से अपने मोबाईल या कंप्यूटर की मदद से रजिस्ट्रेशन करते है तब तो आपको एक भी रुपये का खर्च नहीं आएगा क्योंकि इसके लिए आपको कोई ऑनलाइन भुगतान नहीं करना है.
लेकिन हाँ यदि आप किसी साइबर वाले से यही रजिस्ट्रेशन करवाते है तो वो आपसे 40-50 रुपया चार्ज जरुर ले लेगा.
Indian Army Registration कैसे करे | Quick Process
- इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर जाइए.
- निचे JCO/OR Enrollment सेक्शन में JCO / OR Apply / Login पर क्लिक कीजिये.
- New Register(नया पंजीकरण) के निचे Registration बटन पर क्लिक कीजिये.
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वएपूर्ण दिशा-निर्देश को ध्यान से पढिये और Continue बटन पर क्लिक कीजिये.
- अपना सभी डिटेल्स सही-सही भर कर सबमिट कीजिये और OTP डालिए. बस आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
Indian Army Registration कैसे करे | Step by Step Process
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट JoinIndianArmy.nic.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए कैप्चा सोल्व करवाया जाएगा. जिसके लिए आपको दिए गए नंबर को निचे खाली बॉक्स में भरना है और ENTER WEBSITE पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 अब आपके सामने Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी यहाँ पर आपको निचे स्क्रॉल करना है और JCO/OR Enrollment सेक्शन में JCO / OR Apply / Login बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा इसमें दो ऑप्शन होंगे एक नया पंजीकरण के लिए और दूसरा पहले से पंजीकृत यूजर के लिए. आपको नया पंजीकरण के निचे Registration बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको अपनी Personal Details भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.
नोट 1: पर्सनल डिटेल्स में आपको अपना राज्य, आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही-सही भरना है.
स्टेप 6 सबमिट करते ही आपने जो ईमेल आईडी दिया था उसपर एक OTP आएगा. जिसे आपको खली बॉक्स के निचे भरना है. और Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7 अब आपको अपना Personal Details भरना है. जिसमे आपको अपना लिंग, वैवाहिक स्थिति, और Hight (ऊँचाई) भरना है.
स्टेप 8 आगे आपको Contact Details में अपना राज्य, जिला और तहसील भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 9 अब आपको अपना Education Details भरना है की आपकी अधिकतम पढ़ाई कहाँ तक हुई है, 10th का सर्टिफिकेट नंबर, और आपनी दसवीं कहा से पास की है इत्यादि.
स्टेप 10 अब अंत में आपको अपना पासवर्ड चूज करके इंटर करना है और Submit/Save बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 11 फाइनली आपका Indian Army Registration पूरा हो जायेगा और अब आप इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन हो चुके होंगे. साथ ही साथ आपका Dashboard आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यहीं से आप अपना प्रोफाइल देख पाएंगे, ऑनलाइन इंडियन आर्मी के लिए अप्लाई कर पायेंगे, अपना पासवर्ड बदल पायेंगे और अपना Admit Card भी डाउनलोड कर पायेंगे.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Indian Army Registration Helpline Number क्या है?
यदि आपको JCO / OR पंजीकरण या इंडियन आर्मी पंजीकरण में कोई समस्या आ रही है या आप अपना पंजीकरण नहीं कर पा रहे है तो आप निचे दिए गए नंबर पर डायरेक्ट कॉल करके अपनी समस्या का को बता कर उसका समाधान पा सकते है.
Ser No | State | ZRO | Telephone number |
---|---|---|---|
(1) | HARAYANA, HIMACHAL PARDESH AND CHANDIGARH | Ambala | 01712600216 |
(2) | KARNATAKA, KERALA, UT OF LAKSHADWEEP AND MAHE | Bangalore | 080-25596517 |
(3) | TAMILNADU. ANDHRA PRADESH, UT OF PUDUCHERRY AND ANANDAMAN & NICOBAR GROUP OF ISLANDS | Chennai | 04425675347 |
(4) | BIHAR AND JHARKHAND | Danapur | 06115223312 |
(5) | MADHYA PRADESH AND CHHATTISGARH | Jabalpur | 07612600242 |
(6) | RAJASTHAN | Jaipur | 01412233328 |
(7) | PUNJAB, JAMMU & KASHMIR | Jalandhar | 01812260885 |
(8) | WEST BANGAL, SIKKIM AND ORISSA | Kolkata | 03322236850 |
(9) | UTTAR PRADESH AND UTTARAKHAND | Lucknow | 05222292864 |
(10) | MAHARASHTRA, GUJARAT AND UNION TERRITORIES OF DAMAN, DIU, DADAR AND NAGAR HAVELI, GOA | Pune | 02026360349 |
(11) | ASSAM, MEGHALYA, ARUNACHAL PRADESH, NAGALAND, MANIPUR AND TRIPURA | Shillong | 03642506581 |
(12) | NEPAL | GRD Kunraghat Gorakhpur | 05512271751 |
(13) | DELHI AND DISTRICTS OF GURGAON, FARIDABAD, MEWAT, PALWAL | IRO Delhi Cantt | 01125686451 |
Indian Army Registration से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब
Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
Ans: इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in है.
क्या Indian Army Registration को Delete या Cancel किया जा सकता है?
Ans: नहीं ! लेकिन यदि आपसे रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती हो गई है तो आप उसे सुधार सकते है. इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल में Login करके सुधर करना होगा.
Indian Army Join करने की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्या है?
Ans: भारतीय आर्मी ज्वाइन करने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
Indian Army Registration की अंतिम तिथि कब तक है?
वैसे तो आप जब चाहे इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसकी कोई भी स्टार्टिंग डेट या लास्ट डेट नहीं होती है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Indian Army Registration | इंडियन आर्मी रजिस्ट्रेशन कैसे करे” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि अब भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Indian Army Registration से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बाताये. मैं आपके सवाल का जवाब और आपके सुझाव पर जितनी जल्द हो सके विचार करूँगा.
अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा अर्तिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir mera regration ho gya pr muje id password nhi pta
Manish Jee ID Password aapko pata nahi hai to aap Login ke niche Forget Password par click karke apna naya password bana lijiye. Aapka kaam hojayega.
Sir meri frofile login nhi ho rhi h or jis mo. No. Se mene ragistration karvaya tha vo no. Bi gum ho gya to kya kre sir
Suresh Singh jee aap chahe to naya aur fresh registration naye mobile number aur email ID ke sath kar sakte hai upar bataye gaye steps ko follow karke. Lekin yadi aap apne purane ID aur Profile ko hi login karna chahte hai to aapko Forget Password karke Fir se naya password banana padega. Iske liye aapke purane email ID aur Phone par OTP aayega jise aapko verifye bhi karna hoga.
Meri raay maniye to aap naya registration kar lijiye.
sir me enrollment number army registion kar sakate hai sir
Main samjha nahi aap kya kahna chahte hai Deepak Jee.
बहुत अच्छी jankari लगी
Thank You Bro
Indian army ka umr mera 28 ho gya hai nahi hoga sir
Irfan Jee apka umar jyada ho gaya hai isliye aap iske liye registration to kar sakte hai lekin koi form nahi bhar paayenge