हर घर तिरंगा 2.0 ऑनलाइन ख़रीदे इंडियन पोस्ट से मात्र ₹25 में

क्या आपको पता है हर घर तिरंगा 2.0 अभियान के तहत मात्र 25 रुपये में आप राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा झंडा खरीद सकते है.

Indian Post Se Online Tiranga Jhanda Kaise Kharide 25 Rupaya Me

जी हाँ इस बार भी पिछले साल के जैसा ही सभी भारतीय नागरिक को अपने घर पर तिरंगा लगाने और हर घर तिरंगा 2.0 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सरकार ने कदम उठाया है.

Buy National Flag for Har Ghar Tiranga 2.0 Campaign

आर्टिकलहर घर तिरंगा ऑनलाइन कैसे ख़रीदे?
लाभार्थीसभी भारतीय
मूल्यकेवल ₹25
खरीद लिंकBuy Now
वेबसाइटhttps://www.epostoffice.gov.in

हर घर तिरंगा 2.0 अभियान में तिरंगा कैसे ख़रीदे?

  1. ई पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. Har Ghar Tiranga 13-15 August 2023 पर क्लिक कीजिये.
  3. तिरंगा झंडा Quantity सेलेक्ट कर BUY NOW पर क्लिक कीजिये.
  4. मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये और पूरा एड्रेस भरिये.
  5. अंत में Proceed to Payment पर क्लिक कर पेमेंट कर दीजिये.

इतना करते ही Har Ghar Tiranga 2.0 Yojana के तहत मात्र 25 रुपये में ऑनलाइन तिरंगा खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस को फॉलो हर घर तिरंगा 2.0 अभियान ऑनलाइन झंडा खरीदने के लिए अप्लाई करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Har Ghar Tiranga 2.0 : How to Buy Flag at Rs. 25 Online by Indian Post

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके ई-भारतीय डाक की अधिकारिक वेबसाइट www.epostoffice.gov.in पर जाइए.

स्टेप 2 आगे आप Har Ghar Tiranga 13-15 August 2023 वाले पोस्टर/बैनर पर क्लिक कीजिये जैसा निचे फोटो में दिया गया है.

Har Ghar Tiranga 2.0 Flag buy from e Post Office

स्टेप 3 अब आपके सामने National Flag of India ऑनलाइन खरीदने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको जितना झंडा आर्डर करना है, उतना सेलेक्ट कर Buy Now बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Buy Har Ghar Tiranga from Dak Ghar

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉपअप खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना मोबाइल डालकर Send OTP पर क्लिक करना है.

Buy National Flag Tiranga Online from Indian Post

स्टेप 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा जिसे बॉक्स में डालकर आपको ओटीपी वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Verify Mobile OTP to Buy Har Ghar Tiranga 2.0 Online

स्टेप 6 आगे आपको अपना नाम और पूरा एड्रेस भरना है, जहाँ पर आप राष्ट्रिय ध्वज (तिरंगा झंडा) को इंडियन पोस्ट के द्वारा मंगवाना चाहते है. उसके बाद Proceed to Payment पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Palace Order for 2 Indian Flag Buy Online from e Post Office

स्टेप 7 आगे आपके सामने PayU PG पेमेंट गेटवे खुल कर आ जायेगा, उसमे आपको UPI और PhonePe सेलेक्ट कर अपना युपीआई आईडी डाल देना है और Proceed पर क्लिक करना है.

स्टेप 8 अब आपके फोनेपे में Indian Post Office से एक नोटिफिकेशन आएगा पैसा पे करने का, आपको Pay पर क्लिक करके अपना UPI पीन डाल देना है और पेमेंट कर देना है.

स्टेप 9 पयेमेंट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आ जायेगा जहाँ लिखा होगा Your Order Successful अब आपको रिसीविंग प्राप्त करने के लिए आपको Invoice पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Indian Flag Buy Form Indian Post Online

स्टेप 10 क्लीक करते ही आपके सामने आपका रिसीविंग खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको आर्डर नंबर लिखा होगा जिसके जरिये आप तिरंगा झंडा खरीददारी की स्थिति चेक कर सकते है और पता कर सकते है की आपका राष्ट्रिय ध्वज आपके घर कब तक आ जायेगा.

Har Ghar Tiranga 2.0 Flag Buying Invoice

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से ही हर घर तिरंगा 2.0 अभियान के लिए ऑनलाइन तिरंगा झंडा खरीद सकते है और इंडियन पोस्ट के माध्यम से इसे अपने घर पर माँगा सकते है.

Also Read : Agniveer Registration Form Apply Online 2023

FAQ: हर घर तिरंगा झंडा 2.0 एवं ऑनलाइन तिरंगा झंडा ख़रीदने से सम्बंधित सवाल-जवाब

ऑनलाइन तिरंगा झंडा खरीदने पर कितना रूपया देना होगा?

इंडियन पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन तिरंगा झंडा खरीदने पर आपको 25 रुपया प्रति झंडा देना होगा.

एक व्यक्ति ऑनलाइन इंडियन पोस्ट से अधिकतम कितना झंडा खरीद सकता है?

एक व्यक्ति और एक मोबाइल के नाम से आप अधिकतम 5 झंडा खरीद सकते है. इससे अधिक नहीं.

ऑनलाइन तिरंगा झंडा खरीदने का लिंक क्या है?

इंडियन पोस्ट के जरिये ऑनलाइन तिरंगा झंडा खरीदने का डायरेक्ट लिंक https://www.epostoffice.gov.in है

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सके तो कृपया उनके साथ Facebook, WhatsApp और Twitter जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर कीजियेगा.

यदि आपका कोई भी सवाल है हर घर तिरंगा झंडा 2.0 अभियान से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमसे पूछ सकते है, मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment