यदि आप भी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में भर्ती होना चाहते है और Air Force Agniveer Registration Form Apply करना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढना चहिये.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे अग्निवीर एयर फ़ोर्स वायु रजिस्ट्रेशन कैसे करे? अग्निवीर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? और वायुसेना में जॉब कैसे प्राप्त करे?
Agniveer Registration & Apply Online #AirForce
योजना | अग्निपथ-अग्निवीर रजिस्ट्रेशन |
टाइप | वायुसेना |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
रजिस्ट्रेशन शुल्क | 250 रुपये |
आयु सीमा | 171/2 से 23 वर्ष तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | AgnipathVayu.cdac.in |
Agniveer AirForce Registration & Apply कैसे करे? Quick Process
- अग्निवीरवायु की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- Apply Online पर क्लिक कीजिये.
- पुनः New User? Register पर क्लिक कीजिये.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
- अंत में डॉक्यूमेंट अपलोड कर पेमेंट कर देना है.
इतना करते ही एयरफ़ोर्स अग्निवीर योजना के लिए आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा और आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा.
अग्निवीरवायु पंजीकरण हेतु शैक्षणिक योग्यता
- 12th Pass in Maths, Physics, and English Subject with 50% Marks
- अथवा 3 वर्षीय इंजिनियरिंग डिप्लोमा
- अथवा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स
अग्निवीर वायु भर्ती चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा
- फिज़िकल फ़िटनेस टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
Agniveer Vayu Bharti Salary Details for 4 Years
- First Year Rs 30,000/Month Salary and Allowances
- Second Year Rs. 33000/Month Salary and Allowances
- Third Year Rs. 36500/Month Salary and Allowances
- Forth Year Rs. 40000/Month Salary and Allowances
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Agniveer AirForce Form Apply करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Documents for Agniveer Vayu Online Registration
- 10th & 12th Mark Sheet
- Aadhar Card
- Birth Certificate
- Passport Size Photo
- Domicile Certificate
- NCC certificate (If Available)
AifForce Agniveer Vayu Online Form कैसे भरे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके अग्निवीरवायु की ऑफिसियल वेबसाइट AgnipathVayu.cdac.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Apply Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 पुनः आपको New User? Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भर कर आपको सबमिट करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 आगे आपको अपना एड्रेस, कांटेक्ट डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, इत्यादि सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भर कर फॉर्म को Final Submit कर देना है.
स्टेप 6 अंत में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करके पेमेंट कर देना है. Payment करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा. जिसका प्रिंट आउट निकालकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से अग्निवीर वायुसेना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है.
FAQ: Agniveer Vayu Online Registration सम्बंधित सवाल-जवाब
क्या लडकियाँ अग्निवीर योजना के लिए आवेदन कर सकती है?
फ़िलहाल तो सिर्फ नेवी में ही अग्निवीर योजना के लिए लड़कियां अप्लाई कर सकती है, एयरफ़ोर्स और भारतीय थलसेना में नहीं.
अग्निवीर योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
अग्निवीर योजन ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सम्बंधित सेना (जल/थल/वायु) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अग्निवीर पंजीकरण के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
अग्निवीर योजना के तहत वायुसेना में भर्ती हेतु 10th or 12th मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो और सिग्नेचर इत्यादि डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए.
आशा करता हूँ की अग्निवीर वायु भर्ती सम्बंधित सभी सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे और अब आप बहुत ही आसानी से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
यदि अभी भी आपका कोइ सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताइए हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करेंगे.
Air Force Agniveer Vayu Related Keywords
- Agniveer Registration Link
- Agniveer Registration Date 2023
- Agniveer Scheme Apply Online
- Agniveer Airforce Apply Online
- Agniveer Airforce Bharti Apply Online
- Agniveer Air Force Vayu Registration
- Airforce Agniveer Yavu Online Form
- Indian Air Force Agniveer Apply Online
- Apply Indian Air Force Agniveer Online
- Which documents REQUIRED for Agniveer?
Thanks for share this useful information
Thank you. Keep supporting us and regular visit to our blog.