भारत सरकार ने PAN और Aadhar कार्ड को एक साथ लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में आप यह जानना चाहते होगे की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? जानिये PAN Aadhar Link Status Check Online हिन्दी में.

इस आर्टिकल में मैं आको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से यह चेक कर पायेंगे की PAN Card is Linked with Aadhaar Card or Not.
इससे पहले वाले आर्टिकल में मैंने बताया था पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे?
तो यदि अभी तक आपने वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो ऊपर बटन पर क्लिक करके जरुर पढ़िए.
Check PAN Card is Linked with Aadhaar Card or Not?
आपका पैन कार्ड आपके आधार से जुड़ा है या नहीं यह जानने के लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप 1. सबसे पहले गूगल में सर्च कीजिये Income Tax India और ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.

स्टेप 2. अब आपके सामने इनकम टैक्स इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.
यहाँ पर आपको बाएँ तरफ बने मेनू में Link Aadhar पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3. लिंक आधार पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा
यहाँ पर सबसे ऊपर आपको Click here to view the status if you have already submitted Link Adhar Request पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपना PAN और Aadhar नंबर डालना है और View Link Adhar Status बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 5. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का लिखा हुआ आएगा – Your PAN is linked to Your Adhar Number XXXXXXX7719.

मतलब आपका पैन कार्ड आपके आधार से लिंक हो चूका है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है की आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं.
Also Read: फ्री में पैन कार्ड कैसे बनायें
PAN Aadhar Link Status Check से सम्बंधित सवाल-जवाब
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PAN Aadhar Link Status Check | पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Good
Thank You vikash jee
Nahi dikha raha hai
Yadi nahi dikha raha hai iska matlab aapka aadhar aapke pan se link nahi hai aap please use link kjiye. Iske liye maine ek article likha hai aap use padhiye