क्या आप भी अपने 10 हजार रुपये बचाना चाहते है और जानना चाहते है की आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं?
तो यह आर्टिकल PAN Aadhar Link Status Check Online अंत तक जरुर पढ़िए.
सरकार के निर्देशानुसार आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अतिआवश्यक कर दिया गया है. ऐसा नहीं होने पर आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
Aadhar PAN Link Status Check Online 2023
आर्टिकल | पैन आधार लिंक स्टेटस चेक |
चेकिंग टाइम | 2 मिनट |
डायरेक्ट लिंक | Check Now |
हेल्पलाइन | 1961 |
याद रखे | NirajForHelp.com |
पैन आधार लिंक स्थिति कैसे देखे? Quick Process
- इनकम टैक्स पोर्टल पर जाइए – Click Here
- Quick Links के निचे Link Aadhar Status पर क्लिक कीजिये.
- पैन नंबर और आधार नंबर सही-सही डालिए.
- अंत में View Link Aadhar Status पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही पैन आधार लिंक स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा, और आपको पता चल जायेगा की आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं?
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर PAN Aadhar Link Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
नोट 1 : यदि आपका PAN Card भी नया है और पैन कार्ड बनवाते समय आपने आधार कार्ड को डॉक्यूमेंट प्रूफ के तौर पर दिया था, तो ज्यादातर संभावना है की आपका आधार आपके पैन से आलरेडी लिंक होगा.
PAN Aadhar Link Status Check Kaise Kare? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके इनकम टैक्स ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट Incometax.gov.in पर जाइए.
स्टेप 2 अब आप निचे स्क्रॉल करके Quick Links वाले सेक्शन में जाइए और उसमे दिए गए ऑप्शन Link Aadhaar Status पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको अपना PAN कार्ड नंबर और Aadhar कार्ड नंबर डालकर View Link Aadhar Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आयेगा. जहाँ पर लिखा होगा,
Your PAN XXXXXXXXXXX is already linked to given Aadhaar 01234XXXX789. जैसा निचे फोटो में है.
इसका मतलब है की आपका पैन कार्ड पहले से ही आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.
लेकिन यदि आपके सामने कुछ इस प्रकार का मैसेज दिखाता है जहाँ पर लिखा है PAN not linked with Aadhaar. Please Click on Link Aadhaar, जैसा निचे फोटो में है.
सो समझ जाइए की आपके पॉकेट से 10 हजार रुपये निकलने वाले है, और आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं है.
नोट 2 : यदि आपका PAN Card भी बहुत पुराना है और पैन कार्ड बनवाते समय आपने आधार कार्ड नहीं दिया था, तो ज्यादातर संभावना है की आपका आधार आपके पैन से लिंक नहीं होगा.
FAQ: पैन आधार लिंक स्थती देखने से सम्बंधित सवाल-जवाब
पैन आधार लिंक नहीं करने पर क्या होगा.
ऐसे में आपका पैन कार्ड ब्लॉक/डीएक्टिवेट हो जायेगा और आप इसका इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी काम में काम नहीं आएगा.
पैन आधार लिंक करने की फीस कितनी है?
पहले तो यह सुविधा फ्री थी लेकिन अब सरकार ने 10 हजररूपया प्रतिव्यक्ति के हिसाब से कर दिया है.
पैन और आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि कब तक है?
पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक साथ लिंक करने की अंतिम तिथि June 2023 तक है.
आधार पैन कार्ड लिंक नहीं है क्या करू?
यदि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो प्लीज इसे जल्दी करवाइए. अंतिम तिथि नजदीक है.
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक स्टेटस देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये.
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.