Bihar Ration Card Status Check 2024 ऐसे देखे बिहार राशन कार्ड स्टेटस मोबाइल से

बिहार में नया राशन कार्ड आवेदन करने के 3-4 सप्ताह के भीतर आपका राशन बन जाता है. लेकिन कभी-कभी ज्यादा समय भी लगने लगता है ऐसे में आपको Bihar Ration Card Status चेक जरुर करना चाहिए.

क्योंकि तभी आपको पता चलेगा की आपका नया राशन कार्ड आवेदन एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट और आपका राशन कार्ड बना है या नहीं?

Bihar Ration Card Online Status Check कैसे करे
Bihar Ration Card Status Check

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? आपका नया राशन कार्ड आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं? और आपका राशन कार्ड कब तक बन जायेगा? इत्यादि.

Bihar ration card application Status Check

आर्टिकल राशन कार्ड स्टेटस देखे
लाभार्थीबिहार के निवासी
विभागजन वितरण अन्न बिहार सरकार
वेबसाइट EPDS.Bihar.gov.in
स्टेटस चेक टाइम2 मिनट में

दो तरीको से बनता है बिहार में राशन कार्ड

बिहार में वर्तमान समय में 2 तरीको से राशन कार्ड बनता है, पहला Online और दूसरा Offline.

ऑनलाइन बने हुए राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका थोडा अलग है, जबकि ऑफलाइन बने हुए राशन कार्ड के स्टेटस को चेक करने का तरीका थोडा अलग है.

निचे आर्टिकल में मैंने दोनों तरीको से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में बताया है

बिहार राशन कार्ड आवेदन स्थिति जाँच कैसे करे? (Online Apply वाले राशन कार्ड)

स्टेप १ सबसे पहले आपको EPDS Bihar की वेबसाइट पर जाना है – Click Here

स्टेप २ अब आपको Important Links सेक्शन में Apply for Online RC पर क्लिक करना है.

स्टेप ३ पुनः आपको लॉग इन करना है और Track Application Status पर क्लिक करना है.

स्टेप ४ इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे.

New Ration Card Status Check Bihar (Online Applyed Ration Card)

यदि आपने अभी कुछ दिन पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या फिर किसी साइबर वाले से आपने ऑनलाइन अप्लाई करवाया है

और अभी आप अपने नए राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की आपका आवेदन प्रोसेस हुआ या नहीं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा.

Step 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके ePDS Bihar सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in पर जाना है.

Step 2 आगे आपको दायें तरफ दिए Important Links के निचे Apply for Online RC पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

New Ration Card Application Status Check in Bihar

Step 3 अब आपके सामने Login Here का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना Login ID और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Login पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Login with LoginID & Password for Bihar Ration Card Status Check Online

नोट: लॉगइन आईडी और पासवर्ड आपको उसी रिसीविंग पर मिल जायेगा जो रिसीविंग राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको मिला होगा.
यदि आपको पासवर्ड पता नहीं है तो आप Forget Password पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते है.

Step 4 लॉगिन होने के बाद आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन Apply पर क्लिक करना है, उसके निचे कुछ और मेनू खुलेगा जिसमे आपको Track Application Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar New Ration Card Track Application Status

Step 5 क्लिक करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड आवेदन का स्टेटस खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की बिहार में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए जो आवेदन आपने किया है उसका स्टेटस क्या है?

कहाँ तक आपके आवेदन का प्रोसेस पहुंचा है और कब तक आपका राशन कार्ड बन जायेगा.

नोट 2 ऊपर बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस की मदद से आप सिर्फ ऑनलाइन साइबर या CSC या खुद से अप्लाई किये गए राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति देख सकते है.

यदि आपने ब्लॉक में जा कर ऑफलाइन RTPS काउंटर से नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है और उस आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये.

Bihar Ration Card Status Check 2024 (Offline अप्लाई वाले राशन कार्ड)

  1. EPDS बिहार की वेबसाइट पर जाइए – EPDS Bihar
  2. जिला और अनुमंडल सेलेक्ट कीजिये.
  3. 18 अंको का RTPS संख्या या राशन कार्ड आवेदन संख्या भरिए.
  4. अंत में Show बटन पर क्लिक कीजये.
  5. बिहार राशन कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से बिहार राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Steps को फॉलो कर बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? (ऑफलाइन फॉर्म भर कर जमा किये हुए राशन कार्ड)

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट Epds.bihar.gov.in (Food & Consumer Protection Department Bihar) पर जाना है.

स्टेप 2 ऊपर बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार सरकार की Jan Vitran Ann पोर्टल खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Ration Card Status Check Online by RTPS Application Number

स्टेप 3 यहाँ पर आपको अपना जिला और अनुमंडल सेलेक्ट करना है, उसके बाद आपको 18 अंको का RTPS संख्या या राशन कार्ड आवेदन संख्या भरना है और Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए जिला अनुमंडल और आवेदन संख्या डालना होगा.

स्टेप 4 शो बटन पर क्लिक करते ही बिहार राशन कार्ड आवेदन स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा, जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Ration Card Online Application Status Check करने पर Result नीरज फॉर हेल्प के द्वारा फोटो
Bihar Ration Card Status Check – All Details

यदि स्टेटस में ऐसा लिखा है “आवेदन पर अंतिम प्रोसेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया है, राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता है”

तो बधाई हो आपका राशन कार्ड बन गया है और अगले महीने से आपको राशन मिलने लगेगा और आधार कार्ड के जरिये आप राशन ले पाएंगे.

यदि स्टेटस में ऐसा लिखा है की “आवेदन मौजूद नहीं पाया गया है” इसका मतलब है की आपका आवेदन किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया गया है या अभी कुछ दिन बाद आपको पुनः स्टेटस चेक करना होगा.

बिहार राशन कार्ड आवेदन संख्या कहाँ से प्राप्त करे?

RTPS संख्या या फिर राशन कार्ड आवेदन संख्या दोनों एख ही बात है. यह आपको उस रिसीविंग पर मिल जायेगा जो रिसीविंग आपको राशन कार्ड के लिए बनवाने के लिए आवेदन करते वक्त आपको मिला होगा.

जैसा की निचे फोटो में जो रिसीविंग है ठीक ऐसा ही एक रिसीविंग आपके पास भी होगा जो आपको आवेदन जमा करते समय आपको मिला मिला होगा.

Bihar Ration Card Apply Recipt Aawedan Rashid
Bihar Ration Card Status Check – Rashid

यदि आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है आपको फिर से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना है तो इसके ऊपर मैंने एक आर्टिकल लिख रखा है आपको उसे पढ़ना चाहिए – बिहार नया राशन कार्ड आवेदन कैसे करे?

नोट 1 आपको राशन कार्ड का स्टेटस आवेदन होने के तुरंत बाद चेक नहीं करना चाहिए. आवेदन होने के 15 -20 दिन बाद ही चेक करना चाहिए.

जैसा की मैंने खुद भी अपनी माँ के नाम से राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, जो की बन गया है और मुझे राशन मिल रहा है साथ ही साथ मैंने राशन कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट भी कर लिया है.

तो यदि आपने भी या आपके घर पर किसी ने बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब जानना चाहते है की बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे? तो उनको यह आर्टिकल जरुर शेयर करे.

बिहार जीविका राशन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करे?

यदि आपने अपना राशन कार्ड बनाने का आवेदन जीविका दीदी या अपने मुखिया/वार्ड के पास जमा किया है और उस राशन कार्ड के स्टेटस के बारे में जानना चाहते है.

तो आपको जीविका दीदी या मुखिया/वार्ड से मिलना होगा.

आप उनके पास जाइए और जा कर उनसे पता कीजिये की क्या उन्होंने आपके द्वारा दिए गए आवेदन को अनुमंडल में जमा किया.

यदि जमा किया है तो क्या कोई रेसविंग या लिस्ट उनके पास आया है.

यदि आया है तो क्या उसमे आपका नाम है या नहीं. और यदि लिस्ट नहीं आया है तो कब तक आएगा.

या कब तक राशन कार्ड मिलेगा इत्यादि सभी जानकारी आपको जीविका दीदी या मुखिया/वार्ड के पास जिनके पास भी आपने फॉर्म जमा किया था उनके पास से आपको सभी जानकारी मिल जायेगी.

जानिये मैंने बिहार राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन किया था?

बात दरअसल पिछले साल की सर्दी के मौसम की है. Block में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा हो रहा था.

मैंने भी सोचा की क्यों न मैं अपने माँ के नाम से एक फॉर्म भर कर Block RTPS काउंटर पर जमा कर दूँ.

और ठीक मैंने वैसा ही किया, मैं बाजार से राशन कार्ड का फॉर्म खरीदकर लाया, उसे लेकर मैं फिर अनुमंडल में नोटरी के पास गया जहाँ पर वकील लोग बैठे होते है.

वहाँ पर मैंने एक नोटरी को कुछ पैसे दिए तो उन्होंने उस फॉर्म पर 140 रूपया का स्टाम्प चिपका कर उस पर अपना सिग्नेचर मोहर कर दिया और वेरीफाई कर दिया.

नोट-3 अब राशन कार्ड आवेदन करने के लिए फॉर्म पर फॉर्म पर स्टाम्प नहीं चिपकाना पर रहा है.

अब मैंने उस फॉर्म को भरा और साथ में अपनी माँ का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और निवास प्रमाण पत्र का जिरक्स पिन-अप करके साथ ही साथ अपने परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड का जिरक्स भी पिन अप किया.

उसके बाद मेरी माँ के साथ Block पर गया और RTPS काउंटर पर फॉर्म को जमा करवा दिया.

उसके करीब 1 महीने बाद कर्मचारी वेरीफाई करने के लिए मेरे घर पर आये. और उन्होंने मेरा घर देखा और मुझसे कुछ सवाल पूछा. मैं सही सही जवाब दे दिया उसके बाद वे लोग चले गए.

उसके 2 या 3 महीने बाद हमलोगों का नाम राशन कार्ड के लिस्ट में जुड़ गया और अब हमारा राशन कार्ड मिलने वला है. मैं बहुत खुश हूँ.

FAQ: बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने सम्बंधित सवाल-जवाब

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

इसके लिए आपको अपने ब्लॉक में जा कर ऑफलाइन फॉर्म भर कर RTPS काउंटर पर जमा करना होगा. फ़िलहाल बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की कोई प्रक्रिया नहीं है.

बिहार राशन कार्ड बनने में कितना दिन लगता है?

वैसे तो नॉर्मली नया राशन कार्ड बनने में 3-4 सप्ताह का समय लगता है. लेकिन कभी-कभी तकनिकी खराबी एवं अधिकारीयों की लापरवाही के वजह से 2-3 महिना भी लग जाता है.

बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने पर “आवेदन मौजूद नहीं है” दिखा रहा है, क्या करे?

आवेदन मौजूद नहीं है इसका मतलब है की आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है. आपको फिर से नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा.

स्टेटस चेक करने पर “राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता है” दिखा रहा है, क्या करे?

इसका मतलब है की आपका राशन कार्ड बन गया है और अब अगले महीने से आपको राशन मिलने लगेगा. आपको अगले महीने अपना आधार कार्ड ले कर अपने डीलर के पास जाना है और राशन ले आना है.

राशन कार्ड बन गया है तो राशन कार्ड कैसे मिलेगा?

यदि आपका राशन कार्ड बन गया है तो आपको राशन कार्ड भी जल्दी ही मिल जायेगा. 1-2 महीने के भीतर आपका राशन कार्ड प्रिंट हो कर आपके पंचायत में आ जायेगा.
आप चाहे तो ऑनलाइन भी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की वेबसाइट क्या है?

बिहार में नया राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in है.

निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Ration Card Status Check Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे EPDS बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार राशन कार्ड आवेदन स्थिती चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, Twitter, Instagram और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

134 thoughts on “Bihar Ration Card Status Check 2024 ऐसे देखे बिहार राशन कार्ड स्टेटस मोबाइल से”

  1. राशनकार्ड बनाने के लिए 18-10-2017 के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया

    Reply
  2. 2 month pehley ration card kay liye apply kiya tha par abhi tak nahi mila. Na rtps no nahi kuch to kaise pata chalega.list main naam aaya tha phir mainey Family photo aur Sara proof bhi de diya par abhi tak nahi aaya ration card.

    Reply
    • Sayad aapne Jeevika Didi ya apne ward/Mukhiya ke tahat wo aawedan jama kiya hoga. Uske baare me aapko janakari wahi de skakte hai jinke pas aapne application jama kiya tha.

      Reply
    • Maine apne wife ke name se rasan card
      apply kiye the 2018 me bhi tak nahi aya gauri kumari ke naam se
      please sir kya karna hoga

      Reply
  3. मैंने अपना राशन कार्ड आवेदन जीविका के माध्यम से 21-23/4/2020 को जमा किया था l आवेदन संख्या या rtps संख्या ज्ञात नहीं है l स्टेटस कैसे चेक करें l

    HELP ME. STEP BY STEP.

    Reply
  4. Sir hamara ration card ka paisa aabhi take nahi aaya hai check karne ka website bhejiega please sir
    I am poor family
    Gmail bheje hai usi par bhejiega

    Reply
    • आप प्लीज इंतजार कीजिये आपका पैसा जरुर आ जायेगा. अभी बहुत से लोगो का पैसा नहीं आया है.

      Reply
  5. Vill. Harnaut. PS harnaut. Dist.Nalanda pincod .803110. sar hamne Sheela Devi ke nema se ration card aply kiya tha 12/05/2018 ko abhi tak nahi bana hai abedan sankheya =070518271031805891 . Hai kirpeya jach karne ka kast kare

    or status chek kiya par
    जिला :
    अनुमंडल :
    RTPS संख्या :
    070518271031805891

    आवेदन मौजूद नहीं पाया गया है |

    Reply
    • Sayad aapka aawedan Reject kar diya gaya hai. Aap apne Mukhiya Jee/Delear/Jeevika Didi se miliye aur unse puchhiye ki mera pahle wala ration card ka Application Reject ho gaya hai ab main kya karu?
      Wahi aapko sahi Direction bata payenge.

      Reply

Leave a Comment