Bihar Police Online FIR Registration 2024 ऐसे करे बिहार में FIR रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

बिहार सरकार ERSS पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे Online FIR Registration कर सकते है, तो यदि आप भी जानना चाहते है की Bihar Police Online FIR Registration कैसे करे? तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

Bihar Police FIR Registration & Status बिहार पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन कैसे करे

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की बिहार पुलिस कंप्लेंट नंबर क्या है, बिहार में घर बैठे FIR दर्ज करने की वेबसाइट क्या है? Online FIR बिहार में कैसे करे? इत्यादि..

Register Online FIR/Complaint in Bihar

आर्टिकलबिहार पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन
लाभार्थीराज्य के निवासी
FIR शुल्क0 रूपया
वेबसाइटBR.ERSS.IN
कंप्लेंट नंबर112

बिहार पुलिस ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 बिहार पुलिस ERSS की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
स्टेप 2 Request Help पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3 अपना नाम, मोबाइल नंबर और FIR टाइप सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप 4 Aditional Info में अपना पूरा FIR आवेदन लिखिए.
स्टेप 5 अंत में कैप्चा भर कर Request Help पर क्लिक कर दीजिये.

इतना करते ही बिहार पुलिस ऑनलाइन FIR पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपकी शिकायत का निवारण जल्दी ही हो जायेगा.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन ऍफ़आईआर रजिस्ट्रेशन बिहार में कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके Bihar Police Online FIR Register करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.

Bihar Police Online Complaint/FIR Type

SLComplaint/FIR Type
1Accident
2Crime Against Women
3Earth Quake
4Eve Teasing
5Fire
6Murder
7Robbery
8Terrorist Attack
9Miscellaneous Crimes

Bihar Police Online FIR Kaise Kare? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Bihar ERSS की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको Request Help वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Police Online FIR Registration Portal ERSS Bihar

स्टेप 3 क्लिक करते ही आपके सामने Request Help का एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और इवेंट टाइप सेलेक्ट करना है.

उसके बाद आपको एडीशनल इन्फो में अपना शिकायत लिखना है और उसे सही से डिस्क्राइब करके अपना जेंडर सेलेक्ट करना है और अंत में कैप्चा भर कर Request Help पर क्लिक कर देना है.

Bihar Police FIR Registration Online

नोट: याद रखे Bihar ERSS पोर्टल पर Request Help करना \एक आपातकालीन सुविधा है, उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इस सेवा का सावधानीपूर्वक उपयोग करें.

बिना इमरजेंसी के इस पोर्टल पर कंप्लेंट करने पर आपको दिक्कत हो सकती है और आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन परपज के लिए है, इस आर्टिकल का उदेश्य सिर्फ लोगो तक जागरूकता पहुचना है. पुलिस अधिकारी या अन्य किसी भी प्रकार के लोगो को कष्ट पहुचना नहीं.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से बिहार में ऑनलाइन FIR कर सकते है, और अपनी समस्या का समाधान क़ानूनी तरीके से करा सकते है.

Register Online FIR For Lost Mobile in Bihar

यदि आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया है या कहीं पर गूम हो गया है, तो इसके लिए आपको परेशान होनी की जरुरत नहीं है.

आप घर बैठे अपने दुसरे मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से बड़ी ही आसानी से Online FIR Registration कर सकते है.

और उसी FIR कॉपी के बिहाफ़ पर नया सिम कार्ड प्राप्त कर सकते है या फिर मिल जाये तो अपना फ़ोन भी प्राप्त कर सकते है, या फ़ोन का इंसोरेंस क्लेम कर सकते है.

इस प्रकार से आप घर बैठे Bihar Police Online FIR कर सकते है, और अपना समय बचा सकते है.

यदि आपको बिहार पुलिस से संबंधित अन्य आर्टिकल पढ़ना है तो हमारी वेबसाइट पर बहुत से आर्टिकल उपलब्ध है जिनमे से कुछ चुनिंदा आर्टिकल निचे दिया गया है.

FAQ: बिहार पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन और स्टेटस चेक संबंधित सवाल-जवाब

बिहार पुलिस ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

बिहार में घर बैठे ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Bihar Police ERSS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

बिहार पुलिस कंप्लेंट नंबर क्या है?

बिहार पुलिस ऑनलाइन ऍफ़आईआर कंप्लेंट करने के लिए टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 112 है.

Bihar Police FIR Registration के लिए एंड्राइड मोबाइल ऐप कौन सा है?

मोबाइल फ़ोन से ऐप के माध्यम से बिहार में ऑनलाइन ऍफ़आईआर रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको प्ले स्टोर से 112 India ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए Click Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार पुलिस FIR रजिस्ट्रेशन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Police Online FIR Registration करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार पुलिस ऑनलाइन FIR दर्ज करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

14 thoughts on “Bihar Police Online FIR Registration 2024 ऐसे करे बिहार में FIR रजिस्ट्रेशन कैसे करे?”

  1. My brother has been assaulted, we have filed a case against him, he has not got bail from the District Court, he has gone to Patna High Court in appeal. And he threatens to manage me. Handle the case otherwise we will be beaten this time. We are elder brothers, government employees, he also threatens to implicate us in a false case! Please let us know so that my sanha can be registered online.

    Reply
  2. Wo mujhe photo se Black mell kar rha hai bar bar usne jabardasti meri photo Li ab wo mere photo ko Instagram moj pr dal k badnam kar rha hai bhout preshan hu

    Reply
  3. Mera naaM Deepak Kumar Singh hai mein bihar ka rahane wala hu (Bhojpuri Ara) godha road coporetive colony mujhe Jaan se marne ki dhamki mili hai Kyu ki main ne appna paisa ( Ramavtar singh se maga tha toh usne mujhe Jaan se marne ki dhamki di aur bola ki angar jina hai toh 5 lakh rupya do warna mardunga Maine aapne najdiki thana (Nawada me sikayat ki par unhone mera majak banaya main bahut gareeb hu meri yahi gujarish hai ki aap ( Ramavtar singh se meri raksha kare

    Reply

Leave a Comment