क्या आपने भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और अब 25 हजार रुपये का इंतजार कर रहे है
तो इसे प्राप्त करने के लिए आपको Bihar Inter Scholarship Approved for Payment करना होगा.
अभी आज ही सभी आवेदकों के मोबाइल पर कुछ इस प्रकार का मैसेज आया है, जिसमे लिखा है
“प्रिय आवेदक आपका अकाउंट नंबर आपके बैंक की तरफ से वेरीफाई हो गया है, कृपया MedhaSoft Bihar पोर्टल पर लॉग इन कर Approved for Payment प्रोसेस पूरा कीजिये”
मुख्यमंत्री इंटर पास स्कॉलरशिप Approved for Payment
आर्टिकल | इंटर पास स्कॉलरशिप एप्रूव्ड फॉर पेमेंट |
लाभार्थी | बिहार राज्य के निवासी |
लाभ | 25 हजार रुपये |
वेबसाइट | MedhaSoft.Bih.Nic.in |
हेल्पडेस्क | Chat on WhatsApp |
Bihar Inter Scholarship Approved for Payment कैसे करे?
- मेधा सॉफ्ट बिहार Inter Scholarship 2023 पेज पर जाइए – Click Here
- मेनू में Students > Login for Students पर क्लिक कीजिये.
- यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर Login पर क्लिक कीजिये.
- निचे स्क्रॉल कर Approve For Payment पर क्लिक कीजिये.
- अंत में Approved कर और रौल नंबर डालकर Submit पर क्लिक कीजिये.
इतना करते ही Bihar Board Inter Scholarship Approved for Payment प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा और आपके सामने Successful का मैसेज दिखने लगेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर बिहार स्कालरशिप एप्रूव्ड फॉर पेमेंट करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
इंटर स्कॉलरशिप 2023 Approved for Payment कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके मेधासॉफ्ट बिहार की वेबसाइट के इंटर स्कॉलरशिप 2023 वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन Students पर क्लिक करना है. ठीक उसके निचे कुछ और मेनू खुलेगा जिसमे आपको Login for Students पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपके सामने Student Login का पेज खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है. उसके बाद Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 लॉग इन करते ही आपके सामने स्टूडेंट की सभी जानकरी खुल कर आ जाएगी, आपको सबसे निचे स्क्रॉल करना है और Approved for Payment पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपके सामने Approved For Payment का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना जिला सेलेक्ट कर माता का नाम डालना है.
उसके बाद आपको अपना 12वीं रौल नंबर डालकर Status में Approve करना है और बॉक्स पर टिक कर Submit कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 सबमिट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा. जैसा निचे फोटो में है. यहाँ पर लिखा होगा Submitted Successfully.
इसका मतलब है की आपने बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए Approved for Payment कर दिया है. जल्दी ही आपके बैंक अकाउंट में छात्रवृति की 25 रुपये की राशी आ जाएगी.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से इंटर पास स्कॉलरशिप योजना में एप्रूव्ड फॉर पेमेंट क्लियर कर सकते है और पैसा जल्दी पा सकते है.
Also Read : Bihar Board 12th Scholarship Status Check
FAQ: Bihar Board Inter Pass Scholarship Approved for Payment Related Question-Answer
Approved for Payment Link Medhasoft.Bih.in क्या है?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में एक नया अपडेट आया है जिसके तहत सभी आवेदक को इस योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए Approved for Payment करना होगा.
Inter Scholarship Approved for Payment in Bihar
Yes ! You have to visit MedhaSoft.Bih.Nic.in and Login on Inter Scholarship 2023 Page & Approve.
यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाटऐप पर जरुर शेयर करे.
कोई भी सवाल या सुझाव है आपका तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये, हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Wah सर Nice Content मजा आ
Thank You Prince Jee.