PAN (Permanent Account Number) एक प्रकार का Code होता है, जो की एक प्रकार से पहचान है उन लोगो का जो भारत सरकार को टैक्स देते है. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की PAN कार्ड क्या है PAN कार्ड कैसे बनवाये?

इसी PAN (Permanent Account Number) के साथ कोई भी व्यक्ति सरकार को TAX देता है, और इस number के माध्यम से ही पता चलता है की किस व्यक्ति ने कब और कितना TAX सरकार को दिया है.
PAN (Permanent Account Number) 10 अंको का होता है, जिसमे अंग्रेजी के अक्षर और गणित के अक्षर दोनों नंबर सामिल होते है, और इन्ही दोनों को मिला कर एक यूनिक PAN तैयार होता है.
यह नंबर अल्फा नुमेरिक होता है जैसे ABCDE00112. इस PAN CARD को Income Tax Department के द्वारा जरी किया जाता है.
Also Read : Difference Between Domain Name and Web Hosting
PAN Card कब और किन चीजों के के लिये आवश्यक है?
PAN Card की आवश्यकता निम्नलिखित कार्यो के लिए पड़ती है.
- जब आप अपने बैंक में बड़े Transaction या किसी ड्राफ्ट के लिए जाते है.
- जब आप अपने बैंक में 50,000 या उससे अधिक जमा या निकलना चाहते है.
- जब आप अपने किसी अचल संपति या वास्तु को बेचना चाहते है.
- जब आप कोई गाड़ी खरीदते है.
- जब आप अपना Demat Account अर्थात शेयर बाजार पर निवेश करने के लिए account खोलना चाहते है.
- यदि आप चाहे तो PAN को अपने ID Proof के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.
Also Read : Create Fake Receipt or Bill for Hotel,ATM,RestaurantEtc.
पैन कार्ड के लाभ
- बिना PAN के सरकार आपसे ज्यादा TAX ले सकती है, यदि आपके पास PAN number है तो आपको TAX के बदले TDS (tax deducted at source) देना पड़ता है जो बाद में TAX Return File करने पर कुछ वापस हो जाता है.
- PAN Card में आपका Photo, Signature, DOB, और Name होता है , इसलिए इसे आप ID Proof के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है.
- यदि आपका PAN गुम हो जाए, तो आप उसकी एक Copy भी प्राप्त कर सकते है.
PAN कार्ड कैसे बनवाये?
PAN कार्ड बनवाने के लिए आप NSDL या UTI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अप्लाई फॉर PAN पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है.
इन दोनों वेबसाइट के जरिये आप पैन कार्ड बनवा सकते है, आवेदन करने के बाद आपके घर पैन कार्ड पोस्ट के द्वारा 10-20 दिनों में आ जाता है.
लेकिन यदि आप अपना फ्री में पैन कार्ड 10 मिनट में बनवाना चाहते है तो उसके लिए आपको Income Tax Departmen India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदान करना होगा.
इसके लिए मैंने एक आर्टिकल लिखा है और बताया है की फ्री में 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाये. वो भी घर बैठे.
Read : फ्री में पैन कार्ड 10 मिनट में कैसे बनवाये
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ की यह जानकारी ” PAN कार्ड क्या है PAN कार्ड कैसे बनवाये? ” आपको बेहद पसंद आई होगी.
यदि ये आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे Whatsapp और Facebook पर उनके साथ शेयर जरू करे.
आपका कीमती समय निकल कर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Apply ke step by step bataiye
Ambuj Jee maine ek arur artical likha hai jisme maine bataya hai ki kaise aap free me apna pan card banwa sakte hai Read The Article – http://nirajforhelp.com/free-10-minute-me-pan-card-kaise-banaye/
thank you for writing about PAN Card.