दोस्तों मुख्यमंत्री 10th Pass प्रोत्साहन योजना में एक Update आया है जिसके तहत इसका लाभ लेने के लिए आवेदक को अपना Upload Income Certificate या आय प्रमाण पत्र अपलोड करना है.
तभी आप इस योजना के तहत 10 हजार या फिर 8 हजार का लाभ ले पाएंगे.
- 10th Pass मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
- 10th Pass प्रोत्साहन राशी कब तक मिलेगी ?
- [Proof] आ गया 10th पास प्रोत्साहन राशी 10 हजार Account में
- 10th Pass प्रोत्साहन योजना Payment Status Check
साथ ही मैंने ये भी बताया था की इसके लिए आपको कौन कौन से कागजात के डिटेल्स देने होंगे.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
- Upload Income Certificate: Mukhyamantri Protsahan Yojana Bihar
- Sample – Upload Income Certificate, Clear Photo Upload करने के लिए
- Income Certificate को Jpg से Pdf में कैसे Convert करे?
- बिहार 10th Pass योजना Income Certificate संबधित सवाल जवाब
- Q1. 10th Pass योजना के लिए Income Certificate कितने दिन पुराना होना चाहिए?
- Q2.10th Pass योजना के लिए Income कितने रुपये प्रतिवर्ष का होना चाहिए?
- Q3. 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए Income Certificate jpg में अपलोड करना है या pdf में?
- Q4. 10th Pass योजना के लिए आय प्रमाणपत्र पिताजी का लगेगा या Student का?
- Q5. क्या तत्काल आय प्रमाण पत्र से काम हो जायेगा?
- Q6. Income Certificate नहीं है तो क्या करू?
- हमारा उत्साह बढ़ाये, ऐसे ही Useful Article आप तक पहुचाने के लिए.
- अच्छा लगा ! तो Please शेयर कीजिये
- Related
Upload Income Certificate: Mukhyamantri Protsahan Yojana Bihar
यह नया अपडेट Upload Income Certificate का उस समय नहीं आया था. अभी फ़िलहाल ही ये Update आया है जिसके तहत आपको अपने Income Certficate / आय प्रमाण-पत्र को स्कैन करके अपलोड करना है.
- Income Certificate 6 महीने के भीतर बना होना चाहिए.
- Income Certificate में कुल आय 1.5 लाख से कम होना चाहिए.
- Scan Income Certificate का फाइल Pdf में होना चाहिए.
- Scan Income Certificate का Size 400kb से कम होना चाहिए.
यदि आपको पता नहीं है की कैसे आप अपने मोबाइल से अपने Income Certificate का फोटो खीच कर उसे 400kb से कम का pdf बना कर अपलोड करेंगे. तो ये Article आपके लिए ही है.
इस आर्टिकल में मैंने बताया है की आप बिना साइबर गए खुद के मोबाइल से Income Certificate का फोटो खीच कर उसे pdf में 400kb से कम में Convert करके कैसे Upload करंगे.
Sample – Upload Income Certificate, Clear Photo Upload करने के लिए
सबसे पहले आपको अपने Income certificate का साफ़ और सीधा फोटो खीचना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है
उसके बाद आपको इसे अपने किसी दोस्त के पास Whatsapp पर भेजना है, और अपने फ़ोन से उस फोटो को Delete कर देना है
उसके बाद आपको अपने दोस्त से कहना है की Image को डाउनलोड करके फिर से आपको वापस Send करे.
जब आपका दोस्त आपके Income Certificate को आपके पास Whatsapp पर वापस भेजेगा तो इसका साइज़ बहुत ही कम kb में हो जायेगा. लेकिन फोटो की Quality बिलकुल वैसे ही रहेगी.
हाँ फोटो की Quality थोड़ी सी डाउन होगी लेकिन फिरभी काम चल जायेगा. लेकिन आपको वापस आये फोटो को Zoom करके देख लेना है की आपका नाम और अन्य Details सही से दिख रहा है की नहीं.
यदि साफ़ नहीं दिख रहा है तो आपको फिर से और साफ़ फोटो खीच कर भेजना है. अगर आपका नाम और अन्य Details सही से दिख रहा है तो आगे के Process को फॉलो कीजिये.
Income Certificate को Jpg से Pdf में कैसे Convert करे?
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Google Chrom Browser खोलना है और उसके Search बार में Type करना है. Jpg2pdf और सर्च करना है.
Search रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले लिंक Jpg2pdf.com पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
Direct Link : Jpg2pdf.com का Click Here.
अब आपके सामने Jpg2pdf.com वेबसाइट खुल जायेगा, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
आगे आपको Upload पर Click करना है और आपके दोस्त द्वारा भेजे गए आपके Income Certificate के फोटो को Gallery या File Manager में जा कर Select करना है और Upload करना है. जैसा ऊपर फोटो में दिखाया गया है.
Upload करते ही आपका Photo बस कुछ ही सेकेण्ड में pdf में Convert हो जायेगा, और ऑटोमेटिक Download होना सुरु हो जायेगा.
Download होने के बाद ये आपको आपके Browser के Download Option में दिखने लगेगा. और ये बेहद ही कम kb में होगा मेरा मतलब है 400kb से कम में.
बस आगे आपको E-kalyan की वेबसाइट पर जा कर मुख्यमंत्री 10th Pass योजना पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि या कुल प्राप्तांक के साथ Login करना है.
अब आपको Update Bank Details पर Click करके अपना Details भरना है और Save करना है.
आगे आपको Upload Income Certificate Section में जा कर अपना Income Certificate / आय प्रमाण-पत्र Upload कर देना है.
जैसा मैंने आपको अपने पिछले Article मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? में बताया था.
पिछले आर्टिकल का Direct Link : Click Here
बिहार 10th Pass योजना Income Certificate संबधित सवाल जवाब
Q1. 10th Pass योजना के लिए Income Certificate कितने दिन पुराना होना चाहिए?
Ans: इस योजना का लाभ लेन के लिए आपका Income Certificate (आय प्रमाणपत्र) 6 महीने से जायद पुराना नहीं होना चाहिए.
Q2.10th Pass योजना के लिए Income कितने रुपये प्रतिवर्ष का होना चाहिए?
Ans: 10th Pass प्रोतसाहन योजना का पैसा पाने के लिए आपको 1.5 लाख से निचे का आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा. मेरे हिसाब से आपको 95 हजार का बनवा लेना चाहिय.
Q3. 10th Pass प्रोत्साहन योजना के लिए Income Certificate jpg में अपलोड करना है या pdf में?
Ans: इसके लिए आपको अपना आय प्रमाणपत्र pdf में अपलोड करना होगा. इसके लिए आप google में search कर सकते है jpg2pdf और jpg या फोटो को pdf में बदल सकते है.
Q4. 10th Pass योजना के लिए आय प्रमाणपत्र पिताजी का लगेगा या Student का?
Ans: यदि सचमुच आप इस योजना का पैसा प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपना खुद का यानि स्टूडेंट का आय प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा. आप चाहे तो पिताजी का भी लगा सकते है.
Q5. क्या तत्काल आय प्रमाण पत्र से काम हो जायेगा?
Ans: जी बिलकुल यदि आपके पास तत्काल आय प्रमाणपत्र है तो आपका काम जरुर हो जायेगा.
Q6. Income Certificate नहीं है तो क्या करू?
Ans: आप अपने नजदीकी Block में जा कर अपना Income Certificate बनवा सकते है, जल्दी के लिए आपको तत्काल आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना चाहिए.
अब आपकी बारी है, Share करने की!
आशा करता हूँ की यह Article “मुख्यमंत्री 10th Pass प्रोत्साहन योजना Upload Income Certificate” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे. ताकि वे भी इसे जान पाए.
हमारा उत्साह बढ़ाये, ऐसे ही Useful Article आप तक पहुचाने के लिए.
निचे 5 Star की Rating है इसमें आप अपना Rating जरुर दे ताकि हमें पता चल पाए की हमारा ये Article आपके लिए कितना Usefull रहा. और हमें ऐसे ही आर्टिकल लिखे और आपको बताने का Motiation मिलता रहे.
आपका कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका बहुत ही ज्यादा शुभ हो.
Income certificate students ka lagega ya father’s ka
Students & Fathers Dono ka lag sakta hai. Koi Dikkat nahi hoga. OK Thank You.
Abhi tak matric ka scholarship nahi aaya hai 51049-00141-19 kab aayega
Rakesh Jee dhire dhire sabhi students ka paisa aa rha hai aap nischint rahiye aapka paisa bhi aa jayega. OK Thank You.
Ready for payment likh rha h kn tk aayega sir
Feb 2021 tak Confirm aa jayega yadi aapke dwara diya gaya aawedan thik hoga aur sabhi document sahi honge.
Sir mere Paisa abhi tak nahi aaya hai or mere payment lock ko bataya ja raha hai 5month ho gayi hai ab kya kare sir
Aap please wait kijiye aapka paisa jarur aa jayega
Sir ji aavi tak nahi mila hai
1st aaye hai
aap ek bar apna document check kijiye jarur koi n koi dikkat ha isliye apka paisa nahi aaya hai.