Update e Shram Card Online 2022 | E Shram Card Correction Online | ई श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करे?

यदि आपने भी ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन किया है और श्रमिक कार्ड बनवाया है, लेकिन फॉर्म भरते समय कुछ जानकारी आपने गलत डाल दिया है

तो यह आर्टिकल Update e Shram Card Online आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Update e Shram Card Online ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे

इस आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे?

e Shram Card Correction Online

आर्टिकलई श्रम कार्ड में सुधार
लाभार्थीसभी मजदुर एवं श्रमिक
पब्लिश/अपडेट06 जनवरी
वेबसाइटwww.eshram.gov.in
हेल्पलाइन011-23389928
E

ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे? Quick Process

  • Step 1 ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – E Shram Portal
  • Step 2 Already Registered? UPDATE बटन पर क्लिक कीजिये.
  • Step 3 मोबाइल और आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
  • Step 4 UPDATE बटन पर क्लिक करके Edit/सुधार कीजिये.
  • Step 5 अंत में सबकुछ सही होने पर फाइनल Submit कीजिये.

इस प्रकार से ई श्रम कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने की प्रक्रिया सफलता पूर्वक कंप्लीट हो जाएगी और आपके श्रम कार्ड में सुधार हो जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो करके ई श्रम कार्ड अपडेट करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Update e Shram Card Online? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की की वेबसाइट ई श्रम पोर्टल पर जाना है.

स्टेप 2 आगे आपको Already Registered? UPDATE बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फ्तोतो में है.

Already Registered on e Shram Portal UPDATE Now

स्टेप 3 अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.

E Shram Card Download PDF in Hindi & Correction Online

स्टेप 4 पुनः आपको आधार नंबर डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद पुनः आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको इसे भी वेरीफाई करना है.

Verify Aadhar Number via OTP for E Shram Registration Online & E Shram Card Download & Update

स्टेप 5 दोनों OTP वेरीफाई करते ही आप ई श्रम पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे और आपका डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा UPDATE PROFILE और Download UAN Card. आपको UPDATE PROFILE बटन पर क्लिक करना है.

E Shram Card Online Correction

स्टेप 6 अब आपने फॉर्म भरते समय जो-जो जानकारी भरी थी वो सभी आपके सामने खुल कर आ जाएगी. आपको जिस जानकारी में सुधार करना है, उसके सामने EDIT बटन पर क्लिक करके आपको जानकारी सही करेक UPDATE करे देना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से ई श्रम कार्ड में कोई भी सुधार कर सकते है अपनी गलती को सही कर सकते है.

नोट 1 यदि अभी भी आपसे ई श्रम कार्ड में सुधार नहीं हो पा रहा है तो आप मुझे मेरे WhatsApp नंबर (+91 7250224070) पर अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिख कर भेजिए. मैं आपकी मदद करूँगा.

E Shram Card Name Correction कैसे करे?

जैसा की आप जानते है की ई श्रमिक कार्ड बनवाते समय आपका नाम, जन्म तिथि और फोटो ये सभी बेसिक जानकारी आधार के डाटाबेस से खुद ही लोड हो कर आ जाती है, इसमें आपको कुछ बदलना नहीं होता है.

लेकिन फिर भी यदि आप इसमें बदलाव करना चाहते है तो आपको आपने आधार कार्ड पर भी वैसा ही नाम करना होगा जैसा आपके ई श्रमिक कार्ड पर होगा.

बाकी आप ई श्रम कार्ड में नाम सुधार करने के लिए ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम जरुर हो जायेगा.

E Shram Card Update Profile in 2022

यदि आप ई श्रम कार्ड बनवाते समय दूसरा कोई काम करते थे लिकेन अभी आपने अपना काम बदल दिया है और अब दूसरा काम कर रहे है

तो आपको ई श्रमिक कार्ड में भी अपना काम बदल लेना चाहिए, इसके लिए आपको ई श्रम कार्ड प्रोफाइल अपडेट करना होगा.

ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके भी आप मात्र 2-5 मिनट में अपना E Shram Card Profile Update कर सकते है.

E Shram Card में Father Name & Address Correction कैसे करे?

यदि आपके ई श्रम कार्ड में पिताजी का नाम या एड्रेस गलत दिखा रहा है तो इसे भी आप घर बैठे ही सुधार सकते है.

इसके लिए आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर साथ में OTP वेरीफाई करके E Shram Portal पर लॉग इन हो जाना है.

आगे आपको UPDATE PROFILE पर क्लिक करके उसके बाद Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Address वाले सेक्शन में जा कर पिताजी का नाम और पूरा एड्रेस सही-सही भर कर Save कर देना है.

इतना करते है आपके ई श्रम कार्ड में आपके पिताजी का नाम या एड्रेस दोनों में से आप जिसमे चाहे उसमे सुधार हो जायेगा.

ई श्रम कार्ड संबंधति अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.com E Shram Card स्टेटस चेक कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.com E Shram Card Download कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.com CSC से ई श्रम कार्ड पंजीकरण कैसे करे?

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “E Shram Card Correction Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ई श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करे? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: E Shram Card Correction Online, UAN Shramik Card Correction Kaise Kare, E Shram Card Correction Hindi, ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करे?श्रमिक कार्ड में नाम और फोटो कैसे बदले? इत्यादि.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Update e Shram Card Online से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

28 thoughts on “Update e Shram Card Online 2022 | E Shram Card Correction Online | ई श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करे?”

  1. Sir m karya ki jagah pe wardy boy likh diya sar ab vah nikalwa bhi liya phone se hi banvaya tha sar Abu kaise Sahi hoga

    Reply

Leave a Comment