आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करे | Update / Change Address In Aadhar Card Hindi

क्या आप आधार कार्ड में एड्रेस सुधार करना चाहते है, तो आगे पूरा आर्टिकल पढिये इसमें मैंने बताया है की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस सुधार सकते है.

आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करे  Update  Change Address In Aadhar Card Hindi
Update or Change Address in Aadhar Card.

यदि आधार कार्ड बनवाते वक्त आपका एड्रेस गलत हो गया है तो अब आप इसे ऑनलाइन Update Aadhaar की सर्विस के जरिये सुधार सकते है.

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए डाक्यूमेंट की सूचि

यदि आप ये सोच रहे है की आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा तो निचे मैं उन सभी डॉक्यूमेंट के नाम का लिस्ट दे दे रहा हूँ. यदि आपके पास इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट है तो आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस सुधार चुटकियों में कर सकते है.

  1. पासपोर्ट
  2. बैंक पासबुक
  3. राशन कार्ड
  4. वोटर आईडी कार्ड
  5. ड्राइवरी लाइसेंस
  6. बिजली बिल (तिन महीने से कम पुराना)
  7. पानी बिल (तिन महीने से कम पुराना)
  8. टेलीफ़ोन बिल (तिन महीने से कम पुराना)
  9. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तिन महीने से कम पुराना)
  10. गैस कनेक्शन बिल (तिन महीने से कम पुराना)
  11. प्रोपर्टी टैक्स रशीद (एक साल से कम पुराना)
  12. जीवन विमा पालिसी
  13. नरेगा जॉब कार्ड
  14. आर्म्स लाइसेंस
  15. पेंशन कार्ड
  16. किसान पासबुक
  17. CGHS/ ECHS कार्ड
  18. वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
  19. आयकर निर्धारण आदेश
  20. स्कूल पहचान पत्र

ऊपर जो भी लिस्ट दिया गया है वो सभी आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI से लिया गया है. अन्य 25 डॉक्यूमेंट की सूचि देखने के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते है.

आधार कार्ड में ऑनलाइन पता सुधार कैसे करे | Quick Process

स्टेप #1 : सबसे पहले आप आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.

स्टेप #2 : आगे अपडेट आधार सेक्शन में Update Your Address Online पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #3 : अब Proceed To Update Address बटन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #4 : आगे अपना आधार नंबर डालकर OTP के जरिये Login कीजिये.

स्टेप #5 : अब Update Address via Address Proff बटन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #6 : आगे अपना एड्रेस चेंज कीजिये और डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दीजिये. आपका काम हो जायेगा.

आधार कार्ड में ऑनलाइन पता सुधार कैसे करे | Step by Step Process

स्टेप #1 : सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है UIDAI और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.

seach UIDAI in google hindi

स्टेप #2 : क्लिक करते ही आपके सामने आधार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.

स्टेप #3 : अब आपको निचे स्क्रॉल करना है, और Update Aadhar सेक्शन में Update Your Address Online पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट एड्रेस ऑनलाइन ऑप्शन

स्टेप #4 : आगे जो पेज खुलेगा इसमें आपको Proceed To Update Address बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Proceed To Update Address बटन on UIDAI webiste

स्टेप #5 : आगे आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है और कैप्चा भर के निचे दिए गए Send बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter Your Aadhar Number, Captcha and click on Send

स्टेप #6 : अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक OTP आएगा जिसे आपको Enter OTP के निचे खली बॉक्स में भरना है और Login पर क्लिक करना है.

Enter OTP and click on Login

स्टेप #7 : लॉग इन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा यहाँ पर आपको सबसे ऊपर वाले ऑप्शन Update Address via Address Proff पर क्लिक करना है.

Update Address via Address Proff in aadhar card

स्टेप #8 : अब आपके सामने आपका फ़िलहाल जो एड्रेस आपके आधार कार्ड पर है वो खुल कर आ जायेगा. आपको निचे स्क्रॉल करना है और अपना नया एड्रेस भरना है. और Next/Submit बटन पर क्लिक करना है.

See Your Current Address in aadhar card

स्टेप #9 : आगे आपको अपना एड्रेस प्रूफ के तौर पर एक कोई डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है और उसका फोटो अपलोड करना है, जैसा मेरे पास पासपोर्ट है तो मैं पासपोर्ट सेलेक्ट और अपलोड कर रहा हूँ.

Select and Upload Address Proff Document for changing address in aadhar card

स्टेप #10 : डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. सबमिट करते ही आपके स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का मैसेज आएगा “Your Update Request is Completed Successfully” और आपको एक URN (Update Request Number) मिल जाएगा.

URN (Update Request Number) for changing address in aadhar

ठीक इसके निचे के Download PDF का बटन होगा उसपर क्लिक करके PDF डाउनलोड कर लेना है और इसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

Recipt for Update or Change Address In Aadhar Card

URN नंबर की सहायता से आप कुछ दिन बाद अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे.

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे इसके ऊपर मैंने एक आर्टिकल पहले ही लिख रखा है तो यदि आपको यह जानना है की घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे तो आप उस आर्टिकल को जरुर पढिये.

Link : मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड में एड्रेस सुधार करने से सम्बंधित सवाल-जवाब

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करे | Update / Change Address In Aadhar Card Hindi” आपको बेहद पसंद आया होगा.

यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के कम आ सकता है तो कृपया इसे उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकल कर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

14 thoughts on “आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करे | Update / Change Address In Aadhar Card Hindi”

  1. We can consider my daughter Aadhar info for verifier;

    As I disclosed above for updating of Mobile and Aadhar address.

    Regards

    Reply
  2. In my family Me Wife and three kids whose Aadhar No. As below

    Surya Prabhakar. Singh

    UID

    646705450459

    Wife

    Sushma Devi

    UID

    511275227655

    Daughter 1

    Lalima Singh

    UID

    921783939440

    Vaishnavi Singh

    UID

    873125205382

    Son

    Alok Shekhar

    UID

    569751569109

    Mobile No.

    9128313754

    Add.

    C/O
    Shri Nitya Nand Singh
    Near Primary School
    Belwa Ganj, Bengali Tola. L. Sarai. Darbhanga. Bihar

    PIN 846001

    I would like to keep same adress and mobile No. .for all.

    I upfated Vaishnvi Singh Address and
    Mobile.

    Could u update above
    As accordingly.

    Vaishnvi UID for mobile

    Number and Address.

    Reply
  3. Mera Aadhar No. 6467 0545 0454 it is already linked with Pnb.

    My APL card applied through agency.Can I use wife PAN Card .

    I am using Chaudhary Gas provided by Indian Oil

    It has been updated for new add.

    My mobile no. 9128313754
    7366875248

    Add.

    Surya Prabhakar Singh.
    C/o N.N.Singh
    Near Primary School Belwaganj. BengaliTola.

    Reply

Leave a Comment