ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए एक खुशखबरी है भारत सरकार ने सभी श्रमिक भाइयों को 3 हजार रुपये पेंशन प्रति महिना देने के लिए एक योजना सुरु की है
इस योजना का नाम है, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना. इसका लाभ लेने के लिए आपको PMSYM Online Registration करना होगा.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से पीएमएसवाईएम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? एवं ई श्रम कार्ड के जरिये 3 हजार रुपये की पेंशन राशी कैसे प्राप्त करे?
PMSYM Yojana Online Registration & Apply
आर्टिकल | प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | सभी श्रमिक भाई-बहन |
उदेश्य | 3000 रुपये पेंशन प्रतिमाहिना |
वेबसाइट | eShram.gov.in & Maandhan.in |
हेल्पलाइन | 14434 & 18002676888 |
PMSYM Online Registration & Apply कैसे करे? Quick Process
Step 1 E Shram पोर्टल पर जाइए और Register on Maandhan.in पर क्लिक कीजिये – Click Here
Step 2 Click Here to Apply Now बटन पर क्लिक Self Enrollment ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये.
Step 3 मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिय और Proceed बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 4 डैशबोर्ड पर Enrollment>Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana फॉर्म भरिये.
Step 5 अंत में अकाउंट डिटेल्स और नॉमिनी डिटेल्स भर कर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दीजिये.
इस प्रकार से PMSYM Online Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जायेगा.
आवेदन कंप्लीट होने के बाद आपको एक कार्ड भी देखने को मिल जायेगा. जिसपर आपका नाम और PMSYM अकाउंट नंबर इत्यादि लिखा होगा. जैसा निचे फोटो में है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन अप्लाई करने में आपको परेशानी हो रहा है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
PM Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility/योग्यता
- आवेदक असंगठित श्रमिक हो.
- आवेदक के पास ई-श्रम कार्ड हो.
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो.
- आवेदक इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करता हो.
- आवेदक की माशिक आय/बचत 15 हजार तक हो.
- आवेदक के पास पहले से EPFO और ESIC अकाउंट न हो.
PMSYM Yojana Age Chart & Contribution Charge
PMSYM योजना में आयु के हिसाब से क़िस्त का भुगतान किया जाता है. निचे दिए गए चार्ट में आप अपनी आयु के हिसाब से देख सकते है की आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए कितने रुपये की किश्त जमा करनी होगी.
प्रवेश आयु | आवेदक द्वारा मासिक किश्त (रुपये में) | केन्द्र सरकार द्वारा मासिक किश्त (रुपये में) | कुल जमा मासिक किश्त (रुपये में) |
18 | 55 | 55 | 110 |
19 | 58 | 58 | 116 |
20 | 61 | 61 | 122 |
21 | 64 | 64 | 128 |
22 | 68 | 68 | 136 |
23 | 72 | 72 | 144 |
24 | 76 | 76 | 152 |
25 | 80 | 80 | 160 |
26 | 85 | 85 | 170 |
27 | 90 | 90 | 180 |
28 | 95 | 95 | 190 |
29 | 100 | 100 | 200 |
30 | 105 | 105 | 210 |
31 | 110 | 110 | 220 |
32 | 120 | 120 | 240 |
33 | 130 | 130 | 260 |
34 | 140 | 140 | 280 |
35 | 150 | 150 | 300 |
36 | 160 | 160 | 320 |
37 | 170 | 170 | 340 |
38 | 180 | 180 | 360 |
39 | 190 | 190 | 380 |
40 | 200 | 200 | 400 |
आवेदक अपनी आयु के अनुसार जितनी किश्त किश्त जमा करता है सरकार भी उतनी ही किश्त प्रतिमाहिना जमा करती है और जब आवेदक की आयु 60 वर्ष हो जाती है तब उसे पेंशन के रूप में 3 हजार रूपया प्रतिमाह मिलने लगता है.
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन हेतु डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ई-श्रम कार्ड
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आवेदन कैसे करे? Step by Step मिलेगा 3 हजार रूपया पेंशन प्रतिमाहिना
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके E Shram पोर्टल पर जाना है और Register on Maandhan.in पर क्लिक करना है या डायरेक्ट Maandhan.in की वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 आगे आपको निचे स्क्रॉल करना है और Click Here to Apply Now बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा Self Enrollment और CSC VLE का आपको सेल्फ एनरोलमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा भरना है और OTP वेरीफाई करके Proceed बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आप Maandhan.in की वेबसाइट पर लॉग इन हो जायेंगे और आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा.
आपको ऊपर बने मेनू में Enrollment पर क्लिक करना है और पुनः Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 अब आपके सामने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, एड्रेस इत्यादि सही-सही भरना है.
पुनः आपको अपना पेशा सेलेक्ट करना है की आप कौन सा काम करते है उसके बाद E Shram UAN भरकर बॉक्स में टिक करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 सबमिट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ आपको सभी जानकारी वेरीफाई करने के लिए OTP के जरिये अपने आधार का वेरिफिकेशन करना है. इसके लिए आपको OTP पर टिक करके Verify Using Bio Authentication बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 7 ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा. यहाँ आपको अकाउंट डिटेल्स और नॉमिनी डिटेल्स बिलकुल सही-सही भरना है और निचे स्क्रॉल करना करना है.
स्टेप 8 पुनः आपको यह सेलेक्ट करना है की आप अपनी क़िस्त कितने दिन पर जमा करना चाहते है. मेरे हिसाब से आपको प्रतिमाहिना वला ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहिए. उसके बाद आपको बॉक्स में टिक करके Submit & Proceed बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 9 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का स्क्रीन खुल कर आएगा. यहाँ पर आपको Print Mandate Form पर क्लिक करके इसको डाउनलोड करके प्रिंट करना है और साइन करके इसका फोटो खीच कर अपलोड करना है.
पुनः आपको नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माद्यम से आपको पहले माह की क़िस्त को ऑनलाइन जमा करना है. उसके बाद आगे बढ़ना है.
स्टेप 10 अंत में आपके सामने Download PMSYM Card का एक ऑप्शन आयेगा जिस पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से अपना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर पाएंगे. जैसा निचे फोटो में है.
इस पारकर से आप बड़ी ही आसानी से PMSYM योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ ले सकते है.
PMSYM Yojana Login Kaise Kare?
- PMSYM Login करने के लिए आपको श्रम एव रोज़गार मंत्रालय एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट Maandhan.in पर जाना है.
- Click Here to Apply Now बटन पर क्लिक करना है
- मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना है
- इतना करते ही आप PMSYM योजन की पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे.
लॉग इन होने के बाद आप PMSYM योजना कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, आपने अभी तक कितनी क़िस्त जमा की है यह चेक कर पाएंगे और पासबुक प्रिंट कर पाएंगे.
प्रधानमंत्री की अन्य योजनाओं से संबंधित आर्टिकल
FAQ : PMSYM Yojana Registration & Apply Online सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1 PMSYM – प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजन क्या है?
Ans: प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक एवं मजदुर भाईओं के लिए पेंशन योजना है. जिसके तहत सरकार 3 हजार रुपये की पेंशन राशी प्रति महिना श्रमिको को देती है.
Q2 PMSYM योजन Toll Free Number क्या है?
Ans: प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना से सम्बंधित शिकायत या पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 18002676888 है.
Q3 PMSYM का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: PMSYM का फुलफॉर्म है Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan एवं PMSYM एक योजना है जो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है.
Q4 PM Shram Yogi Mandhan Yojana Lunch Date क्या है?
Ans: हालाँकि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में लंच की गई थी. लेकिन उस समय इसका कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिला.
लेकिन 4 नवम्बर 2021 को जब यह योजना ई श्रम पोर्टल पर लंच की गई तब से इसकी चर्चा सभी ओर हो रही है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PMSYM Online Registration & Apply” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आवेदन करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: PMSYM Online Registration, PM Shram Yogi Mandhan Yojana Lunch Date, PMSYM Login Kaise Kare, PMSYM Yojana Toll Free Number, PMSYM Yojana Online Application Form Apply, PMSYM Yojana Age Chart, PMSYM Full Form, प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना आवेदन कैसे करे? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.